शनिवार, 19 मई 2007

पंचायत उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 को: मतदान 12 जून को

पंचायत उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 को: मतदान 12 जून को

 

मुरैना 18 मई07-राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 31 मार्च07 तक रिक्त हुए पंचायत पदों की पूर्ति हेतु तथा नवगठित पंचायतों और कार्यकाल पूर्ण कर चुकी पंचायतों के उपनिर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 मई को किया जायेगा आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 मई को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू कर दिया जायेगा । इसी दिन आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा । नामांकन पत्र प्राप्त करने की आखरी तारीख 28 मई को अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी । नाम निर्देशन पत्रों की जांच 29 मई को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी । नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन प्रतीकों सहित प्रकाशित की जायेगी । मतदान 12 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा तथा मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्रों पर कराई जायेगी । सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा खंड मुख्यालय पर 14 जून को की जायेगी ।

रिटर्निंंग ऑफीसर नियुक्त

       पंचायत उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने रिटनिर्ंग ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है विकासखंड पोरसा के लिए तहसीलदार श्री एस.एस.दोहरे, अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री .के.तिवारी, मुरैना के लिए तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव, पहाड़गढ के लिए नायव तहसीलदार जौरा श्री जे.के.एस.गुर्जर, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री बी.आर.माहौर और सबलगढ़ के लिए नायव तहसीलदार श्री मोहन मिश्रा को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है नियुक्त अधिकारी पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियम के तहत निर्धारित समस्त कृत्यों का संपादन करेंगे

 

कोई टिप्पणी नहीं :