शुक्रवार, 2 मई 2008

मुरैना में भारत माता की आरती आज

मुरैना में भारत माता की आरती आज

मुरैना एक मई 08/ स्वराज संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद के समन्वय से 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2 मई को रात्रि 8 बजे झण्डा चौक मुरैना पर भारत माँ की आरती एक अद्भुत मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है । पूर्व विधायक श्री सेवाराम गुप्ता के मुख्यातिथ्य एवं श्री संजय महेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिध्द बहु आयामी कलाकार भारत भक्ति संस्थान मुम्बई के, '' बाबा '' सत्यनारायण मौर्य  द्वारा एक शाम शहीदों के नाम रोटी और कमल की कहानी प्रस्तुत की जायेगी और बन्दे मातरम् गाकर भारत माँ की आरती की जायेगी ।

       जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर के अनुसार 1857 के स्वंतन्त्रता संग्राम में शहीद हुए देश भक्तों के सम्मान में वर्ष भर राष्ट्रवादी संगठनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम देश भर में आयोजित किये जा रहे है । इसी श्रृंखला में बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा देश भर में शहीदों की स्मृति में जिले- जिले में संगीतमय राष्ट्र जागरण के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है । बाबा सत्यानारायण मौर्य विश्वविख्यात कार्टूनिस्ट एवं वीररस के कवि संगीत कला के धनी है और कविता के माध्यम से गाकर वीर शहीदों के चित्र बनाकर आराधना करते है । बाबा ने अपनी कल्पना के माध्यम से वेदों की चित्र मय झाकी बनाई है । इस झाँकी व आरती कार्यक्रमों की धूम देश विदेशों में है । वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैण्ड, स्विरजरलैण्ड आदि सरकारों द्वारा बाबा का सम्मान किया गया है तथा बाबा की कला को पुरस्कृत किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :