शुक्रवार, 23 मई 2008

मतदाताओं की फोटो ग्राफी के लिए विशेष अभियान 25 और 26 को कलेक्टर ने की मतदाताओं से फोटो खिंचवाने की अपील

मतदाताओं की फोटो ग्राफी के लिए विशेष अभियान 25 और 26 को कलेक्टर ने की मतदाताओं से फोटो खिंचवाने की अपील

मुरैना 23 मई 08/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र शत प्रतिशत तैयार करने के निर्देशों के पालन में जिले में फोटो पहचान पत्र एवं फोटो युक्त निर्वाचन नामावली में फोटो रहित मतदाताओं की फोटो उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक डी.पी.एल. एवं मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का शत प्रतिशत कार्य कराने एवं फोटोग्राफ्स प्राप्त करने हेतु 25 एवं 26 मई नियत की गई है । उक्त दिनांकों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. उपस्थित रहेंगे।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आम जनता से अपील की है कि नियत दिनांकों में विशेष अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक फोटो खिचवायें अथवा पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ्स प्रदाय करें । ताकि मतदाता सूची में फोटो रहित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें । विदित हो कि आगामी निर्वाचन में बिना फोटो पहचान पत्र के मतदान नहीं किया जा सकेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :