सोमवार, 18 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मृतकों के परिजनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

Posted: 18 Jan 2021 12:58 AM PST

विगत दिवस जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत शराब के पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। इस पर केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार न्यू सिद्धनगर में मृतक प्रमोद राठौर के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
    इस अवसर पर जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री परशुराम मुदगल, समाजसेवी श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं मृतक के परिवार उपस्थित थे। केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्राम पहावली, महाराजपुर, छैरा, मानपुर, हड़वासी, छिछावली सिद्धनगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड में पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।     
    केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि हम जानते है कि जिस परिवार में व्यक्ति की मृत्यु होती है, उस पर बहुत बड़ा संकट का पहाड़ टूटता है, किन्तु इस प्रकार की घटना को देखकर हम सभी को सबक लेने की जरूरत है कि इस प्रकार की घटना की पुर्नावती न हो। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन मैंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की और मैं लगातार दूरभाष पर संपर्क में रहा। जो भी दोषी है, उन पर कठोर कार्रवाही की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में हम सबको दुख बाटने की जरूरत है। इस घटना से लोग सबक लेंगे और इस प्रकार की पुरावृत्ति न हो।  

जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर कलेक्टर ने जांच दल गठित किया

Posted: 18 Jan 2021 12:54 AM PST

विगत 10 से 14 जनवरी तक ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब के सेवन से कुल 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर जांच दल का गठन किया है, जिसमें सबलगढ़ में एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीओपी सबलगढ़ श्री गुरूवचन सिंह, एडीओ श्री सतेन्द्र पाराशर को नियुक्त किया है। जौरा में एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल ठाकुर, उपनिरीक्षक आबकारी श्री राकेश मंडलो, मुरैना अनुविभाग के लिये एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, एडीओ श्री नंदकिशोर पारिक और अनुविभाग अंबाह के लिये एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, एसडीओपी अम्बाह श्री अशोक जादौन और उपनिरीक्षक आबकारी श्री सुनील सेमर को नियुक्त किया है। उक्त जांच दल अपने अनुविभाग अन्तर्गत प्रतिदिन की कार्रवाहियों से अवगत करायेंगे।
    जानकारी में बताया कि शराब ठेकों पर शराब की खपत में कमीं के कारण ज्ञात किये जावें, अवैध शराब विक्रय, निर्माण पर नियंत्रण एवं कार्रवाही, शराब विक्रय, निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाही, अवैध विक्रय पर संभावना की कार्रवाही, स्थल जहां 5 किलोमीटर की परिधि में कोई शराब दुकान उपलब्धता न हों, शराब का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाही, अनुज्ञप्तिधारी आबकारी ठेकेदारों को स्टॉक निरीक्षण एवं उन पर नियंत्रण की कार्रवाही की जानकारी से अवगत करायेंगे। 

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा होटल पर सघन चैकिंग की गई , 15 पौउये पकड़े

Posted: 18 Jan 2021 12:52 AM PST

जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा सर्किल मुरैना में अमर होटल पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें प्लेन मंदिर के 15 क्वार्टर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जबकि अजब गजब होटल पर मदिरा बरामद न होने से खाली तलाशी की कार्यवाही की गई। 

मृतक के परिजनों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने नोडल अधिकारी नियुक्त

Posted: 18 Jan 2021 12:48 AM PST

 ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब से 24 लोंगो की मृत्यु हुई है। घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी ने प्रत्येक परिजनों को मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की निर्धारित योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु आबकारी उपनिरीक्षक के स्थान पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोडल के रूप में नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7000492969 है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाही से अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे। 

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन नोडल अधिकारी नियुक्त

Posted: 18 Jan 2021 12:44 AM PST

 विगत दिवस 10 से 14 जनवरी 2021 तक मानपुर, पहावली में 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। घटना को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण करने एवं घटना से संबंधित समग्र कार्रवाही किये जाने हेतु  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी ने संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला टास्क फोर्स की बैठक आज शाम 4 बजे से

Posted: 18 Jan 2021 12:43 AM PST

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 18 जनवरी को सायं 4 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, खनिज अधिकारी, वन विभाग के रेन्जर स्तर, पुलिस विभाग के थाना स्तर एवं समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं :