सोमवार, 23 जुलाई 2007

दीनदयाल योजना के कार्ड बनाने की तिथियां निर्धारित

दीनदयाल योजना के कार्ड बनाने की तिथियां निर्धारित

मुरैना 23 जुलाई 2007

       मुरैना नगर के वार्ड  नम्बर सात, आठ एवं नौ हेतु 24 जुलाई  को, वार्ड नम्बर 27 हेतु 25 जुलाई को , वार्ड नम्बर 30 हेतु 26 जुलाई को, वार्ड नं. 32 हेतु 27 जुलाई को और वार्ड नम्बर 35 हेतु 28 जुलाई 2007 को दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्ड बनाये जायेंगे ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने बताया कि जिन वार्डों की जन संख्या ज्यादा है वहाँ पर दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्ड दल द्वारा बनाये जावेंगे । जिन हितग्राहियों के कार्ड नहीं बने है वे निर्धारित तिथियों में दल के कर्मचारियों से अपने कार्ड बनवा सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :