मंगलवार, 14 जुलाई 2009

गुरू बिना भवनिधी तरई न कोई। जो बिरंची संकर सम होई॥ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गुरू बिना भवनिधी तरई न कोई।  जो बिरंची संकर सम होई॥

 

मनुष्य का आधार  ईश्वर की भक्त है: उमा जी

पुलिस लाईन मंदिर पर त्रिदिवसीय संत्सग

 

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शनिवार को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा पुलिस लाईन मुरैना मंन्दिर सिंटी कोतवाली के तत्वाधान में एक त्रिदिवसीय संत्सग एवं भजन संर्कीतन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सतगुरू सर्व श्री आशुतोष जी महाराजकी प्रचारक श्ष्यिाओं द्वारा सुमधुर भजन एवं संत्सग विचार प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में श्री गुरू महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री उमा भारती जी ने समझाया कि आज भक्ति का अर्थ होता है, जुड़ना लेकिन आज इंसान प्रभु से विभक्त हो चुका है, उससे टुट चूका है,और यही कारण है कि इंसान के जीवन में अनेक समस्याऐं है। क्यों कि जिस प्रकार मछली का आधार जल है, मकान का आधार नीव है और पेड़ का आधार जड़ है उसी प्रकार मनुष्य का आधार वह ईश्वर है। उसकी भक्ति है। लेकिन मनुष्य अपने आधार से जुदा है और संत जब आते है तो मनुष्य को अपने वास्तिविक लक्ष्य उस प्रभु से जोड़ते है इस विकरों रूपी अंधकार की निद्रा से जगाते है। और उसे वह भक्ति का सही मार्ग दिखाते है। यह उदगार संस्थान की ओर से प्रचारक शिष्याओं ने किए। इसी कार्यक्रम में तीसरे दिन सतगुरू आशुतोष जी महाराज की शिष्या सुश्री विदुषी महायोगा भारती जी के द्वारा सत्संग प्रवचन दिए गये जिसमें उन्होने गुरू की महिमा पर विचार दिए उन्होने कहाँ की संसार में अगर किसी गुरू  को सिखना है तो एक मास्टर की आवश्यकता पड़ती है, उसी प्रकार अगर हम अध्यात्मिक जगत के बारे में जानना चाहते है तो किसी परफेक्ट मास्टर की आवश्यकता है, जैसे कि हमारे ग्रंथों में कहां ..

गुरू बिना भवनिधी तरई न कोई।

जो बिरंची शंकर सम होई॥

बिना गुरू के आप भवसागर से पार नही हो सकते चाहे आपके अन्दर भगवान शंकर के जितनी  शक्ति भी क्यों न हो। लेकिन जहां हमारे संतो ने ये कहां कि गुरू की आवश्यकता है, वही पर उन्होने गुरू की पहचान भी दी। गुरूकी पहचान उसका बाहरी आचरण लिवाज या उसके पीछे लगी भीड नहीं बल्कि उसकी पहचान तो उसका ज्ञान है।

की वह ज्ञान में क्या देता है। तभी हमारे भक्तो ने हर किसी गुरू की वंदना नही की उन्होंने कहां-

अखंण्ड मण्डलाकारमं व्याप्तं चैन चराचरम।

तत्दपदं दर्शितं चैन तस्मै श्री गुरूवें नम:॥

जो परमात्मा अखण्ड है। सारेस मण्डल व चरअचर में व्याप्त है। ऐसे गुरू के  की चरणों में वंदन है ऐसा विदुषी जी उदगार थे।

 

भारतीय स्टेट बैंक ए.टी.एम का लोकार्पण (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

भारतीय स्टेट बैंक ए.टी.एम का लोकार्पण

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  रविवार 12 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की 154 शाखाओं एवं 1540 ए.टी.एम. का शुभारंभ वित्त मंत्री श्री प्रवण मुखर्जी द्वारा किया गया। इस क्रम में मुरैना मुख्य शाखा के ए.टी.एम.का लोकार्पण श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वयक (डी.पी.ई.पी) मुरैना के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

रविवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल वृत्त में 101 ए.टी.एम का लोकार्पण किया गया। एवं मुरैना जिले के जौरा में भी ए.टी.एम. का लोकार्पण किया गया।

लगभग वर्तमान में स्टेट बैंक ग्रुप के संपूर्ण भारत में 12000 ए.टी.एम. है एवं बैंक द्वारा दिनांक 31.3.2010 तक इनकी संख्या बढाकर 25000 करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

केंन्टर की टक्कर से गाय मरी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

केंन्टर की टक्कर से गाय मरी

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  केंटर वाहन की चपेट में आने  से एक गाय की मौत हो गई घटना   बामौर की है पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर  लिया है। पुलिस के अनुसार केंन्टर क्रमांक यूपी 80वी- 9849 के चालक ने लापरवाही से चलाकर गाय में टक्कर मारदी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने फरियादी आसिफ खां की शिकायत पर उक्त वाहन चालक के बिरूद्ध धारा 279,429 का मामला कायम कर लिया है।

 

मुंगावली में आपसी बिबाद को लेकर लाठी चली (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मुंगावली में आपसी बिबाद को लेकर लाठी चली

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  देहात थाना क्षेत्र के गाम मुंगावली में आपसी बिबाद को लेकर गत दिवस दो पक्षों के बीच चली लाठी में दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गये पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर बिबेचना शुरू करदी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुंगावली में रहने वाले पप्पू खां और जलाल खां के परिजनों के बीच हुए झगडे में जमकर लाठी डंडा चले जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी  पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है।

सिविल लाईन थाना पुलिस ने फरियादी पप्पू खां की शिकायत पर आरोपी बंटी आजाद बालू तथा जलाल खां की रपट पर से पप्पू शहजाद मुन्ना खां के बिरूद्ध मारपीट व जानसे मारने की धमकी  देने का मामला दर्ज कर लिया है।

 

मकान मालिक व किरायेदार के बीच बिबाद, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम, बाजार बन्‍द (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मकान मालिक व किरायेदार के बीच बिबाद, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम, बाजार बन्‍द

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  अनुविभाग मुख्यालय सबलगढ़ की पालपुर कालोनी में शनिवार को मकान मालिक व किरायेदार के बीच हुऐ खूनी संधर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गये घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई जिन्हें इलाज हेतु जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध बलबा व मारपीट की धाराओ के तहत क्रास मामला कायम कर लिया है। घटना को लेकर वेश्य समाज ने रोष प्रकट करते हुये रोड जाम कर बाजार बंद करादिया है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पालपुर कालोनी में रहने वाले गोपाल अग्रवाल के मकान में गंभीर सिंह परमार किराये से रहता है ,अग्रवाल व परमार के बीच मकान खाली कराने को लेकर पिछले कुछ समय से बिबाद चला आ रहा है गत दिवस दोनों पक्षें के बीच इसी बिबाद को लेकर झगडा इतना बढ गया कि तलवार व लाठियों से दोनो ओेर से एक दूसरे पर बार कर घायल कर दिया। घटना में दोनों पक्ष के करीव आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये घायलों में दिनेश, योगेश, दिलीप, पवन अग्रवाल तथा गंभीर जनवेद क ृपाल रविन्द्र परमार आदि शामिल है। तीन घायलों को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस कार्यवाही में हुए बिलंब पर रोष प्रकट करते हुए ब्यापारियों ने बाजार बंद कर रोड़ को भी जाम किया । पुलिस ने दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर गंभीर परमार जनवेद पालसिंह रविन्द कल्ला सोनी परमार तथा गंभीर परमार  की फरियाद पर आरोपी योगेश महेश बंटी राजकुमार रिंकू संजय अग्रवाल के बिरूद्ध बलबा मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत क्रास मामला कायम कर लिया है।

घटना के विरोध में बाजार बंद रहा

सबलगढ़ में गत दिवस मकान मालिक व किराये दार के बीच हुऐ झगड़े की घटना के विरोध में व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा। व्यापारी तत्काल मकान खाली कराने तथा एक तरफा कार्यवाही की मांग कर पर अडे है।

व्यापारी प्रतिनिधियों और एसडीओपी, एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश चौधरी की मौजूदगी में बैठक हुई मगर वै नतीजा रही। व्यापारीओं ने मांगे नही माने जाने तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

ज्ञातव्य रहे शनिवार को गोपाल अग्रवाल मकान मालिक तथा गंभीर परमार किरायेदार के बीच हुए झगडे में दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

 

मकान मालिक व किरायेदार के बीच बिबाद, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम, बाजार बन्‍द (छेथ्‍न्‍क्‍ म्‍ध्‍यराज्‍य)

मकान मालिक व किरायेदार के बीच बिबाद, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम, बाजार बन्‍द

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  अनुविभाग मुख्यालय सबलगढ़ की पालपुर कालोनी में शनिवार को मकान मालिक व किरायेदार के बीच हुऐ खूनी संधर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गये घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई जिन्हें इलाज हेतु जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध बलबा व मारपीट की धाराओ के तहत क्रास मामला कायम कर लिया है। घटना को लेकर वेश्य समाज ने रोष प्रकट करते हुये रोड जाम कर बाजार बंद करादिया है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पालपुर कालोनी में रहने वाले गोपाल अग्रवाल के मकान में गंभीर सिंह परमार किराये से रहता है ,अग्रवाल व परमार के बीच मकान खाली कराने को लेकर पिछले कुछ समय से बिबाद चला आ रहा है गत दिवस दोनों पक्षें के बीच इसी बिबाद को लेकर झगडा इतना बढ गया कि तलवार व लाठियों से दोनो ओेर से एक दूसरे पर बार कर घायल कर दिया। घटना में दोनों पक्ष के करीव आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये घायलों में दिनेश, योगेश, दिलीप, पवन अग्रवाल तथा गंभीर जनवेद क ृपाल रविन्द्र परमार आदि शामिल है। तीन घायलों को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस कार्यवाही में हुए बिलंब पर रोष प्रकट करते हुए ब्यापारियों ने बाजार बंद कर रोड़ को भी जाम किया । पुलिस ने दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर गंभीर परमार जनवेद पालसिंह रविन्द कल्ला सोनी परमार तथा गंभीर परमार  की फरियाद पर आरोपी योगेश महेश बंटी राजकुमार रिंकू संजय अग्रवाल के बिरूद्ध बलबा मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत क्रास मामला कायम कर लिया है।

घटना के विरोध में बाजार बंद रहा

सबलगढ़ में गत दिवस मकान मालिक व किराये दार के बीच हुऐ झगड़े की घटना के विरोध में व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा। व्यापारी तत्काल मकान खाली कराने तथा एक तरफा कार्यवाही की मांग कर पर अडे है।

व्यापारी प्रतिनिधियों और एसडीओपी, एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश चौधरी की मौजूदगी में बैठक हुई मगर वै नतीजा रही। व्यापारीओं ने मांगे नही माने जाने तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

ज्ञातव्य रहे शनिवार को गोपाल अग्रवाल मकान मालिक तथा गंभीर परमार किरायेदार के बीच हुए झगडे में दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

 

सोमवार, 13 जुलाई 2009

ग्‍वालियर टाइम्‍स की सुशासन भाग-1 फिल्‍म सुपर डुपर हिट मात्र दो दिन में रिकार्ड तोड़ देखी लोगों ने फिल्‍म

ग्‍वालियर टाइम्‍स की सुशासन भाग-1 फिल्‍म सुपर डुपर हिट

मात्र दो दिन में रिकार्ड तोड़ देखी लोगों ने फिल्‍म

मुरैना/ ग्‍वालियर 13 जुलाई 09, सुशासन और अच्‍छे अधिकारीयों सजग, सतर्क एवं संवेदनशील प्रशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कुछ श्रेष्‍ठ आई.ए.एस. अधिकारीयों जिनकी पदस्‍थापना ग्‍वालियर चम्‍बल संभाग में पिछले कुछ वर्षों में रही है, की एक झलक पर भारत की मशहूर स्‍वयंसेवी संस्‍था नेशनल नोबल यूथ अकादमी की सहायता से प्रकाशित प्रसारित लघु फिल्‍म सुशासन भाग-1 ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा इण्‍टरनेट पर वर्ल्‍ड वाइड वेब पर इण्‍टरनेट के जरिये किया गया था । इस फिल्‍म ने पिछली प्रसारित सारी फिल्‍मों के सर्वोच्‍च रिकार्ड पहले ही दिन ध्‍वस्‍त कर दिये और पिछले पॉंच साल में पिछली सारी फिल्‍मों को जितने लोगों ने कुल मिला कर देखा उसी तिगुनी संख्‍या में सुशासन भाग-1 फिल्‍म को लोगों ने फिल्‍म प्रसारण के पहले ही दिन देख डाला । और महज दो दिन के भीतर सारे रिकार्ड ध्‍वस्‍त करते हुये फिल्‍म सुपर डुपर हिट हो गयी ।

भारत में यह फिल्‍म सम्‍पूर्ण (100 फीसदी) भारत वर्ष के हर शहर कस्‍बे में, दूसरे नंबर पर 65 फीसदी यू.एस.ए. में तीसरे नंबर पर 47 फीसदी यूरोप में देखी गयी ।

यह फिल्‍म अच्‍छे प्रशासन व अच्‍छे अधिकारीयों को प्रोत्‍साहन करने की एक विशेष योजना के तहत नेशनल नोबल यूथ अकादमी एवं ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा प्रसारित की गयी थी ।

लोगों द्वारा फिल्‍म पर किये गये कमेण्‍ट और प्रसारकों को भेजे अपने ई मेल संदेशों में फिल्‍म की काफी सराहना की गयी है और अनुरोध किया है कि यह अदभुत है और यह कार्य जारी रहना चाहिये, कई विदे‍शीयों ने इसका अंग्रेजी संस्‍करण मॉगा है । 

इस फिल्‍म का अंग्रेजी संस्‍करण नहीं बनाया जा सकता ऐसा वेबसाइट का कहना है । लेकिन यह सिलसिला जारी रहेगा और यह क्रम आगे बढ़ाया जायेगा, यह एक प्रयोग था जो कि बेहद सफल रहा , और हम इससे बेहद उत्‍साहित हैं । अब हम भ्रष्‍टाचार, नाकारापन और लापरवाही, अक्षमता से लड़ सकते हैं, हमें फार्मूला मिल गया है हम अच्‍छे लागों को बढ़ावा देंगें और बुरे लोगों को हतोत्‍साहित करेंगें । हमारा देश और हमारा लोकतंत्र परिपक्‍व हो, सशक्‍त हो, उसकी कमजोरीयां दूर हों यही हमारा लक्ष्‍य और प्रयास है । लोगों ने भारी संख्‍या में इसकी अगली कडि़यां मॉंगीं हैं ।    

फिल्‍म के हिटस करोड़ों की संख्‍या पार कर गये हैं । पूरी विस्‍तृत रिपोर्ट के डाटा अभी उपलब्‍ध नहीं हैं ।