शनिवार, 19 मई 2007

स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना में ढाई सौ हितग्राही लाभान्वित होंगे

स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना में ढाई सौ हितग्राही लाभान्वित होंगे

आवेदन पत्र 20 मई तक आमंत्रित

 

मुरैना 15 मई07- स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में वर्ष 2007-08 में 254 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा । इन्हें एक करोड़ 1 लाख 60 हजार रूपये के ऋण तथा 19 लाख 05 हजार रूपये का अनुदान वितरित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि निकायवार और बैंकबार योजना के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गये हैं । इसके अनुसार नगरीय निकाय मुरैना को 124, अम्बाह को 24, पोरसा को 20, सबलगढ को 20, बामौर को 18, जौरा को 18, कैलारस को 15 और झुण्डपुरा को 15 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 46, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 60, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर को 41, यूको बैंक को 21, ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स को 34, यूनियन बैंक को 11, पंजाब एंड सिंघ बैंक को 15, बैंक ऑफ इंडिया को 11, बैंक ऑफ बडौदा को 11 और पंजाब नेशनल बेंक को 4 हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया है ।

       योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 52, जनजाति के 1 और निशक्त जनों के लिए 15 का लक्ष्य रखा गया है । शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार जून अंत तक 25 प्रतिशत, सितम्बर अंत तक 50 प्रतिशत, दिसम्बर अंत तक 75 प्रतिशत और मार्च अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिए गये हैं ।

       महिला एवं बच्चों के विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 समूहों को लाभान्वित किया जायेगा। इन्हें सवा 11 लाख रूपये के ऋण और साढे 12 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा नगरीय निकाय मुरैना को पांच तथा अम्बाह,पोरसा, सबलगढ, बामौर और कैलारस को 1-1 समूह को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है

 

कोई टिप्पणी नहीं :