गुरुवार, 29 मई 2008

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने अग्नि पीडितों को धैर्य बंधाया

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने अग्नि पीडितों को धैर्य बंधाया

मुरैना 28 मई 08/ शहर में स्थानीय सब्जी मंडी में मंगलवार को अग्नि से जलकर दुकानें व सामान नष्ट हो गया था । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज प्रात: शहर के मध्य स्थित सब्जी मण्डी में पहुंच कर अग्नि पीड़ित दुकानदारों से मिले और कहा कि इस दुखद घड़ी में प्रशासन आपके साथ है । नियम आर.बी.सी 6-4 के तहत जो भी सहायता बनती है, वह अग्नि पीडित लोगों को शीघ्र वितरित की जायेगी । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, अनुविभागीस अधिकारी डा. एम.एल.दौलतानी, नगर पालिका सीएमओ उपस्थित थे । 

       पंचायत मंत्री श्री सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जो आवेदन प्राप्त हुए है उन पर तत्परता से कार्रवाई करें । पीड़ित व्यक्तियों को लाभ समय पर प्राप्त हो । उन्होंने साफ-सफाई रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियो को निर्देश दिये ।

 

कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

कन्या महाविद्यालय में  सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

मुरैना 28 मई 08/ म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में सत्र 2008-09 से सेमेस्टर प्रणाली लागू की जा रही है । इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध्द में ही यह पध्दति लागू हो रही है । स्नातक ध्दितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्ध्द में पूर्व की भांति वार्षिक  पध्दति यथावत् जारी रहेगी ।

       शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय मुरैना की प्राचार्य डा. श्रीमती ज्योति प्रसाद की जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन 10 जून तक ही जमा किए जा सकेंगे । स्नातक बी.ए.,बी कॉम, बी.एस.सी., बी.एच.एस.सी, प्रथम सेमेस्टर तथा एम.ए. पूवार्ध्द प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में एक जुलाई से 20 अक्टूबर तक अध्यापन, 20 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक प्रायोगिक परीक्षा तथा 6 नवम्बर से एक दिसम्बर तक सत्रांत परीक्षा होगी । प्रत्येक सेमेस्टर में दो सतत व्यापक मूल्यांकन होंगे । आंतरिक मूल्यांकन में भी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी । सभी विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित होना जरूरी होगा, तभी वे सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी । सेमेस्टर पध्दति की प्रत्येक छात्रा को एन.एस.एस. या एन.सी.सी. में से किसी एक में भाग लेना अनिवार्य होगा । छात्राओं के लिए जूडो कराटे या अन्य मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ।

 

कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

कन्या महाविद्यालय में  सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

मुरैना 28 मई 08/ म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में सत्र 2008-09 से सेमेस्टर प्रणाली लागू की जा रही है । इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध्द में ही यह पध्दति लागू हो रही है । स्नातक ध्दितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्ध्द में पूर्व की भांति वार्षिक  पध्दति यथावत् जारी रहेगी ।

       शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय मुरैना की प्राचार्य डा. श्रीमती ज्योति प्रसाद की जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन 10 जून तक ही जमा किए जा सकेंगे । स्नातक बी.ए.,बी कॉम, बी.एस.सी., बी.एच.एस.सी, प्रथम सेमेस्टर तथा एम.ए. पूवार्ध्द प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में एक जुलाई से 20 अक्टूबर तक अध्यापन, 20 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक प्रायोगिक परीक्षा तथा 6 नवम्बर से एक दिसम्बर तक सत्रांत परीक्षा होगी । प्रत्येक सेमेस्टर में दो सतत व्यापक मूल्यांकन होंगे । आंतरिक मूल्यांकन में भी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी । सभी विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित होना जरूरी होगा, तभी वे सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी । सेमेस्टर पध्दति की प्रत्येक छात्रा को एन.एस.एस. या एन.सी.सी. में से किसी एक में भाग लेना अनिवार्य होगा । छात्राओं के लिए जूडो कराटे या अन्य मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ।

 

कलेक्टर द्वारा आपूर्ति अधिकारियों को मुरैना मॉडल का प्रशिक्षण

कलेक्टर द्वारा आपूर्ति अधिकारियों को मुरैना मॉडल का प्रशिक्षण

मुरैना 28 मई 08- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मुरैना मॉडल लागू किया जा रहा है । आज मुरैना कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालनालय भोपाल के सभागार में उपस्थित प्रदेश के सभी आपूर्ति अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में मुरैना जिले में अपनाई गई तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दूकान के लिए शक्कर, खाद्यान्न और कैरोसिन वितरण हेतु प्रत्येक माह की 21, 22, 23 तारीख नियत की गई है । ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दूकानें एक अतिरिक्त दिवस 24 तारीख को भी खुलती हैं । प्रत्येक उचित मूल्य दूकान पर वितरण दिनांकों में एक नोडल अधिकारी उपस्थित रहकर अपने समक्ष में खाद्यान्न का वितरण कराता है । नोडल अधिकारियों के कार्य पर निगरानी के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है, जो क्षेत्र का भ्रमण कर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का पर्यवेक्षण करते हैं । कलेक्टर ने नोडल और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति तथा उनके प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया ।

       इस अवसर पर उपस्थित सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री के.पी. सिंह ने मुरैना जिले में अपनाई गई वितरण व्यवस्था की प्रशंसा की और कहा कि इससे उपभोक्ताओं को निश्चित दिनांकों में सुगमता से खाद्यान्न व कैरोसिन आदि मिलने लगा है और कालाबाजारी पर भी नियंत्रण हुआ है । उन्होंने आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मुरैना मॉडल को तत्परता से लागू करने के प्रयास किये जाये ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया सवा दो करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया सवा दो करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास 

मुरैना 28 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कल यहां प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत की करीब पौने आठ कि.मी. लम्बी दो सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि जिले का प्रत्येक गांव सड़कों से जोड़ दिया जायेगा और कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, गंगाप्रसाद मावई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के महा प्रबंधक श्री वाय.के.सक्सैना, अनुविभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि मुरैना जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बामोर शनीचरा रोड से सिकरोडी (बारे का पुरा) तक एक करोड़ 61 लाख की लागत से 5.40 किलोमीटर की सड़क बनाई जायेगी, जिससे 929 जन संख्या लाभान्वित होगी और बामौर शनीचरा रोड से कोटे का पुरा तक 71 लाख रूपये की लागत से 2.50 कि.मी. लम्बी सड़क बनेगी जिससे 510 जन संख्या लाभान्वित होगी । श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सिकरोडी में हैण्ड पंप खनन और वाउण्ड्री बाल का निर्माण एवं वृक्षारोपण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें ।  मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि इन कार्यों का प्राक्कलन बनवा लिया गया है और कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे है।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर सम्मानित

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर सम्मानित

मुरैना 27 मई 08/ राज्य शासन ने आज मुरैना के कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया है । वर्ष 2005-06 में बालाघाट जिले में तत्कालीन कलेक्टर के रूप में श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की गई थीं । इसी प्रकार वर्ष 2006-07 में मुरैना जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कलेक्टर श्री त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य हुए । आज भोपाल में आयोजित एक समारोह में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय विश्नोई द्वारा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया ।

 

संभागायुक्त की अध्यक्षता में काननू व्यवस्था के संबंध में बैठक 29 को

संभागायुक्त की अध्यक्षता में काननू व्यवस्था के संबंध में बैठक 29 को

मुरैना 27 मई 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल की अध्यक्षता में 29 मई 08 को चम्बल भवन में दोपहर 12.30 बजे कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक और उप पुलिस महा निरीक्षक तथा भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे ।