रविवार, 13 जुलाई 2008

45 फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र लायसेंस स्वीकृत

45 फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र लायसेंस स्वीकृत

 

मुरैना 11 जुलाई 08/ जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने कार्यालय में फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र हस्तांतरण हेतु लम्वित 45 आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर शस्त्र लायसेंस स्वीकृत किये हैं । समस्त आवेदकों से अपेक्षा की गई है कि वे तत्काल जिला कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा में आकर अपना लायसेंस प्राप्त करें ।

       ग्राम धन्नू का पुरा निवासी श्री कमलेश सिंह, चचिहा के श्री दिनेश कुमार दुवे, रामपुर के श्री देवहंस सिंह, तरसमा के श्री रामवीर सिंह तोमर, छोटू पुरा अम्बाह के श्री सुरेश, विण्डवा चम्बल के श्री वृजेश सिंह तोमर, मदावली नगरा के श्री अनिलसिंह, तरसमा के श्री सीताराम सिंह तोमर, अकोले का पुरा के श्री परिपाल सिंह, परदू का पुरा के श्री देशराज सिंह, आमलीपुरा के श्री नत्थीलाल शर्मा, खल्लका पुरा के श्री उदलसिंह जाटव, वड़ापुरा के श्री जीवनसिंह तोमर, शेरपुरा के श्री हरप्रसाद, विजयगढ के श्री गिर्राज शर्मा, शेरपुरा के श्री लालसिंह, सांठो के श्री प्रमोद शुक्ला, बुधारा के श्री इन्द्रपाल, पोरसा के श्री श्याम सुन्दर शर्मा, सबसुख का पुरा के श्री सुदामासिंह तोमर, नदोल का पुरा के श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर, कुअरपुरा के श्री पुत्तूसिंह सखवार, वल्लू का पुरा के श्री जितेन्द्र सिंह तोमर, बडापुरा के श्री मुकेश शर्मा, रतनवसई के श्री जगदीश सिंह तोमर, भजन का पुरा के श्री सुनील शर्मा, जनकपुर के श्री श्यामवीर सिंह तोमर, मिश्रानगर अम्बाह के श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, सेरिया पुरा के श्री विनोद सिंह तोमर, बडफरा के श्री रामकुमार शर्मा, सारसी के श्री सुभाष लाल जाटव,भिडोसा के श्री शिवराजसिंह तोमर, भोलाराम का पुरा के श्री आदिराम, बढफरा के श्री रूपुसूदनसिंह तोमर, रथोल का पुरा के श्री धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, भीमसेन का पुरा के श्री अनिल सिंह तोमर, चांदपुर के श्री राजकिशोर शर्मा, मिश्ररन का पुरा के श्री बनवारी लाल शर्मा, भिडोसा के श्री राधेश्याम शर्मा, दहगांव के श्री विनोद सिंह तोमर और श्री शत्रुहन सिंह परिहार, कसमढा के श्री संजय शर्मा, गोदूपुरा के श्री गोरेलाल कुशवाह, थरा के श्री कुलदीपसिंह तोमर और जडेरूआ का पुरा के श्री घनश्याम तोमर को शस्त्र लायसेंस हस्तांतरण के प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :