उप खंड स्तरीय समिति को प्रशिक्षण आज
मुरैना 04 अप्रैल 08/ अनुसूचित जाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 की जानकारी से अवगत कराने के लिए 5 अप्रैल को उप खंड स्तरीय समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है ।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री के.पी. पाण्डेय के अनुसार यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी वन के साथ ही समिति के समस्त सदस्यगण और जिले के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें