शनिवार, 11 अप्रैल 2009

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : प्रेक्षकों ने लिया लोकसभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा

लोक सभा निर्वाचन- 2009 : प्रेक्षकों ने लिया लोकसभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा

मुरैना 10 अप्रैल 2009/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लोक सभा निर्वाचन 2009 के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं । प्रेक्षकों द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2009 की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक सुझाव भी दिये। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ प्रेक्षक श्री ह्शिकेश कुमार, प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार पटनायक, प्रेक्षक श्री समीर बजाज और प्रेक्षक श्री डी.पी. रेड्डी ने आज पोलीटेक्निक कॉलेज पहुंच कर निर्वाचन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय मतदान में उपयोग की जाने वाली ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान दलों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न सामग्री का अवलोकन किया । प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की । निर्वाचन संबंधी अनेक बिन्दुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा की । इसके साथ ही प्रेक्षकों ने संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों और यात्रा रूट का भी अवलोकन किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :