शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम खाद्यान्न भण्डारण के लिए '' कोठी '' क्रय करने हेतु साढ़े इक्कीस लाख रूपये मंजूर

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

खाद्यान्न भण्डारण के लिए '' कोठी '' क्रय करने हेतु साढ़े इक्कीस लाख रूपये मंजूर

मुरैना 3 अप्रैल 08/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रायमरी स्कूलों को खाद्यान्न भण्डारण हेतु कोठी (ड्रम) क्रय करने के लिए 21 लाख 55 हजार 200 रूपये की राशि स्वीकृत की गई । स्वीकृत राशि संबंधित शालाओं के स्व सहायता समूह अथवा पालक शिक्षक संघ के बैंक खातों में जमा की जायेगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 1229 शासकीय प्राथमिक शालाओं और 415 शिक्षा गारंटी स्कूल कुल 1644 स्कूलों को 19 लाख 72 हजार 800 रूपये तथा 152 नगरीय प्राथमिक शालाओं को 1 लाख 82 हजार 400 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       ग्रामीण क्षेत्र में पोरसा जनपद की 260 शालाओं को 3 लाख 12 हजार रूपये, अम्बाह की 229 शालाओं को 2 लाख 74 हजार 800 रूपये, मुरैना की 321 शालाओं को 3 लाख 85 हजार 200 रूपये, जौरा की 225 शालाओं को 2 लाख 70 हजार रूपये, कैलारस की 192 शालाओं को 2 लाख 30 हजार 400 रूपये, पहाडगढ़ की 209 शालाओं को 2 लाख 80 हजार 800 रूपये और सबलगढ़ की 208 शालाओं को 2 लाख 49 हजार 600 रूपये की राशि दी गई है ।

       इसी प्रकार नगर पोरसा की 19 शालाओं को 22 हजार 800 रूपये, अम्बाह की 8 शालाओं को 9 हजार 600 रूपये, मुरैना की 50 शालाओं को 60 हजार रूपये, बानमोर की 17 शालाओं को 20 हजार 400 रूपये, जौरा की 14 शालाओं को 16 हजार रूपये, कैलारस की 8 शालाओं को 9 हजार 600 रूपये, सबलगढ़ की 26 शालाओं को 31 हजार 200 रूपये और झुण्डपुरा की 10 शालाओं को 12 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :