शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव पहुंचेंगे जिला पंचायत सदस्यों का दल

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव पहुंचेंगे जिला पंचायत सदस्यों का दल

-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
  
   जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना के नेतृत्च में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव लेकर जिला पंचायत सदस्य पहुचेगे, ये निर्णय आज कलेक्टर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा की उपस्थित में जिला पंचायत सदस्यों ने निर्णय लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर विनोद शर्मा, जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह गांधी, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिह पटेल, श्री कमल रावत, श्रीमती विटटी बाई सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
   बैठक में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का संदेश हर जिला पंचायत सदस्य की सीमा क्षेत्र से पांच-पांच गांव को चिन्हित कर कलैण्डर जारी करें और समस्त सदस्य सभी जिला पंचायत सदस्यों के चिहिन्त ग्रामों में पहुचेगे। उन्होने बताया कि यह दल मण्डल पंचायत मुरैना से प्रातः 8 बजे रवाना हुआ करेगा और पांच गांव का भ्रमण कर वपिस लोटेगा। यह कार्य समस्त विकास खण्डों में सात दिवस में पूरा किया जाये, जिससे जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित किया जाये। जिसमें सर्व प्रथम सोमबार से सबलगढ विकास खण्ड के अन्तर्गत चिन्हित गांव के लिए मण्डल पंचायत मुरैना से प्रातः 8 बजे ‘‘स्वच्छता रथ‘‘ रवाना होगा। उन्होने बताया कि स्वच्छता संदेश देने के लिए सर्व प्रथम गांव में रैली निकाली जायेगी, उसके बाद झाडू लगायेगे, सभा को सम्बोधित कर पांच बुजुर्गो का सम्मान करेंगे। जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना आदि पर चर्चा करेगे और जिनके यहां शौचालय नही बने है वहां एक गड्डा खोदकर शौचालय निर्माण का शुभारंभ करायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं :