रविवार, 13 जुलाई 2008

मतदाता सूची की जांच हेतु नोडल अधिकारी और सुपर वाइजिंग अधिकारी नियुक्त

मतदाता सूची की जांच हेतु नोडल अधिकारी और सुपर वाइजिंग अधिकारी नियुक्त

 

मुरैना 11 जुलाई 08/ जिले में फोटो निर्वाचन मतदाता सूची के संशोधन का कार्य दिनांक 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जा रहा है । फोटो मतदाता सूची में नाम जोडने, कटवाने एवं संशोधन करवाने हेतु फॉर्म 6,7 एवं 8 में आवेदन मतदान केन्द्रों पर दिये जा सकते हैं । जिले के 1116 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल ऑफीसर्स नियुक्त किये गये है, जो इन प्रारूपों को लेने का कार्य एवं फोटो मतदाता सूची की जांच का कार्य कर रहे हैं । नाम जुडवाने के लिए प्रारूप 6 के साथ दो फोटो दिया जाना अनिवार्य है ।

              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि फोटो निर्वाचन मतदाता सूची की जांच हेतु 10 वी.एल.ओ. पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का निरीक्षण एवं बी.एल.ओ. के कार्य की जांच करेगा । प्रति 10 नोडल अधिकारियों पर एक सुपरवाइजिंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो अपने अधिकार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के बी एल ओ एवं नोडल अधिकारी के कार्य का पर्यवेक्षण करेगा एवं स्वयं भी मतदाता सूची की जांच करेंगा ।

              नोडल अधिकारियों में जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 112 उपयंत्रियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं । सुपरवाइजिंग अधिकारी के रूप में 12 (बारह) श्री एम.डी.नारोलिया, ई ई सिंचाई सबलगढ श्री ओ.पी. गुप्ता, ई ई, पी एच ई मुरैना श्री बी.डी. श्रीवास्तव, ई ई सिंचाई जौरा श्री बी.डी. शर्मा उप संचालक कृषि मुरैना श्री आर.सी. वर्मा ई ई लोक निर्माण विभाग मुरैना श्री एस.के. सुमन ईई गृह निर्माण मण्डल मुरैना श्री प्रमोद कुमार झा, जिला आवकारी अधिकारी मुरैना श्री सी.एम. उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना श्री के.पी. पाण्डेय जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण मुरैना श्री आर.एस. पचौरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मुरैना श्री आर.सी. अमलानी ईई सिंचाई मुरैना और श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मुरैना की नियुक्ति की गई है । सभी सुपरवाइजिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को सूचित करने का कार्य करें । साथ ही नोडल अधिकारी भी अपनी डयूटी के संबंध में संबंधित सुपरवाइजिंग अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करेंगे ।

              सभी नोडल अधिकारियों के सुपरवाईजिंग अधिकारी निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे से टाऊन हॉल मुरैना में रखा गया है, जिसमें सभी को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :