मंगलवार, 14 अगस्त 2007

आज 36 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 36 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 13 अगस्त 2007

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी जारी है । इसी क्रम में 14 अगस्त को 36 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने की अपील की है ।

       उप निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 109 प्राथमिक शाला रामपुरकलां, 110 प्राथमिक शाला गोवरा, 111 प्राथमिक शाला सिगारदें और 94 प्राथमिक शाला टोंगा, कैलारस के मतदान केन्द्र 112, माधोगढ़, 159 उचांड, 4/125 प्राथमिक शाला कोडेरा और 4/135 प्राथमिक शाला बमन बाजना तथा जौरा के मतदान केन्द्र 41 प्राथमिक शाला उत्तमपुरा, 54 माध्यमिक शाला चिन्नोनी करेरा, 59 प्राथमिक शाला ठेहा जौरा, 64 प्राथमिक शाला विसनोही , 5/ 71 प्राथमिक शाला विसंगपुर, 73 प्राथमिक शाला दुल्हेनी, और 74 प्राथमिक शाला बडोना में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 82 और 83 माध्यमिक शाला एस.ए.एफ. तथा 115 से 119 आदर्श विद्याशाला, अम्बाह के मतदान केन्द्र 99 और 100 प्राथमिक शाला, 101 प्राथमिक शाला छत्त का पुरा, 102 प्राथमिक शाला भाई खां का पुरा, 103 प्राथमिक शाला कटेलापुरा, 8/36 प्राथमिक शाला पूठ, 37माध्यमिक शाला बडफरा और 38 ग्रामीण सचिवालय बडफरा तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 88 प्राथमिक शाला बनवरिया , 89 प्राथमिक शाला परीक्षत का पुरा, 90 और 91 प्राथमिक शाला सेंथरा बढ़ई एवं 92 और 93 प्राथमिक शाला पाई में 14 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :