रविवार, 6 जुलाई 2008

प्रभारी मंत्री ने दस्यु पीड़ित परिवार को सांत्वना दी दो शस्त्र लायसेन्स और 40 हजार की चिकित्सा सहायता देने की घोशणा

प्रभारी मंत्री ने दस्यु पीड़ित परिवार को सांत्वना दी दो स्त्र लायसेन्स और 40 हजार की चिकित्सा सहायता देने की घोशणा

मुरैना 05 जुलाई 08/मुरैना जिले के महुआ थाना अंतर्गत ग्राम विजयगढ़ में गत दिनों दस्युओं ने शिक्षक श्री राधेश्याम शर्मा के घर में सशस्त्र डकैती डालते हुए ने नगद धनराशि और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिये एवं चार लोगों को घायल कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया।

       वन एवं राजस्व राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने मौके पर घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और पुलिस को निर्देश दिये कि वे तुरंत अपराधियों का पता लगायें और कार्रवाई करें, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों। प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने पीड़ित परिवार को दो शस्त्र लायसेंस एवं रेडक्रास मद से चिकित्सा सहायता हेतु 40 हजार रूपये देने की घोषणा और पीड़ित परिवार के घर पर गार्ड व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

       इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, भाजपा अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, विधायक श्रीमती संध्याराय, विधायक श्री बंशीलाल, कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री शिवमंगल सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बाह श्री भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. अम्बाह, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :