बुधवार, 20 जून 2007

निर्धारित दिवस में राशन दुकान नहीं खुलने पर विक्रेता के विरूध्द कार्रवाई होगी

निर्धारित दिवस में राशन दुकान नहीं खुलने पर विक्रेता के विरूध्द कार्रवाई होगी

मुरैना 19 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की और निर्धारित दिवस पर दुकान से खाद्यान्न सामग्री का वितरण नहीं करने वाले विक्रेताओं के विरूध्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केरोसिन का वितरण राजस्व निरीक्षक अथवा पटवारी की उपस्थिति में सुनिश्चित कराया जाय ।

       कलेक्टर ने कहा कि आवंटन एवं उठाव की जानकारी लीड संस्था वार तैयार की जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि सामग्री के उठाव उपरांत हर माह 25 तारीख तक सामग्री उपभोक्ता को उपलब्ध हो जाय । कलेक्टर ने मुरैना नगरीय क्षेत्र में राशनकार्ड तैयार करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 30 जून तक सभी नये राशन कार्डों का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये । बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :