शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007

मतदाता सूचियों के लिए दावे आपत्ति एक मई तक प्राप्त किये जायेंगे

मतदाता सूचियों के लिए दावे आपत्ति एक मई तक प्राप्त किये जायेंगे

 

मुरेना 26 अप्रेल07- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है । प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे तथा आपत्तियां 1 मई तक प्राप्त की जायेंगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 5 मई तक किया जायेगा और 8 मई तक ग्राम पंचायत बार अनुपूरक सूचियां तैयार कराई जायेंगी । अनुपूरक सूचियों का टंकण, मुद्रण तथा इन सूचियों को मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ने की कार्रवाई 12 मई तक की जायेगी । जिला रजिस्ट्रिकरण अधिकारी अर्थात उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 मई को कर सूची विक्रय के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी ।

       ज्ञात हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन पंचायतों का कार्यकाल जून-जुलाई 2007 में समाप्त हो रहा है, जिन नवगठित पंचायतों का आम निर्वाचन होना है अथवा 31 मार्च07 तक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है, उन पंचायतों की मतदाता सूची 1 जनवरी 2007 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार कराई जा रही है

 

कोई टिप्पणी नहीं :