This is Gwalior Times News Service. सहयोगी प्रकाशन . चंबल की आवाज
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011
ग्वालियर चम्बल में खाद मांगते किसानों पर शिवराज सिंह सरकार का कहर, कांग्रेसियों के अते पते नहीं
आज का अखबार है ये , ये है आज की ताजा खबर : किसानों को घसीट घसीट और पटक पटक कर कुटाई कर रही है शिवराज सिंह की सरकार - कांग्रेसी किसानों के दुख दर्द और तकलीफों से दूर अपनी मस्ती में मस्त हैं : मध्यप्रदेश में इन दिनों खाद मांगते किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं जा रहीं हैं , मुरैना में कल फिर किसानों पर शिवराज सरकार के जुल्मो सितम का कहर टूटा , आलम ये है कि विगत 14 दिन के भीतर किसानों ने मुरेना में 7 आंदोलन किये और हर आंदोलन में किसानों पर ताबड़तोड़ जम कर लाठियां बरसाईं गईं , मजे की बात यह भी है कि राहुल गांधी और केन्द्र सरकार भले ही किसानों के लिये घुट पच रहे हों और उनके दुख दर्द तकलीफें दूर करने के लिये दिन रात एक कर रहे हों लेकिन ग्वालियर चंबल में कांग्रेसियों के कहीं अते पते नहीं हैं , एक भी कांग्रेसी किसानों के साथ नजर नहीं आया और न किसी ने किसानों के इस दुख दर्द में सहानुभूति के दो शब्द ही कहे और न किसानों के साथ इस आंदोलन में खड़ा ही हुआ, किसान अकेले ही सारा संघर्ष कर रहे हैं और बुरी तरह पिट रहे हैं इसी हालत से ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस , भाजपा या अन्य किसी भी राजनीतिक दल की असलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें