विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये 3 नवम्बर को मतदान पांचों विधानसभा
क्षेत्रों के 1726 मतदान केन्द्रों पर होगा। इसके लिये जिला प्रशासन ने
वाहन व्यवस्था से लेकर मतदान दलों को पहुंचाने के लिये सभी प्रबंध कर लिये
गये है। मतदान दल 2 नवम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और केन्द्रीय
विद्यालय जींगनी से रवाना होंगे। मतदान दल जिस वाहन में रवाना होगें, उस
वाहन में एक वाहन प्रभारी (गार्ड) के रूप में रहेगा। जिन्हें बुधवार को
पुरानी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना ने प्रशिक्षण
के तौर पर आवश्यक बिन्दु बताये।
एसडीएम मुरैना श्री बाकना ने कहा कि वाहन के गार्ड प्रभारी 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे, वहां पर सभी वाहन मतदान दलों को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के लिये रवाना होंगे। जिस वाहन प्रभारी गार्ड के रूप में ड्यूटी लगी है, वह पूर्व से ही अपने-अपने मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर लें, हो सकता है किसी मतदान केन्द्र पर सड़क या नाली खराब होने से जिस वाहन में मतदान दल जायेंगे, वह वाहन अन्तिम मतदान केन्द्र तक न पहुंच सके। इसके लिये अभी से भ्रमण करके अपने-अपने रूट देख लें, अगर कहीं कोई समस्या है तो वहां की लिखित में अवगत करायें। ताकि समस्या को दुरूस्त कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वाहन गार्ड प्रभारी का कार्य जिस वाहन में जितनी पॉलिंग पार्टी बैठना नियुक्त किया गया है, उतनी ही पॉलिंग पार्टी के सदस्य को बिठाकर ही वाहन को सेक्टर ऑफीसर के मार्गदर्शन में रवाना करेंगे। वाहन में मतदान दल पहले केन्द्र पर उतरने के बाद अगले मतदान केन्द्र के लिये वाहन गार्ड प्रभारी के निर्देशन में चलेगा, जहां सभी पॉलिंग पार्टी अन्तिम मतदान केन्द्र पर उतर जायेंगी। उसी मतदान केन्द्र पर वाहन रखना अनिवार्य रहेगा। वाहन रूट चार्ट के हिसाब से ही ले जाने होंगे। 3 नवम्बर को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद वाहन को पॉलिंग स्टेशन पर लगाकर जितनी पार्टियां लेकर गये थे, उतनी ही पार्टियों को लेकर पॉलीटेक्निक पर लाना होगा। एक भी पॉलिंग पार्टी या मतदान दल के सदस्य छूटना नहीं चाहिये। यह जबावदारी गार्ड की होगी। पॉलिंग पार्टी पॉलीटेक्निक पहुंचने के बाद सेक्टर ऑफीसर से रवानगी लेने के बाद ही ड्यूटी से मुक्त होंगे।
एसडीएम मुरैना श्री बाकना ने कहा कि वाहन के गार्ड प्रभारी 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे, वहां पर सभी वाहन मतदान दलों को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के लिये रवाना होंगे। जिस वाहन प्रभारी गार्ड के रूप में ड्यूटी लगी है, वह पूर्व से ही अपने-अपने मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर लें, हो सकता है किसी मतदान केन्द्र पर सड़क या नाली खराब होने से जिस वाहन में मतदान दल जायेंगे, वह वाहन अन्तिम मतदान केन्द्र तक न पहुंच सके। इसके लिये अभी से भ्रमण करके अपने-अपने रूट देख लें, अगर कहीं कोई समस्या है तो वहां की लिखित में अवगत करायें। ताकि समस्या को दुरूस्त कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वाहन गार्ड प्रभारी का कार्य जिस वाहन में जितनी पॉलिंग पार्टी बैठना नियुक्त किया गया है, उतनी ही पॉलिंग पार्टी के सदस्य को बिठाकर ही वाहन को सेक्टर ऑफीसर के मार्गदर्शन में रवाना करेंगे। वाहन में मतदान दल पहले केन्द्र पर उतरने के बाद अगले मतदान केन्द्र के लिये वाहन गार्ड प्रभारी के निर्देशन में चलेगा, जहां सभी पॉलिंग पार्टी अन्तिम मतदान केन्द्र पर उतर जायेंगी। उसी मतदान केन्द्र पर वाहन रखना अनिवार्य रहेगा। वाहन रूट चार्ट के हिसाब से ही ले जाने होंगे। 3 नवम्बर को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद वाहन को पॉलिंग स्टेशन पर लगाकर जितनी पार्टियां लेकर गये थे, उतनी ही पार्टियों को लेकर पॉलीटेक्निक पर लाना होगा। एक भी पॉलिंग पार्टी या मतदान दल के सदस्य छूटना नहीं चाहिये। यह जबावदारी गार्ड की होगी। पॉलिंग पार्टी पॉलीटेक्निक पहुंचने के बाद सेक्टर ऑफीसर से रवानगी लेने के बाद ही ड्यूटी से मुक्त होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें