भिण्ड-दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने कैम्प का अवलोकन किया
                                            
                                            
                                        
                                    
                                    
| - | 
| मुरैना | 10-फरवरी-2017 | 
| 
  
 भिण्ड-दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने आज मुरैना पुलिस परेड 
ग्राउण्ड पर पहुँचकर वृहद मैगा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। उन्होने 
कहा कि वास्तव में जिला प्रशासन व रोटरी बधाई के पात्र है जिन्होने इतना 
बडा महाकुम्भ आयोजित किया है। गरीब को इलाज बिना पैसे के इलाज मिले इससे 
बडा पुण्य और क्या हो सकता है। उन्होने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य शिविर में 
35-40 हजार मरीजों के ओपीडी, ऑपरेशन, जांचों के आंकडे से लगता है कि 
वास्तविक महाकुम्भ मुरैना में हो रहा है। इस अवसर उन्होने शिविर में सभी 
स्टाल को देखा। उन्होने चिकित्सकों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान 
कलेक्टर श्री विनोद शर्मा उनके साथ थे। | 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें