बुधवार, 13 जनवरी 2010

तीसरे चरण के मतदान पर 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे

तीसरे चरण के मतदान पर 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे

मुरैना 11 जनवरी 10/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत मुरैना जिले में तीसरे चरण के दौरान 24 जनवरी को जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह में मतदान सम्पन्न होगा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अम्बाह और पोरसा के लिए 10-10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है । नियुक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने सेक्टर में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होगें।

       जनपद पंचायत अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री एस.एल.शाक्य, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री एल.के. पाण्डेय, और श्री एम.एस.कुर्रेशी, नायव तहसीलदार श्री जी.पी. सगर, श्रीमती मधुसिंह, श्री पी.सी.निरंजन और श्री हरिप्रसाद श्रीवास्तव, अतिरिक्त तहसीलदार श्री ओ.पी. राजपूत और ए.एस.एल.आर. श्री मुकेश शर्मा तथा जनपद पंचायत पोरसा के लिए तहसीलदार श्री के.के. सिंह गौर, और श्री आर.एस. वाकना, नायव तहसीलदार श्रीमती शालिनी वर्मा, श्री वाय.एस.चौहान, श्री मानसिंह पावक और श्री वृजेश स्वर्णकार तथा एस.एल.आर.श्री आर.के. सिन्हा, ए.एस.एल.आर. श्री सामंतलाल धाकड, श्री रामनिवास श्रीवास्तव और श्री ओ.पी. गुप्ता को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

       नियुक्त किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत थानों के कन्ट्रोल रूम से निरंतर संपर्क में रहेंगे तथा समय -समय पर संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को निर्वाचन की स्थिति से अवगत कराते रहेगें । सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी के नियंत्रण में रहकर उसके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे तथा उनके निर्देशों का तत्परता पूर्वक पालन सुनिश्चित करेंगे । नियुक्त किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन दिनांक के एक दिन पूर्व सांयकाल तक संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा मतदान सम्पन्न हो जाने और समस्त मतदान दलों के जनपद पंचायत मुख्यालय पर सुरक्षित वापस आ जाने के पश्चात ही निर्धारित सेक्टर छोडेंगे । साथ ही निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने के पश्चात संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को सूचित करने के बाद ही मुख्यालय छोडेगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :