बुधवार, 15 अगस्त 2007

मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न

मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण किया

मुरैना 15 अगस्त 2007

       स्वतंत्रता की 60 वीं वर्ष गांठ मुरैना जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई । पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण तथा जैव प्रौद्यौगिकी एवं जैव विविधिता मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जिप्सी में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का बाचन करते हुए बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मध्य प्रदेश के समग्र योगदान को रेखांकित करने के लिए सरकार 50फैलोशिप स्थापित कर रही है । साथ ही पांच लाख रूपये की '' राष्ट्रीय स्वाधीनता फैलोशिप '' भी स्थापित की जा रही है । पिछले साढे तीन साल में 32 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कें, 2400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता और चार लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के निर्माण से मध्य प्रदेश की पहचान तेजी से बढ़ते हुए प्रदेश के रूप में बनी है । लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है ।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंग विरंगे गुब्बारे को खुले आकाश में छोड़ा । श्री संजय पोध्दार के नेतृत्व में एस.ए.एफ., पुलिस वल, होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर और जूनियर, सेंन्ट्रल स्कूल, अभ्युदय, स्काउट गाइड तथा रैेडक्रास वालक और बालिका की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । परेड प्रदर्शन में एस.ए.एफ. प्रथम, पुलिस बल द्वितीय और होम गार्ड तृतीय स्थान पर रहे । एन.सी.सी. सीनियर और सेन्ट्रल स्कूल को भी परेड में प्रथम स्थान मिला । पंचायत मंत्री ने परेड कमाडरों से परिचय प्राप्त किया । बैण्ड की सुमधुर राष्ट्रीय गान की धुन पर हर्ष फायर किये गये । मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया ।

       समारोह में एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक 1 , तूलिका कान्वेन्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक -2, जे.एस. पब्लिक स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जे.एस.पब्ल्कि स्कूल ने प्रथम, तूलिका कान्वेन्ट स्कूल ने द्वितीय और शा. कन्या उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंत में मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित किये । इस अवसर पर एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तौमर और डा. रीता मदान ने किया ।

       मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची । शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण किया गया । शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने चम्बल भवन कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर कार्यालय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने जिला पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया । पंचायत कार्यालयों पर संरपच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सभी सार्वजनिक भवनो और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की गई ।

 

मंगलवार, 14 अगस्त 2007

मुरेना जिले में वर्षा की स्थिति

मुरेना जिले में वर्षा की स्थिति

       मुरैना जिले में एक जून से अभी तक 267 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 244 मि.मी.वर्षा से 23 मि.मी. अधिक है।

 

प्रशिक्षण से लोटने के पश्चात श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर का कार्यभार संभाला

प्रशिक्षण से लोटने के पश्चात श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर का कार्यभार संभाला

मुरैना 13 अगस्त 2007

       आई.ए.एस. फेस-3 का लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में 6 सप्ताह और डयूक यूनीवर्सिटी अमेरिका में दो सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आज मुरैना जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है । श्री त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर आयुक्त आवकारी श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख मुरैना कलेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गई है । 

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे

स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे

मुरैना 13 अगस्त 2007

       मुरैना जिले में 61 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से गौरवशाली परम्परा के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे पंचायत, ग्रामीण विकास, अल्प संख्यक तथा पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च मास्ट तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया जायेगा । इस अवसर पर एस.ए.एफ. पुलिस, होम गार्ड, एन.सी.सी., स्काउट गाइड, रेडक्रॉस और अभ्युदय आश्रम के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड निकाली जायेगी । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो विभिन्न स्थानों से होती हुई, प्रात: 8.30 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेगी । समारोह के अंत में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

       स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे और शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा और उन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों, जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, उनमें सबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।

       15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की संघ्या पर सभी सर्वजनिक भवन और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी

निर्माण कार्यों के लिए पौने पन्द्रह लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए पौने पन्द्रह लाख रूपये मंजूर

मुरैना 13 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख 72 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       ग्राम पिपरूआ में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, रीझोनी में सीमेंट कांक्रीट खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, नरहोली में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये तथा ग्राम गुर्जा में सीमेंट कांक्रीट खरंजा निर्माण के लिए तीन लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है । स्वीकृत कार्य संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पूरे कराये जायेंगे ।

       इसी प्रकार कार्यपालन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ग्राम गस्तोली में नाला निर्माण के लिए 2 लाख 30 हजार रूपये, ग्राम गैपरा में पुलिया निर्माण हेतु 2 लाख 40 हजार रूपये तथा खिडोरा में हैंड पम्प खनन हेतु 52 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है ।

 

आज 36 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 36 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 13 अगस्त 2007

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी जारी है । इसी क्रम में 14 अगस्त को 36 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने की अपील की है ।

       उप निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 109 प्राथमिक शाला रामपुरकलां, 110 प्राथमिक शाला गोवरा, 111 प्राथमिक शाला सिगारदें और 94 प्राथमिक शाला टोंगा, कैलारस के मतदान केन्द्र 112, माधोगढ़, 159 उचांड, 4/125 प्राथमिक शाला कोडेरा और 4/135 प्राथमिक शाला बमन बाजना तथा जौरा के मतदान केन्द्र 41 प्राथमिक शाला उत्तमपुरा, 54 माध्यमिक शाला चिन्नोनी करेरा, 59 प्राथमिक शाला ठेहा जौरा, 64 प्राथमिक शाला विसनोही , 5/ 71 प्राथमिक शाला विसंगपुर, 73 प्राथमिक शाला दुल्हेनी, और 74 प्राथमिक शाला बडोना में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 82 और 83 माध्यमिक शाला एस.ए.एफ. तथा 115 से 119 आदर्श विद्याशाला, अम्बाह के मतदान केन्द्र 99 और 100 प्राथमिक शाला, 101 प्राथमिक शाला छत्त का पुरा, 102 प्राथमिक शाला भाई खां का पुरा, 103 प्राथमिक शाला कटेलापुरा, 8/36 प्राथमिक शाला पूठ, 37माध्यमिक शाला बडफरा और 38 ग्रामीण सचिवालय बडफरा तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 88 प्राथमिक शाला बनवरिया , 89 प्राथमिक शाला परीक्षत का पुरा, 90 और 91 प्राथमिक शाला सेंथरा बढ़ई एवं 92 और 93 प्राथमिक शाला पाई में 14 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आदिवासी लाभ उठायें

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आदिवासी लाभ उठायें - श्री त्रिपाठी

मुरैना 13 अगस्त 2007

       संभागीय उपायुक्त आदिम जाति, अनुसूचित जन जाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण ग्वालियर एवं चम्बल संभाग श्री कृष्णदत्त त्रिपाठी ने कहा कि आदिम जाति के कल्याण लिए सरकार द्वारा अनेक योजनायें संचालित हैं । सहरिया जनजाति के लोगों को इन योजनाओं से लाभ उठाने की जागरूक हो कर पहल करनी चाहिए । श्री त्रिपाठी गत रविवार को संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की पहल पर पहाड़गढ़ में आयोजित सहरिया सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे । यह सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदिवासी पंचायत में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन के सम्बंध में आयोजित किया था । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री उम्मेद सिंह बना, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, एस.डी.एम. श्री डी.के. कमठान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गिरजा विनोद दुबे, निर्वाचित प्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण बनांचलों से पधारे सहरिया पुरूष एवं महिला उपस्थित थे ।

श्री कृष्णदत्त त्रिपाठी ने कहा कि जनश्री बीमा योजना में 18 से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों के साथ ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले व्यक्तियों के अलावा गरीबी रेखा की सीमा से थोडा ऊपर रहने वाले व्यक्तियों का भी बीमा हो सकता है । सदस्य की मृत्यु होने पर 20 हजार रूपये, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 50 हजार रूपये एवं दुर्घटना आंख या शरीर के अन्य किसी अंग के नष्ट होने पर 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी । श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा सह योजना में शामिल सदस्यों या हितग्राहियों को शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता के प्रति जागरूक बनाने तथा उनके बच्चों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक सहयोग '' शिक्षा भत्ता '' के रूप में प्रदान करने की व्यवस्था है । प्रति छात्र 300 रूपये प्रति तिमाही के आधार पर भुगतान की व्यवस्था एवं प्रति सदस्य अधिकतम दो बच्चों को इस योजना में शामिल किया जा सकता है । सदस्यों के बच्चों को नवीं से बारहवीं कक्षा के बीच में अध्ययनरत होने तक ही इस शिक्षा भत्ता का भुगतान किया जायेंगा । 

विधायक श्री उम्मेद सिंह बना सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आदिवासी वर्ग से लाभ उठाने की अपील की । उन्होंने कहा कि जब तक लोग सजग नहीं होंगे तब तक संचालित योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकेंगे । जिला प्रशासन आपके द्वार आया है आप भी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने की पहल करें । 

अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि शासन की पहल पर अनेक विभागों के जिलाधिकारी एवं खण्ड अधिकारी शासन की नयी योजनाओं को लेकर आप तक आयें है आपकी जो भी समस्यायें हों उनका अधिकारी मौके पर निराकरण करेंगे ।

जिला पंचायत सदस्य श्री गिरजा विनोद दुबे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि संचालित योजनाओं का लाभ आदिवासियों को मिले इस उद्देश्य से यह सम्मेलन यहाँआयोजित है । आप लोग विभिन्न योजनाओं को समझे एवं उनके बारे में मनन करें तथा उनका लाभ ले ।

स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, खाद्य, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा आदिविभागों की योजनाओं के संबंध में विस्तार से विभागीय अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी और प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया । प्रारंभ में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री के.पी. पाण्डे द्वारा किया गया । सम्मेलन में सभी ने सहभोज किया और बच्चों को टॉफी वितरित की गई ।