रविवार, 13 जुलाई 2008

1241 हितग्राहियों को मिली आवास की सुविधा

1241 हितग्राहियों को मिली आवास की सुविधा

मुरैना 11 जुलाई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह और प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत मुरैना द्वारा वित्तीय वर्ष 2008-09 में इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 897 नवीन आवास तथा 233 उन्नयन आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं । नवीन इंदिरा आवास योजनान्तर्गत विकास खंड मुरैना में 229, जौरा में 116, पहाडगढ में 94, कैलारस में 100, सबलगढ में 103, पोरसा में 116, तथा अम्बाह में 139 आवास स्वीकृत किये गये हैं । नवीन इंदिरा आवास अन्तर्गत राशि 73.50 लाख ग्राम पंचायतों के हितग्राही मूलक खातों में प्रेषित की गई हैं । उन्नयन इंदिरा आवास योजनान्तर्गत विकासखंड मुरैना में 54, जौरा में 33, पहाडगढ में 34, कैलारस में 24, सबलगढ में 25, पोरसा में 30 तथा अम्बाह में 33 आवास स्वीकृत किये गये हैं । उन्नयन आवास अन्तर्गत राशि 9.871 लाख ग्राम पंचायतों के हितग्राही मूलक खातों में जमा करा दी गई है । योजनान्तर्गत नवीन इंदिरा आवास इकाई लागत राशि रूपये 35000-00 तथा उन्नयन इंदिरा आवास की इकाई लागत राशि रूपये 15000/- के मान से शासन निर्देशानुसार प्रेषित की गई है ।

       इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास (अपना घर) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2008-09 में 444 आवास स्वीकृत किये जाकर 111.00 लाख रूपये ग्राम पंचायत के हितग्राही मूलक खातों में राशि प्रेषित की गई है । योजनान्तर्गत प्रति नवीन आवास की इकाई लागत 25000/- के मान से प्रदाय की गई है । अपना घर योजनान्तर्गत विकास खंड मुरैना में 95, जौरा में 66, पहाडगढ में 61, कैलारस में 63, सबलगढ में 61, पोरसा में 49, तथा अम्बाह में 49 मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं । हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत मुरैना तथा संबंधित जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं :