बुधवार, 3 अक्तूबर 2007

मीनू मुताविक भोजन न दिये जाने पर संबंधित शिक्षक के वेतन से राशि बसूली जावेगी

मीनू मुताविक भोजन न दिये जाने पर संबंधित शिक्षक के वेतन से राशि बसूली जावेगी

 

मुरैना 3 अक्टूबर2007 // मध्यान्ह भोजन व रहवासी आश्रमों, छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को मीनू मुताविक भोजन न दिये जाने पर संबंधित शिक्षक के वेतन से राशि की बसूली होगी । ये निर्देश कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस कलेक्टर कक्ष में आयोजित परख कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल व परख के नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि भ्रमण के समय ये भी निरीक्षण करें कि दीवाल आदि पर मीनू लिखा हुआ हो, मीनू के मुताविक ही भोजन दिया जाये, श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैदानी अमला अनुमानित जानकारियां घर बैठे ही संकलित कर देते है उनके विरूध्द भी कडी कार्रवाई की जाये । जानकारी सही व सटीक होना चाहिए, अगर कार्य में लापरवाही कीशिकायत प्राप्त होती है तो कडी कार्रवाई की जायेगी । मीनू अनुसार भोजन नहीं दिये जाने की  शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित शिक्षक का वेतन  रोकने की कार्रवाई की जाये । इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी आदि पर विस्तार से चर्चा की । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुरैना जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को नवीन पोषणआहार व्यवस्था अंतर्गत माह अक्टूबर एवं नवम्बर 07 हेतु आवश्यक राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मातृ सहयोगिनी समिति के अध्यक्ष के खातों में जमा कराई जा चुकी है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :