अतिवृष्टि के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए  कार्य योजना तैयार
मुरैना 22 जून07- बाढ एवं अतिवृष्टि के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं  से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है ।  जिसके चलते बाढ प्रभावित ग्रामों को न केवल चिन्हित कर लिया गया है, अपितु वहां डिपोहोल्डर के पास पर्याप्त मात्रा में जीवन  रक्षक औषधियां भी रख दी गई है । आवश्यकता पडने पर चिकित्सा हेतु उचित व्यवस्था के  लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं मेडीकल ऑफीसरों को अस्थायी राहत शिविर स्थापित  करने के निर्देश दिये गये है । स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय  पर रहने एवं बगैर अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने की हिदायत की गई है । 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने  बताया कि बाढ के दौरान महामारी एवं रोग नियंत्रण रखने हेतु बाढ प्रभावित ग्रामों  के अधीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है  । सप्ताह में एक दिन बाढ ग्रसित ग्रामों का भ्रमण करने के निर्देश चिकित्सा  अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिये गये हैं । उन्होने बताया कि योजना  के तहत सिविल सर्जन को 10 अतिरिक्त विस्तरों की व्यवस्था  जिला चिकित्यालय में करने के निर्देश दिये गये है । आवश्यकता पडने पर निजी  चिकित्सालयों एवं चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला  मलेरिया अधिकारी को बाढ प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम हेतु छिडकाव की  व्यवस्था और पीडितों के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयों एवं रक्त पट्टिका की व्यवस्था  करने हेतु निर्देशित किया गया है । 
       बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने एवं सूचना के लिए जिला एवं  ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है । डा. एच.एस.शर्मा मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना दूरभाष क्रमांक 07532-225760 डा.  आर.सी. बांदिल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक मुरैना दूरभाष क्रमांक 07532-226318, 226446 डा.  आनन्द गोयल खंड चिकित्सा अधिकारी नूराबाद दूरभाष क्रमांक 07532-239246, डा.  जे.सी.कारखुर, जौरा दूरभाष क्रमांक 07532- 239136, डा.  हिमांशु शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी, जौरा दूरभाष क्रमांक 07532-245130, डा.  पदमेश उपाध्याय खंड चिकित्सा अधिकारी पहाडगढ दूरभाष क्रमांक 07536- 286338, डा.  एम.पी.गुप्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी, सबलगढ दूरभाष क्रमांक 07536-253324, डा.  आर.एस.सिकरवार खंड चिकित्सा अधिकारी पोरसा दूरभाष क्रमांक 07538-254166 के  कार्यालय नियंत्रण कक्ष के रूप में संचालित है । डा. शर्मा ने बताया कि बाढ एवं  अतिवृष्टि से निवटने के लिए अन्य विभागों से सहयोग प्राप्त करने हेतु डा.  एम.सी.मंगल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें