रविवार, 1 जून 2008

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक्‍ट क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त

मुरैना 31 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण  रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के सतत अनुश्रवण के लिए (9) नौ सेवा निवृत अधिकारियों को '' ड्रिस्ट्रिक्‍ट क्वालिटी मॉनीटर '' नियुक्त किया है । इन अधिकारियों को कार्य सम्पादन के दौरान शासन द्वारा  निर्धारित भत्ता एवं मानदेय की पात्रता होगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार सेवा निवृत ड्रिस्टिक रजिस्ट्रार श्री राधेश्याम दण्डोतिया , सहायक यंत्री श्री बी.एल. शर्मा ,सहायक संचालक कृषि श्री श्याम सिंह तोमर, विकास खण्ड अधिकारी श्री एस.एल. जालौन, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.के.पाल, फारेस्ट रेंज आफीसर श्री  बी.एन. कौशिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी  श्री एस.पी. वार्ष्णेय, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री विशंभर सिंह तोमर और सहायक यंत्री श्री वासुदेव शर्मा को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त किया गया है ।

 

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 31 मई 08/ ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से मुरैना जिले में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने माह जूनमें आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को जनपद पोरसा के ग्राम परदू का पुरा और 26 जून को जनपद कैलारस के ग्राम कोट सिरथरा में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा । इनमें अपर कलेक्टर विकास शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में सम्मिलित होंगे तथा समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाएवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

       जनपद पंचायत अम्बाह के ग्राम ऐसाह में 12 जून को, मुरैना के ग्राम काजी बसई में 13 जून को, जौरा के ग्राम नन्दपुरा में 19 जून को, पहाडगढ़ के ग्राम ताजपुर में 20 जून को और सबलगढ़ के ग्राम अलीपुरा खैरोन में 27 जून को आयोजित लोक कल्याण शिविरों में शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और खंड स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे ।

 

पंचायत मंत्री रूस्तम सिंह ने किया पांच करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया पांच करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास

मुरैना 31 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ रूपये की तीन सड़कों का भूमि पूजन किया । उन्होंने कहा कि हर गांवको मुख्य सड़कसे जोड़ा जायेगा और काई भी गांवसड़क विहीन नहीं रहेगा ।

       उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के 9 वें चरण में जिले के 133 मार्गों के उन्नयन कार्य के लिए 162 करोड़ 68 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । लगभग 590 कि.मी. लम्बी इन सड़कों के बनजाने पर 243 ग्रामों की 2 लाख 62 हजार जन संख्या बारहमासी सड़कों से जुड़ जायेगी । विदित हो कि योजना के अन्तर्गत 910 किलोमीटर लम्बी 276 स्वीकृत सड़कोंमें से अभी तक 756 किलोमीटर लम्बी 232 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । इन पर 133 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं और लगभग पांच लाख जन संख्या लाभान्वित हुई है ।

       ग्रामीणविकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने 2 कि.मी. लम्बे  एबी रोड़ से भोजराज का पुरा मार्ग, साढ़े नौ कि.मी.लम्बे सुमावली रोड से जखौदा (सपचौली) मार्ग तथा पांच कि.मी. लम्बे विचौला रोड़ से खडियापुरा (नाका) मार्ग का भूमि पूजन किया । चार करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों का निर्माण पूर्ण होने पर साढ़े तीन हजार की आवादी को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, गंगाप्रसाद मावई, दुलारे सिंह, क्षेत्र के पंच- सरपंच तथा महा प्रबंधक श्री वाय के. सक्सैना,एस.डी.ओ. डा. एम.एल. दौलतानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

 

विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाइन सेवा शुरू

विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाइन सेवा शुरू

मुरैना 31 मई 08/ माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा विद्यार्थियों के लिए हैल्पलाइन सेवा पुन: प्रारंभ की जा रही है । सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को हैल्पलाइन सेवा पर केरियर परामर्श के साथ-साथ परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुरूप न आने पर होने वाले मानसिक अवसाद (मेण्टल डिप्रेशन) की अवस्था से उबरने हेतु भी परामर्श दिया जायेगा ।

              विद्यार्थी एवं अभिभावक इस सेवा का लाभ कार्यालयीन समय में प्रात: 10.30 से सांय 5.30 बजे तक हेल्पलाइन से दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 2570258 तथा कार्यालयीन समय उपरांत मोबाईल क्रमांक 9977992880, 9977992881 एवं 9977992883 पर उठा सकेंगे ।

 

स्टाप डेम के निर्माण हेतु सवा अठारह लाख रूपये मंजूर

स्टाप डेम के निर्माण हेतु सवा अठारह लाख रूपये मंजूर

मुरैना 31 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी म.प्र. के अन्तर्गत पहाडगढ़ जनपद के ग्राम टिकटोली दूमदार में स्टाप डेम के निर्माण के लिए 18 लाख 24 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को 2 लाख रूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।

स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात प्रारंभ कराया जायेगा । कार्य में ठेकेदारों और मशीनों का उपयोग प्रति बंधित रहेगा । मजदूरी का भुगतान 85 रूपये प्रतिदिन के मान से जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से कराया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखना जरूरी होगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी ।

 

कृषि विज्ञान मेला में होगी मिट्टी के नमूनों की नि शुल्क जांच

कृषि विज्ञान मेला में होगी मिट्टी के नमूनों की नि शुल्क जांच

मुरैना 31 मई 08/ किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए आंचलिक कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना परिसर में 2 जून से 6 जून तक कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया जायेगा । मेले में मिट्टी के नमूनों की जांच की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी । कृषकों को मेले में अपने खेत की मिट्टी के नमूने लेकर आनेकी अपील की गई है । प्रतिदिन कमसे कम एक हजार मिट्टी नमूनों के परीक्षण की व्यवस्था रहेगी और परीक्षण परिणाम भी उसी दिन उपलब्ध कराया जायेगा ।

उप संचालक कृषि श्री बी.डी.शर्मा के अनुसार इस मेला में निजी उर्वरक, बीज, दवा, और ट्रेक्टर कृषि यंत्र के विक्रेताओं द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे । साथ ही वायोगैस, वर्मी पिट ट्रेक्टर, नलकूप आदि के प्रकरण तैयार किये जायेंगे तथा उन्नत बीज , बीजोपचार औषधि, उर्वरक पौध संरक्षण यंत्र एवं कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी और विक्रय हेतु उपलब्ध भी रहेंगे । मेले के दौरान कृषकों को खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक कृषि विकास योजना, बीज उपचार करने, संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने, पड़ती जमीन को कृषि योग्य बनाने, भूमि की उर्वरता बनाये रखने हेतु हरी खाद का उपयोग करने संबंधी जानकारी दी जायेगी और इससे सबंधित कृषि साहित्य का वितरण किया जायेगा ।

       मेला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही किसानों को 5 प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी । इसके लिए किसानों को  अपनी जमीन संबंधी खसरा- खतौनी , नक्शे की प्रतिलिपि साथ लानी होगी ।  मेला में प्रतिदिन स्वस्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा ।

 

सी.सी.रोड निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रूपये मंजूर

सी.सी.रोड निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रूपये मंजूर

मुरैना 31 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा 12 वां वित्त आयोग की राशि से संयोजन कर मुरैना जिले में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए 2 करोड़ 24 लाख 81 हजार 987 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत एक करोड 10 लाख 82 हजार 343 रूपये तथा 12 वां वित्त आयोग निधि से एक करोड़ 13 लाख 19 हजार 644 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

            जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत कटघर, गोंदोली, पूछरी, बनवारा, जमुनीपुरा, पिपरधान, अनधौरा, राजा का तोर, कुतधान और चनौटी में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 12 लाख 13 हजार 331 रूपये मंजूर किये गये है । इसी प्रकार कैलारस जनपद की 23 ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 36 लाख 11 हजार 346 रूपये की स्वीकृति दी गई है । ग्राम पंचायत खेडाकलां, तिलौजरी, कुरौली, शेखपुर, पिपरौलिया, रजपुरा जागीर, कोट सिरथरा, किसरौली, सिंगाचौली, ठाठीपुरा, डमेजर, अर्रोदा, बूढ़ सिरथरा, तोरिका, सुजर्मा, भिलसैंया, बघरोली, दीपैरा, पनिहारी, गोल्हारी बाल्हेरा जागीर, पलिखिनी और बहरारा जागीर में सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण कराया जायेगा ।

            अम्बाह जनपद की ग्राम पंचायत लल्लू बसई, बावरीपुरा, खडिया बेहड, सिकरोड़ी, पुरावस खुर्द, इकहरा, मानपुर रजपूती, सांगोली , लेपा, भिडौसा, कोलुआ, पुरावस कलां, महूरी, दिमनी, लहर , चांदपुर, रिठौराका पुरा, गोपी खडियाहार, सिहौनियां, विरहरूआ, धनसुला, तुतवास ,भौनपुरा, कुकथरी, भडौली, गूंज, किर्रायच, तरैनी, सुनावली, जलका नगरा, मलवसई, ककरारी, आरोली, सींगपुरा, नावली और रिजौना में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 61 लाख 84हजार 338 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत कीचोला और जोधा में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 11 लाख 54 हजार 942 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

            मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत जौरी, काजी बसई, मेहटोली, पिपरसेवा, करोला, नगरा,मदन बसई ,निवी, अतरसूमा, डोंगरपुर किरार, इमलिया, पचोखरा,विण्डवा क्वारी, रिठौराखुर्द, सिलगिला, कोतवाल, मितावली , रंचौली, नायकपुरा, धनेला, नावली बडागांव, किशनपुर, पड़ावली, हिंगोना कलां, मुगावली, जारह, मुरैना गांव, जतावर जयनगर, हिंगौना खुर्द, विचोला और रान्सू में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 49 लाख65 हजार 876 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।

            जौरा जनपद की 33 ग्राम पंचायतों में  सी.सी. रोड निर्माण के लिए 45 लाख 86 हजार 200 रूपये की स्वीकृति दी गई है । ग्राम पंचायत नरहेला, छडेह, मजरा, बुरावली ,धमकन,मुद्रावजा, जाफरावाद, विण्डवा देवगढ़,थरा,विसंगपुरा, घुरैया बसई, सहराना,डोगरपुर, मोधनी सावंत, इमलिया, गांगोली हार , कुम्हेरी,शहदपुर, जरैना, सिघोरा, गणेशपुरा, छैरा, मोधना जवाहर, गुड़ा आसन, देवरी, लोहाबसई, अटा, महारापुर, धुर्रा, भैंसरोली, सिलायथा और हथरिया में सी.सी. रोड का निर्माण करा जायेगा ।

पहाडगढ़ जनपद में ग्राम पंचायत  तिलावली, चिन्नोनी करेरा, रजौदा, पचोखरा और खेरली में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 6 लाख 84 हजार 974 रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

            स्वीकृत कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी । कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की देख रेख में कराये जायेगें । कार्य स्थल पर 12 वां वित्त आयोग निधि से प्रावधानित राशि का विवरण देते हुए सूचना फलक लगाना होगा । कार्य पर ठेकेदारों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा जो कार्य मजदूरों द्वारा किया जा सकता है, उसमें मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की रहेगी ।