गुरुवार, 5 जून 2008

म.प्र. बोर्ड के बारहवीं कक्षा के रूके हुये और बारहवीं व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के परिणाम घोषित

म.प्र. बोर्ड के बारहवीं कक्षा के रूके हुये और बारहवीं व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के परिणाम घोषित

ग्‍वालियर टाइम्‍स 5 जून 2008, आज म.प्र. माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल भोपाल ने बारहवीं कक्षा (इण्‍टरमीडियेट) के रूके हुये परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं । रिजल्‍ट इण्‍टरनेट पर उपलब्‍ध हैं ।

इसी प्रकार बारहवीं कक्षा के व्‍यावसायिक पाठयक्रम के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये हैं । यह परीक्षा परिणाम भी इण्‍टरनेट पर उपलब्‍ध हैं ।

विभागों में कर्मचारियों की भरती प्रारंभ मुख्यमंत्री ने किया पोरसा में साढे सत्रह करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

विभागों में कर्मचारियों की भरती प्रारंभ मुख्यमंत्री ने किया पोरसा में साढे सत्रह करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

मुरैना 4 जून 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पोरसा में पंच- सरपंच सम्मेलन को सम्बोधित किया और कहा कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । इस वर्ष दस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे । श्री चौहान ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 572 लाख रूपये की 24 कि.मी. लम्बी 8 सड़कों का शिलान्यास किया तथा  50 लाख रूपये के वेयर हाउस और 11 करोड़ रूपये के 132 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया । उन्होने ऐसाह सिंचाई योजना के लिए माह जुलाई में धन राशि का आवंटन करने, पिनाहट पुल, पोरसा वायपास और दो लाख गैलन क्षमता की पेयजल टंकी के निर्माण की घोषणा की ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पोरसा शहीद रामप्रसाद विस्मिल का क्षेत्र है । इसे सादर नमन करते हुए श्री विस्मिल और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संकल्प को पूरा करने में मध्य प्रदेश की सरकार कोई कसर नहीं रखेगी । उन्होंने कहा कि गरीब की बेटी को अब बोझ नहीं रहने देंगे, बल्कि उसे वरदान बनाकर ही दम लेंगे । पंचायत चुनावों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण मिलेगा । पुरूष के लिए आरक्षित पद पर महिलायें चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन महिलाओं के लिए आरक्षित स्थान पर पुरूष चुनाव नहीं लड़ सकेंगे । उन्होंने कहाकि ग्रामीण मजदूरों की भलाई  के लिए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना चलाई जा रही है । उन्होने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों को साथ में लेकर मजदूरों के शत-प्रतिशत पंजीयन का 15 जून तक अभियान चलाया जाय ।

       मुख्यमंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने घाटे की खेती को फायदे का धंधा बनाने का संकल्प लिया है । खाद और बीज पर सहकारी ऋण की ब्याज दर 5 प्रतिशत कर दी गई है । किसानों के विद्युत बिलों का सरचार्ज माफ कर दिया गया हैं और उनके बिलों की आधी राशि भी सरकार ने जमा की है । उन्होंने कहा कि चम्बल नहर के सुदृढ़ीकरण के लिए पांच सौ करोड़ रूपये के कार्य जारी है । किसानों को 75 पैसे यूनिट में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है । नलकूप खनन पर भी  24 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है । उन्होने मुरैना की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जा रहा है । उन्होंने कलेक्टर को हिदायत दी कि अन्नपूर्णा योजना के गेहूं में हेराफेरी न होने पाये । इसमें किसी भी तरह की कालावाजारी करने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाये ।

       पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मुख्यमंत्री को सन 1857 की क्रांति के प्रतीक चिन्ह रोटी, कमल और ध्वज प्रदाय किये । प्रारंभ में विधायक श्री बंशी लाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । अंत में  सभी की उपस्थिति के प्रति सांसद श्री अशोक अर्गल ने अभार व्यक्त किया । इस अवसर पर एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशी लाल, वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत और श्रीमती संध्या राय, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी तथा बड़ी संख्या में पंच- सरपंच और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

 

बुधवार, 4 जून 2008

जम कर गिरा डेढ़ घण्‍टे तक वारिश का सैलाब, चम्‍बल घाटी तरबतर शहर की सड़कें मलबे से लबालब

जम कर गिरा डेढ़ घण्‍टे तक वारिश का सैलाब, चम्‍बल घाटी तरबतर शहर की सड़कें मलबे से लबालब

मुरैना 3 जून 08, आज शाम हुयी अचानक वारिश ने जहॉं मौसम को सुहाना कर दिया । वहीं लोगों को अंचल में व्‍याप्‍त भीषण गर्मी से माकूल राहत दिला दी ।

लगभग डेढ़ घण्‍टे तक जम कर हुयी वारिश से चम्‍बल घाटी जहॉं तरबतर हो गयी वहीं मुरैना शहर की सड़कों पर नाली नालों का पानी न केवल उफन कर भराभरा गया बल्कि उल्‍टा बहकर सड़कों पर घुटनों घुटनों तक गंदा पानी, मलबा और कीचड़ फेंक कर चला गया ।

भौमवती अमावस्‍या के साथ वट अमावस्‍या के इस विलक्षण मुहूर्त में अचानक गिरे इस भारी पानी से बिजली कटौती और गर्मी से बिलबिलाते लोगों को राहत नसीब हो गयी है । देखना यह है कि यह राहत कब तक बरकरार रहती है । क्‍योंकि इस पानी के बाद अगर गर्मी फिर पलट कर वार करेगी तो उमस और लपट जहॉं लोगों को बेहाल करेगी वहीं मौसम जन्‍य आकस्मिक बीमारीयां भी अंचल पर हल्‍ला बोल सकतीं है । शहर पहले से ही मच्‍छरों की चपेट में है ।   

जन जागृति शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

जन जागृति शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 3 जून 08/ मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए मुरैना जिले में जनपद स्तर पर जन जागृति शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जौरा, पोरसा और अम्बाह में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं । मुरैना में 4 जून को पहाडगढ़ में 5 जून को , कैलारस में 6 जून को और सबलगढ़ में 7 जून को जन जागृति शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार शासन के निर्देशों के परिपालन में पात्र मजदूरों के पंजीयन हेतु 15 जून तक सघन अभियान चलाया जायेगा । पंजीयन की कार्रवाई हेतु ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का दल गठित कर पंजीयन की शत प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए गये हैं ।

 

बी.एल.ओ. निलंबित

बी.एल.ओ. निलंबित

मुरैना 3 जून 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बी.एल.ओ. श्री कप्तान सिंह प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिटोरा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री कप्तान सिंह का मुख्यालय तहसील कार्यालय जौरा रहेगा । निलम्बन की यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जौरा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है । प्रतिवेदन में बताया गया कि विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 44 खिटोरा में फोटो ग्राफी कार्य हेतु बी.एल.ओ. श्री कप्तान सिंह उपस्थित नहीं हुए थे ।

 

मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर मलेरिया रथ रवाना

मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर मलेरिया रथ रवाना

मुरैना 3 जून 08/ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमके अन्तर्गत जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूपमें मनाया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार 30 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सकों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित कर मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ किया ।

       ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया डेंगू, चिकनगुनियां आदि मच्छर जनित रोगों के फैलने के कारणों की जानकारीदेने और नियंत्रणके उपायों से अवगत कराने के लिए मलेरिया  रथ भी 2 जून से भ्रमण पर है । समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी ने 2 जून को जिला मुख्यालय से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे । यह रथ बुखार से पीडित रोगियों की स्थल पर खून की जांच कर मलेरिया पाये जाने पर उपचार देगा ।

       मलेरिया रथ 4 जून को पारोली, पढ़ावली, 5 जून को एेंती , रिठौरा कलां,  6 जून को पड़ावली, मितावली, 7 जून को बसैया, कुतवार, 9 जून को खडियाहार, सिहोनियां, 10 जून को दिमनी, श्यामपुर, 11 जून को जोंहा, अम्बाह, 12 जून को पोरसा, रजोदा, 13 जून को खेरली, महुआ, 14जून को रछेड़, बरबाई, 16 जून को बागचीनी, कुम्हेरी, 17 जून को जौरा, रूनीपुरा, 18 जून को भटपुरा, दीपैहरा, 19जून को कैलारस , सुजर्मा, 20 जून को पहाडगढ़, खडियापुरा, 21 जून को सबलगढ़ , टेंटरा, 23जून को झुण्डपुरा, चिन्नोनी, 24 जून को पचोखरा, हुसेनपुर, 25 जून को डिडोखर, गुर्जा, 26 जून को पंचमपुरा, देवगढ़ और 27 से 30 जून तक मुरैना नगर के भ्रमण पर रहेगा।

       मलेरिया निरोधक माह के अन्तर्गत 9 जून को खडियाहार, 12 जून को पोरसा, 16 जून को जौरा, 18 जून को कैलारस, 21 जून को सबलगढ़ और 27 जून को मुरैना नगर में खण्डस्तरीय एडवोकेशी कार्श्शाला आयोजित की जायेगी । इसी प्रकार 7 जून को बागचीनी , 14 जूनको परीक्षतपुरा , दिमनी, सुमावली रिठौरा कलां, बारा, सुजर्मा और रामपुर कलां, 21 जून को जौहां, बामौर, गलेथा, पचोखरा और झुण्डपुरा तथा 28 जून को देवगढ़ और टेंटरा में सेक्टर स्तरीय एडवोकेशी कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

       इसी प्रकार 9 जून को खडियाहार, 11 जून को अम्बाह, 12 जून को पोरसा, 16 जून को जौरा, 19 जून को कैलारस, 21 जून को सबलगढ़ और 27 एवं28 जून को मुरैनानगर के हाट बाजारों में मलेरिया संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा ।

 

प्रतिदिन 4631 जरूरत मंदों को रोजगार

प्रतिदिन 4631 जरूरत मंदों को रोजगार

मुरैना 3 जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित 564 सामुदायिक मूलक और 220 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन 4631 जरूरत मंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

              मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13741 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ले आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 564 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 220 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।