मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रेल को
मुरैना 9 अप्रेल 2009 / लोक सभा निर्वाचन 2009 हेतु मुरैना जिले में 1122 मतदान दलों का गठन किया गया है । मतदान दलों के करीब पांच हजार सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसके अनुसार प्रथम प्रशिक्षण 8 अप्रैल को दिया जा चुका है । द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रैल को दिया जायेगा । प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि सबलगढ में 14 अप्रेल और शेष विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी नम्बर -1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे ।
विधान सभाक्षेत्र सुमावली और जौरा के मतदान कर्मियों को शा. उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि. एम.एस.रोड,जौरा, विधान सभा क्षेत्र मुरैना के मतदान कर्मियों को शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना,और शासकीय महारानी लक्ष्मीवाई क.उ.मा.विद्यालय मुरैना तथा विधान सभा क्षेत्र अम्बाह और दिमनी के मतदान कर्मियों को अम्बाह कॉलेज अम्बाह में 15 अप्रेल को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । विधानसभा क्षेत्र सबलगढ के मतदान कर्मियों को नेहरू कालेज सबलगढ और शास.बालक उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में 14 अप्रेल को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जायेगा । प्रथम पाली का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 1.30 बजे से सांयं 5.30 बजे तक रहेगा ।
प्रशिक्षण हेतु 137 मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं । अनुविभाग मुरैना में 41 , जौरा में 21, अम्बाह में 36 और सबलगढ़ में 39 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दलों के सभी सदस्यों का प्रचलित निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज होना तथा फोटो परिचय पत्र होना आवश्यक है । निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मियों का अलग से परिचय पत्र भी बनाये जाने के निर्देश है । सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस हेतु दो पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं । प्रशिक्षण के दौरान ई.व्ही.एम.मशीन की भी जानकारी दी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें