मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

ग्वालियर चम्बल में खाद मांगते किसानों पर शिवराज सिंह सरकार का कहर, कांग्रेसियों के अते पते नहीं

आज का अखबार है ये , ये है आज की ताजा खबर : किसानों को घसीट घसीट और पटक पटक कर कुटाई कर रही है शिवराज सिंह की सरकार - कांग्रेसी किसानों के दुख दर्द और तकलीफों से दूर अपनी मस्ती में मस्त हैं : मध्यप्रदेश में इन दिनों खाद मांगते किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं जा रहीं हैं , मुरैना में कल फिर किसानों पर शिवराज सरकार के जुल्मो सितम का कहर टूटा , आलम ये है कि विगत 14 दिन के भीतर किसानों ने मुरेना में 7 आंदोलन किये और हर आंदोलन में किसानों पर ताबड़तोड़ जम कर लाठियां बरसाईं गईं , मजे की बात यह भी है कि राहुल गांधी और केन्द्र सरकार भले ही किसानों के लिये घुट पच रहे हों और उनके दुख दर्द तकलीफें दूर करने के लिये दिन रात एक कर रहे हों लेकिन ग्वालियर चंबल में कांग्रेसियों के कहीं अते पते नहीं हैं , एक भी कांग्रेसी किसानों के साथ नजर नहीं आया और न किसी ने किसानों के इस दुख दर्द में सहानुभूति के दो शब्द ही कहे और न किसानों के साथ इस आंदोलन में खड़ा ही हुआ, किसान अकेले ही सारा संघर्ष कर रहे हैं और बुरी तरह पिट रहे हैं इसी हालत से ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस , भाजपा या अन्य किसी भी राजनीतिक दल की असलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है




सोमवार, 26 सितंबर 2011

शनि वृद्ध होकर अस्त हुये, शारदीय नवरात्रि 28 से प्रारंभ होंगी

शनि वृद्ध होकर अस्त हुये, शारदीय नवरात्रि 28 से प्रारंभ होंगी
Narendra Singh Tomar "Anand"
ग्वालियर 26 सितंबर आज प्रात: शनिदेव वृद्धावस्था में अस्त भी हो गये, शनि देव पिछले हफ्ते से वृद्ध होना शुरू हुये थे । शनिदेव वृद्धावस्था में ही अब 30 अक्टूबर को उदय होंगें लेकिन अति वृद्ध एवं कमजोर होने से प्रभावहीन रहेंगें ।
इसके साथ ही 28 सितंबर को पितृपक्ष पूर्ण होकर शारदीय नवरात्र उत्सव प्रारंभ होगा इस बार तृतीया तिथि क्षय होने से घटती नवदुर्गा हैं अत: अनुष्ठान एवं साधना कार्य कम होंगें , व्रत उपासना एवं मंदिरों में देवी तीर्थों में काफी भीड़ उमड़ेगी ।
निकटस्थ पीतांबरा पीठ एवं करौली केलादेवी राजस्थान में स्थानीय माता के भक्तगण अधिक उमड़ेगें । देवी मंदिरों में नवरात्रि उत्सव की तैयारियॉं प्रारंभ कर दी गयीं हैं । आश्विन यानि क्वार मास में मनाया जाने वाला यह पर्व अनेक कारणों से देवी भक्तों के लिये महत्वपूर्ण होता है ।
शारदीय नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होने के साथ ही हिन्दूओं का उत्सव पर्व सत्र प्रारंभ हो जायेगा जो कि देवठान (देव उत्थान एकादशी) ग्यारस तक जारी रहेगा , जिसमें दशहरा एवं दीपोत्सव पर्व दीपावली आदि मनाये जायेंगें, देवठान यानि देवोत्थान एकादशी से शादी विवाह प्रारंभ हो जायेंगें उसके उपरांत मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि एवं होली पर्व मनाये जायेंगें जो कि एन भड्डली नवमी तक यह पर्व उत्सव सत्र जारी रहेगा ।          

हल्की गुलाबी सर्दी ने चंबल अंचल में दस्तक दी

हल्की गुलाबी सर्दी ने चंबल अंचल में दस्तक दी
मुरैना / भिण्ड 26 सितंबर इन दिनों चंबल घाटी में मौसम का बदलाव जारी है और अंचल में रात्रिकालीन गुलाबी सर्दी सुबह 10 बजे तक के लिये दस्तक दे चुकी है । जहॉं मौसमी बीमारियों ने भी साथ ही साथ अंचल में अपने कदम रखे हैं वहीं खांसी सर्दी और छींक जुकाम के मरीज भी आमतौर पर नजर आने लगे हैं ।
हालांकि धूल रेत उड़ना अभी बदस्तूर जारी है लेकिन रात में गिर रही ओस और चल रही हवाओं से वायरस और रोगाणु व कीटाणु अभी स्थिर रह कर हमला नहीं कर पा रहे हैं ।

रविवार, 25 सितंबर 2011

मुरैना से लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पिता का निधन

मुरैना से लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पिता का निधन 

भारतीय जनता पार्टी के मुरैना से लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पिता श्री मुंशी सिंह तोमर का आज निधन हो गया है ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पिता श्री मुंशी सिंह तोमर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

शनिवार, 10 सितंबर 2011

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर कोई सुनवाई हुयी

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर
का कोई सुनवाई हुयी
मुरैना 09 सितंबर 11, मुरैना में जिला उपभोक्ता फोरम में एक उपभोक्ता
द्वारा शिकायत की गयी है कि उसके नंबर पर पिछले 18 जुलाई से इंटरनेट
कनेक्ट नहीं हो रहा था जबकि वह हर महीने कंपनी को एडवांस में मासिक
भुगतान प्रीपेड के रूप में करता रहा , उसने वक्त पर लगातार तमाम शिकायतें
की लेकिन कंपनी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी फिर कंपनी द्वारा एक
एस.एम.एस. भेजा गया कि उसकी शिकायत 18 अगस्त तक दूर कर दी जायेगी लेकिन
इसके बावजूद उपभोक्ता की न तो कोई शिकायत दूर की उल्टे उपभोक्ता ने कंपनी
के झांसे में आकर अगले महीने के लिये भी प्रीपेड रिचार्ज करा लिया लेकिन
स्थिति जस की तस रही उसके बाद उपभोक्ता प्रतिदिन शिकायत दर्ज कराता रहा
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी , कस्टमर केयर द्वारा उपभोक्ता से शिकायत
दर्ज कराने के पैसे मांगे गये और किसी वैशाली नामक लड़की ने कहा कि हमारे
यहॉं पैसे देकर ही शिकायत दर्ज की जाती है , उपभोक्ता के यह कहने पर कि
तुम लोगों ने तो धंधा बना रखा है कि पहले शिकायत पैदा करो फिर शिकायत
दर्ज करने के पेसे वसूलो इस पर वैशाली ने कहा कि आप समझ सकते हैं यह
हमारा बिजनिस है , इसके बाद उपभोक्ता ने ट्राइ और कोर सेण्टर में भी
शिकायतें की लेकिन उसके बावजूद उपभोक्ता की समस्या हल नहीं की गयी ,
एयरसेल अपीलाट अथारिटी को भी उपभोक्ता अनेक शिकायतें दर्ज करा चुका था
लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की । उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करा कर 1
लाख रूपये का हर्जाना और 60 दिन का बकाया और अबाध इंटरनेट से दिलाने के
साथ मानसिक एवं प्रतिष्ठा से सबधित उत्पी ड़न के हर्जाने की मांग भी की
है ।

बुधवार, 7 सितंबर 2011

मुरैना बनेगा पूरे देश का औद्योगिक पूंजी निवेश हब : ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण


ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण

मध्‍यप्रदेश सरकार से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना के अधीन मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियार में मोरेना क्षेत्र को पूंजी निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक औपचारिक प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुआ है। यह प्रस्‍ताव राज्‍य सरकार के पत्र दिनांक 15 जुलाई, 2011 का है। राज्‍य सरकार से पर्याप्‍त भूमि, जल और बिजली उपलब्‍ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि नये केंद्र के विकास के लिए तकनीकी सहायता उपलब्‍ध कराने पर विचार किया जा सके। यही प्रक्रिया अन्‍य राज्‍यों में भी अपनाई जाती है। यह जानकारी वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य एम. सिंधिया ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।




रविवार, 4 सितंबर 2011

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत, मांगेंगी मुआवजा और अपराध दर्ज कराने की करेंगीं मांग

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत
मुरैना 4 सितंबर 11, आज ग्वालियर टाइम्स के मुरैना कार्यालय में चंबल अंचल की करीब एक दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे ग्रामीण महिलायें हैं और प्रथा व परंपरा के अनुसार घूंघट करतीं आ रही हैं , उनके मुताबिक चंबल अंचल की 80 फीसदी महिलायें घूंघट करतीं हैं । उन्होंने जब टी.वी. पर किरण बेदी को अन्ना हजारे के अनशन कार्यक्रम में घूंघट का उपहास और खिल्ली उड़ाते देखा तो उन्हें बहुत क्षोभ और दुख हुआ बाद में बताया कि घूंघट एक मुखौटा होता है जिसमें बहुरूपिये छिपे होते हैं और घूंघट को मुखौटा बताते हुये इसे करने वाली महिलाओं को अदल बदल करने वाली बता दिया इससे उनकी भावनायें आहत होकर मानसिक आघात पहुँचा है ।
महिलाओं के मुताबिक वे राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत कर किरण बेदी के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं और उनके घूंघट का उपहास उड़ाने और अपमानित करने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा हर घूंघटधारी महिला को पहुँचे भावनात्मक व मानसिक संत्रास की क्षतिपूर्ति मुआवजे की भी मांग कर रहीं हैं ।
अंचल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को ऑनलाइन शिकायत और पंजीकृत डाक द्वारा शिकायत दर्ज करा कर प्रकरण दर्ज कराने व मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जा रही है ।