मंगलवार, 11 मार्च 2008

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

मुरैना 10मार्च 08/ ग्रामीणों को उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए शासकीय संजय निकुंज सेंथरा पोरसा में गत दिवस उद्यानिकी मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया है । इसमें अध्यक्ष कृषि विकास समिति श्री रामनरेश शर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, अधिकारी  और कृषक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

       सहायक संचालक उद्यानकी श्री जी.पी. पर्ते ने उद्यानिकी योजनाओं कीजानकारी दी तथा कृषि अनुसंधान केन्द्र के बैज्ञानिक श्री के.के.यादव ने सब्जी, मशाले, औषधीय और पुष्पीय खेती और कीट व्याधि नियंत्रण के तरीके बताये । उद्यान अधीक्षक श्री एस.एस.सिकरवार ने आलू की खेती के विषय में बताया तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत ने मिट्टी परीक्षण और उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर किसानों को कृषि अनुदानकी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया ।

       इस अवसर पर आयोजित उद्यानिकी प्रदर्शनी में अच्छे प्रादर्श बाले कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री रामनिवास उपाध्याय ने किया तथा अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति श्री एस.एस. सिकरवार ने आभार व्यक्त किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :