Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार | ![]() |
- अग्रवाल महासभा मुरैना की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर ने पूर्व सांसद बारेलाल जाटव के पुत्र के निधन पर श्रद्धांजलि दी, परिजनो को ढांडस बधांया
- जहरीली शराब के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ा , कलेक्टर ने सरपंचों और सचिवों की लिखी चिठ्ठी , मांगा सहयोग
- सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया काफिला रवाना
- जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन सेन्टर पर चिकित्सकों ने लगवाये वैक्सीन के टीके
- फर्जीवाड़े और लीपापोती पर लगेगी लगाम , बिना काम के पेमेंट और फर्जी निर्माण भुगतान , घटिया और सस्ती स्ट्रीट लाइटों के फर्जीवाड़े होंगें बंद, नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक
- कृषि विभाग की आत्मा योजना से एकदिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर बूढ़ सिरथरा का कृषक कप्तान सिंह धाकड़ हुआ आत्मनिर्भर
- जहरीली शराब के बाद मानपुर-पृथ्वी में शुरू हुआ प्राथमिक विद्यालय, दूर के विद्यालयों में पढ़ रहे और गांव में उपलब्ध पढने योग्य बच्चों का सर्वे कर प्रवेश दिलाएंगे
- सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 7.30 बजे शासकीय कार्यालयों, भवनों पर 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहाराया जायेगा
- 26 जनवरी की तैयारियों हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड ग्राउण्ड का किया निरीक्षण
- गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन
- सीमएचओ डॉ. बांदिल को कारण बताओ नोटिस
- शिकायत एल 2 पर पहुंची तो एल 1 के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होगी , एल 3 पर गई तो एल 2 पर कार्यवाही की फाइल तत्काल उसी वक्त मेरी टेबल पर होनी चाहिये , सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिये सेल बनायें , हल्के में न लें , फोर्सली क्लोज न करायें - कलेक्टर
- 24 लोगों की मृत्यु के लिये 24 जिलाधिकारी नोडल के रूप में किये नियुक्त, योजनाओं का लाभ दिलायेंगें
- आबादी सर्वे में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिये - कलेक्टर
- प्रधानमंत्री किसान योजना में दस हजारकिसानों के खाते ही अपलोड नहीं , 25 प्रतिशत के आवेदन ही अप्रूव नहीं , जिले के किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाये कलेक्टर ने पीएम किसान योजन की समीक्षा की
- रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम की कलेक्टर ने की समीक्षा
- मुख्यमंत्री का प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम 30 जनवरी को
- रबि फसल के लिये पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा
- जौरा जे.एस.ओ. को कारण बताओ नोटिस, प्रोग्रेस में बढ़ोत्तरी नहीं तो वेतन भी नहीं दूंगा - कलेक्टर बोले शासन की संचालित योजनाओं में मुझे परिणाम चाहिये, कहानी बताने की जरूरत नहीं
- Collectors , Commissioners , S.P. ,I.G.P के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंस 01 फरवरी को
- 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा कलेक्टर ने दिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के निर्देश
- निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया पुनरीक्षण में 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई
अग्रवाल महासभा मुरैना की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन Posted: 18 Jan 2021 07:42 PM PST मुरैना। अग्रवाल महासभा मुरैना के अध्यक्ष कमलेश बंसल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी मुख्य संरक्षक रमेश गर्ग की अनुशंसा से घोषित की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन बंसल, महामंत्री मनोज सिंहल जेपी ज्वैलर्स एवं उप महामंत्री सुनील बागचीनी वाले को बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष एवं मंत्रियों का भी गठन किया गया है। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गोयल बनाए गये। सलाहकार मण्डल में समाज के वरिष्ठ लोगों को स्थान दिया गया है एवं कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गये हैं। अग्रवाल समाज के सभी संगठनों के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में स्थान दिया गया है। समस्त अग्रवाल समाज के बंधुओंने सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की है।
|
Posted: 18 Jan 2021 07:38 PM PST
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं श्री रामलीला मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन साथ थे। इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता बाल खांडे , भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सेन, पार्षद धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे , भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन समाजसेवी लाला बाबू अग्रवाल दिलीप शर्मा भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती पदमा शर्मा सहित महानगर के के प्रबुद्ध नागरिक गण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद श्री बारेलाल जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। भारत सरकार के कृषि कल्याण एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई नागरिकों की मौतों पर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त करने प्रत्येक पीड़ित मृतक परिजनों के घरों पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार जनो को ढाढस बंधाया सभी पीड़ितों से मिलने के बाद ग्वालियर आकर आज विशेष ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए |
Posted: 18 Jan 2021 07:33 PM PST |
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया काफिला रवाना Posted: 18 Jan 2021 07:26 PM PST
|
जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन सेन्टर पर चिकित्सकों ने लगवाये वैक्सीन के टीके Posted: 18 Jan 2021 07:24 PM PST
|
Posted: 18 Jan 2021 07:19 PM PST
अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है। नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे। अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है। |
Posted: 18 Jan 2021 07:11 PM PST
|
Posted: 18 Jan 2021 07:09 PM PST
|
Posted: 18 Jan 2021 07:06 PM PST
|
26 जनवरी की तैयारियों हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड ग्राउण्ड का किया निरीक्षण Posted: 18 Jan 2021 07:04 PM PST
|
गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन Posted: 18 Jan 2021 07:02 PM PST
शांति व्यवस्था शांति व्यवस्था का पूर्ण उत्तरदायित्व एस.डी.एम. मुरैना तथा सी.एस.पी. मुरैना का रहेगा परेड स्थल के अलावा नगर में अन्यत्र प्रभातफेरी भी होगी, अतः रास्तों पर यातायात एवं सामान्य व्यवस्था का उत्तरदायित्व एस.डी.एम. मुरैना एवं सी.एस.पी. मुरैना का रहेगा। पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में परेड को शील्ड दी जावेगी। झांकियों के पुरस्कार के लिये केवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय शील्ड दी जावेगी। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर की कुल 04 शील्ड रखी जायेगी। सभी विभाग प्रमुख उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरूस्कार दिलाने की सूची मय विवरण के 20 जनवरी 2021 तक प्रभारी अधिकारी, एस.सी.-2 कलेक्ट्रेट मुरैना को अनिवार्य रूप से देगें तथा दिये जाने वाले पुरस्कार लेकर कार्यक्रम स्थल प्रभारी अधिकारी एस.सी-2 उपस्थित रहेंगे। शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था 25 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व सायंकाल जिले में स्थित मुख्य शासकीय भवनों एव राष्ट्रीय महत्व की स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था की जाये। यह व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। शहीद स्मारक पर रोशनी किये जाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा की जावे। |
सीमएचओ डॉ. बांदिल को कारण बताओ नोटिस Posted: 18 Jan 2021 06:58 PM PST प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में कोविड का टीका लगाने का कार्य प्राथमिकता से चल रहा है, इसके लिये जिले में 7 सेन्टर बनाये गये है। जिन पर 100 के मान से 700 टीके लगाया जाना है। लगाये जाने वाले टीकाकरण की समीक्षा कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन द्वारा सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। जिसमें शनिवार के दिन 700 में से मात्र 461 टीके लोंगो को लगाये गये, शेष टीके क्यों नहीं लगें। इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशों में यह भी कहा कि प्रत्येक सेन्टर पर कोविड वैक्सीन का टीका जिस दिन लगना है, उसके एक दिन पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचे। लगने वाले दिन प्रातः 8 बजे तक सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ पूरी टीम एवं लगवाने वाले व्यक्ति भी उपस्थित रहें। इसके लिये मॉनीटरिंग करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन की जानकारी अपडेट करें। जिले में कोविड मरीजों का सैम्पल शासन के निर्देशानुसार कम से कम 450 प्रतिदिन सैम्पलिंग की कार्यवाही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आरपीटीसीआर की डिमांड समाप्ति के 3 दिवस पूर्व वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। |
Posted: 18 Jan 2021 06:56 PM PST
राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में रूचि लें कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन बड़ी संख्या में है जिसमें नामांतरण, सीएम किसान, पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। जो विभाग समय पर सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं करेंगे ऐसे विभागों की समीक्षा में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के बाद समीक्षा करूंगा। |
24 लोगों की मृत्यु के लिये 24 जिलाधिकारी नोडल के रूप में किये नियुक्त, योजनाओं का लाभ दिलायेंगें Posted: 18 Jan 2021 06:51 PM PST विगत दिवस 10 से 14 जनवरी तक छैरा, मानपुर, पहावली के अंतर्गत 24 लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु हुई थी। इस संबंध में 24 लोगों के परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन द्वारा 24 अधिकारियों नोडल के रूप में नियुक्त किये गये है। ये अधिकारी इन परिवारों में से पात्र योग्य परिजनों को संचालित कल्याणकारी योजनायें जैसे पात्र परिवारों को लाडली लक्ष्मी, बीपीएल, राशन, संबल, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट वेंडर जैसी योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि जो लड़कियां 10वी या 12वी पढी हुई हैं उन्हें नर्सिंग में प्रवेश करायें जो बच्चे पढ़ने योग्य हैं उन्हें छात्रावास, होस्टलों में रहने की सुविधा, कोई परिवार प्रसूति सहायता का होतो उसे प्रसूति सहायता का लाभ दिलवायें। इस कार्य में अधिकारी प्राथमिकता से लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। |
आबादी सर्वे में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिये - कलेक्टर Posted: 18 Jan 2021 06:49 PM PST कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि मुरैना जिले में आबादी सर्वे का कार्य कुछ दिनों बाद ड्रोन मुरैना में आने वाला है इसके लिये वास्तविक आबादी सर्वे पर चूना लाइन डाली जाये इसमें सीमेंट, खरंजा, नाली को छोड़कर आबादी सर्वे पर चूना डाला जाये अन्यथा ड्रोन के फोटो केप्चर करने के बाद उससे शासकीय भूमि निकालना कठिन कार्य होगा। इसके लिये बारबार जबलपुर चक्कर लगाने होंगे। इस कार्य में संबंधित पटवारी और तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। गांव में गली मोहल्ले या ब्लॉक छूटना नहीं चाहिये। |
Posted: 18 Jan 2021 06:48 PM PST
कलेक्टर ने सीएम किसान योजना की समीक्षा की कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि जो किसान पीएम किसान योजना में लाभान्वित हो रहे हैं उन किसानों को सीएम किसान योजना का लाभ मिलना है इसमें कोई कठिन कार्य नहीं है जो कृषक पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हीं को सीएम किसान योजना का लाभ दिलाया जाये। जो कृषक अपने निवास पर नहीं हैं मजदूरी कार्य के लिये बाहर चले गये हैं उनके परिजनों से मिलकर इस कार्य को प्राथमिकता दें। |
रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम की कलेक्टर ने की समीक्षा Posted: 18 Jan 2021 06:43 PM PST
|
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम 30 जनवरी को Posted: 18 Jan 2021 06:40 PM PST मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर मुरैना जिले में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 30 जनवरी को नगर निगम मुरैना के अंतर्गत होगा। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं तैयारियों के लिये आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर एवं जिला पंचायत के सीईओ को दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देशों में कहा है कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी जाये वह विभाग अभी से तैयारियों में जुट जाये मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारी तैयारी करें जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग कन्या पूजन, नगर निगम कमिश्नर, स्टेज मंच संचालन, प्रिजेंटेशन, लोकार्पण, जैसे बिंदुओं पर अभी से केन्द्रित रहे। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर, समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि हितग्र्राही मूलक योजनाओं के तहत लोंगो को इस कार्यक्रम में भी लाभान्वित किया जावेगा। |
रबि फसल के लिये पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा Posted: 18 Jan 2021 06:38 PM PST
|
Posted: 18 Jan 2021 06:35 PM PST
मिलावट से मुक्ति अभियान कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में सितम्बर से 140 मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत केस बनायें है, जिसमें 23 केस मानक पाये है। जिसकी सप्ताहवार जानकारी नहीं है, अगली बैठक में प्रतिदिन की जानकारी, साप्ताहिक और मंथली जानकारी के साथ उपस्थित रहें। पथ विक्रेता ग्रामीण योजना के तहत 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिधि योजनान्तर्गत जिले में 28.23 प्रगति प्रतिशत रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना द्वारा 30.09, नगर पालिका अम्बाह द्वारा 21.29, पोरसा द्वारा 27.92, सबलगढ़ द्वारा 30.85, बानमौर द्वारा 56.76, कैलारस द्वारा 27.62, झुण्डपुरा द्वारा 13.06 और नगर परिषद जौरा द्वारा 6.641 प्रगति दिखाई है, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले सप्ताह सभी नगरीय निकायों सीएमओं एवं नगर निगम कमिश्नर 50 प्रतिशत बैंको द्वारा ऋण डिस्पर्स करायें, अन्यथा आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होगा। वनाधिकार के पट्टो का वितरण कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में 165 वनाधिकार पट्टो का वितरण किया जाना है। जिसमें ओबीसी के 11, ट्रायवल के 154 वनाधिकार के पट्टे वितरण किये जानें है। जिसमें जहां कठिनाई आ रही है, उसका जौरा, सबलगढ़ एसडीएम हल निकालें। यह बिन्दु मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में आ सकता है। कलेक्टर ने अन्न उत्सव की समीक्षा की कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में मुझे राशन की कालाबाजारी नहीं मिलनी चाहिये, जो पात्र व्यक्ति है, उन्हें राशन समय पर मिले। मुझे किसी आउटसोर्स से पीडीएस राशन की दुकान से कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो संबंधित डीएसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि जिले में 483 पीडीएस की दुकान संचालित है। जिसमें पिछले माह 54.48 प्रतिशत राशन का उठाव हुआ है, यह स्थिति ठीक नहीं है। जिले में कुल 2 लाख 16 हजार 730 परिवार पात्रधारी है। सभी को राशन मिलें। ऐसी दुकानें कितनी है, जिन्होंने पीओएस मशीन में गलत फीडिंग का कार्य किया है। अन्न उत्सव के तहत जौरा जेएसओ ने पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत जौरा में 14 प्रतिशत वितरण किया है। जौरा जेएसओ को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नवीन पात्रता पर्ची का वितरण 48.69 प्रतिशत संतोषजनक नहीं कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में नवीन पात्रता पर्चियों का वितरण 48.69 हुआ है जिसमें जेएसओ, जनपद सीईओ कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जेएसओ समस्त जनपदों में पहुंचें और जनपद द्वारा जिन लोगों की पर्चियां अभी प्रिंट नहीं कराई गई हैं उन पर्चियों को कम्प्यूटर से डाउनलोउड करके जनपदों को उपलब्ध करायें। तीन दिवस के अंदर पात्रता पर्ची शतप्रतिशत वितरित होना चाहिये। |
Posted: 18 Jan 2021 06:30 PM PST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक फरवरी को कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक की वीडियो कॉफ्रेन्स आयोजित की गई है। वीडियो कॉफ्रेंस में मिलावट से मुक्ति अभियान, वनाधिकार पट्टा वितरण, जल जीवन मिशन एवं अटल भूजल योजना, कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही और महिलाओं, बेटियों तथा कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। साथ ही धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन की समीक्षा और आगामी गेहू उपार्जन की अग्रिम तैयारियों, नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन एवं खनि पट्टों की स्वीकृति के संबंध में समीक्षा की जाएगी। |
Posted: 18 Jan 2021 06:27 PM PST भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिपालन में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के निर्देश स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी किए है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाए। मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाए तथा निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाए। साथ ही ईवीएम, वीवीपैट, पंजीकरण एवं समावेशन पर जागरूकता फिल्मों को स्थानीय भाषा में प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नये पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यकम में मतदाता के लिये तैयार एक बैज हमें मतदाता होने पर गर्व है, तथा एपिक से सम्मानित करें। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाये। |
Posted: 18 Jan 2021 06:26 PM PST भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 को एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के मान से फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 के समय प्रदेश की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 22 लाख 20 हजार 675 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 67 हजार नये मतदाता जोड़े गये जबकि तीन लाख 24 हजार मतदाताओं के नाम मृत्युध्स्थान परिवर्तनध् दोहरे पंजीकरण आदि के कारण हटायें गये है। इस प्रकार कुल 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 142 मतदाता है। इनमें दो करोड़ 75 लाख 41 हजार 281 पुरूष, दो करोड़ 55 लाख 21 हजार 381 महिला तथा 1480 तृतीय लिंग मतदाता हैं। प्रदेश की जनसंख्या का लिंगानुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 927 हैं। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 75136 है। प्रदेश के मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 63.21 प्रतिशत है। आज की स्थिति में 64 हजार 592 मतदान केन्द्र स्थापित है। 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीध्जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सूची उपलब्ध कराई गई।अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाताओं सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा की दर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Morena ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें