गुरुवार, 24 जुलाई 2008

पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं

पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं

मुरैना 23 जुलाई 07/ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. अशोक सिंह तोमर के अनुसार मुरैना जिले के समस्त ग्रामों में पशु टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है । किसी भी ग्राम में पशु संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं है और ना ही किसी पशु की मृत्यु हुई है । जिले के सभी पशु पालकों से अपील की गई हैं कि पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने पर नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें के दूरभाष क्रमांक 234342 पर तत्काल सूचना दें ।

       ग्राम गलेथा में संक्रामक बीमारी फैलने व पशुओं की मृत्यु होने संबंधी समाचार की पुष्टि के लिए डा. उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में ग्राम गलेथा, खिडौरा और मोहनपुर, डा. के.पी. गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम खिडौरा और मोहनपुर, डा. पंकज गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम मीरपुर, डा. अमित अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम काजीबसई और डा. सुशील धाकरें के नेतृत्व में ग्राम वित्तौली में जांच दल भेजा गया । दल को किसी भी ग्राम में संक्रामक बीमारी से पीड़ित एवं मृत पशु नहीं मिला । संबंधित सरपंच, पटेल, पंचायत सचिव, पटवारी और पशु पालकों से भी पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं होने संबंधी पंचनामा प्राप्त किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :