मुरैना की बिजली  सप्लाई पूरे 13 घण्टे के लिये निरंतर अकारण बन्द 
मुरैना 3 अप्रेल 2010 , आज सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे  तक मुरैना के सम्पूर्ण जिला की बिजली सप्लाई अकारण ही बन्द कर दी गयी । और लोग पानी  बिजली की मूल भूत सुवधाओं के लिये सारे दिन जझते रहे , विद्युत कम्प्नी में कोई फोन  नहीं उठा रहा था । शायद ये खेल जानबूझ कर किसी के इशारे पर था , यह रहस्य हम अवश्य  खोलेंगें  लेकिन कुछ प्रतीक्षा कीजिये ।  पूरी तरह बिका हुआ दैनिक भास्कर के. एस. आयल्स  की अगली रिपोटों को हमें प्रकाशन  नहीं करने  दे रहा वहीं हमारे नियमित समाचारों का प्रकाशन भी नहीं होने दे रहा । अब आप फैसला कीजिये,  हम जारी रहें या या भ्रष्ट पत्रकारिता के सिरमौर जिन्होंनें इस देश को गर्त में डुबोया  है । इस खेल का बादशाह भी एक के.ण्स. आयल््स का रिश्तेदार आई एस. आफिसर ही है ।  उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर और के.एस. आयल्स के खास अटूट रिश्ते हैं । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें