मंगलवार, 17 जून 2008

पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ

पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ

 

मुरैना 16 जून 08/ भूमिहीन अनुसूचित जाति कृषकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ  सोमबार को कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर संयुक्त संचालक कृषि श्री बी.डी.शर्मा ने किया । प्रशिक्षण में भूमिहीन किसानों को ग्रामीण स्तर पर रह कर अपनी माली हालत सुधारने के विभिन्न तरीके बताये जावेंगे । इस अवसर पर श्री वर्मा ने किसानों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी । नाडेप टांका, वर्मी कम्पोष्ट, बायोगैस, बीजोपचार, मधुमक्खी पालन से जीवन-यापन की विधियां बताई गई । श्री बी.एल. चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मिट्टी का परीक्षण खेती के अति आवश्यक विषय पर, श्री आर.आर. पचौरी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन विषय पर एवं श्री यू.एस. भदौरिया प्राचार्य द्वारा बीजोपचार विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :