शुक्रवार, 17 अगस्त 2007

आज होगी 49 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 49 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 16 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 17 अगस्त को भी फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओ से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ.को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । 17 अगस्त को जिन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :-

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्र.-3 के मतदान केन्द्र क्रमांक 3/1 शा.प्रा. वि.बरोठा, 3/2 प्रा. शा.भवन निवाड़ी, 3/3 प्रा. शा. भवन मार का पुरा, 3/4 मा. शा.भवन बोहरे का पुरा, 3/5 शा. प्रा. वि. टाटूपुरा, 3/6 प्रा शा.भवन मानपुर, 3/66 कृषि उपज मण्डी समिति,3/112 माधोगढ़, 3/146 बाल्हेरा, 3/141 नेपरी एवं 3/152 कोडा ।

       जौरा विधान सभा क्षेत्र क्र.4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/114 दीपैरा, 4/127 बघरोली, 4/1 बर्रेड, 4/2 कोलीपुरा, 4/3 डब्बोखरी, 4/4 आसन पुरा ।

       सुमावली विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदान केन्द्र क्रमांक 5/1 विण्डवा देवगढ़, 5/2, 3 नन्दपुरा, 5/4 गुढा चम्बल, 5/121 सराय छोला, 5/122 नायकपुरा, 5/123 मैथाना, 5/124 महचन्दपुर , 5/125 गडोरा, 5/126 रिठौरा खुर्द, 5/135 मृगपुरा, 5/142 रामभुवन का पुरा, 5/140 अजीत का पुरा, 5/141 पिडावली, 5/136 खासखेडा ।

       दिमनी विधान सभा क्षेत्र क्र. 7 के मतदान केन्द्र क्रमांक 7/1 बीच का पुरा, 7/2 गौसअन कापुरा, 7/15, 16 नयापुरा, 7/17 पाराशर की गढ़ी, 7/18 करह पुरा, 7/19 डिडोरी ।

       अम्बाह विधान सभा क्षेत्र क्र. 8 के मतदान केन्द्र क्रमांक 8/6 अम्बाह शहर, 8/82, 83, 84 अम्लेडा, 8/57,58,59,60 रूअर, 8/61, 62 रछेड़ में 17 अगस्त को फोटोग्राफी की जायेगी ।

फोटोग्राफी कार्य को लगन से करें

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने फोटोग्राफी हेतु नियुक्त दलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय व स्थल पर उपस्थित रह कर फोटोग्राफी का कार्य लगन से करें ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :