गुरुवार, 14 जून 2007

मुरैना सबसे अव्‍वल

हाई स्‍कूल का परिणाम घोषित, चौंकाने वाले नतीजे

मुरैना प्रथम, छतरपुर रतलाम द्वितीय और श्‍योपुर झाबुआ तीसरे स्‍थान पर

चम्‍बल सबसे ऊपर, मुरैना के 6 छात्र मेरिट में, छोटे शहर और लाड़ली बेटियों ने किया कमाल

रीता सिंह एवं  प्रशान्‍त सिंह तोमर

ग्‍वालियर 14 जून । मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल द्वारा आज हाईस्‍कूल परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है । इस बार के परीक्षा परिणाम काफी चौंकाने वाले और गॉंव के तथा छोटे शहरों के स्‍कूलों और बच्‍चों को श्रेष्‍ठ सिद्ध करने वाले एवं उत्‍साहवर्धक हैं । सम्‍पूर्ण मध्‍यप्रदेश की प्रथम दस टाप पॉजीशन में कुल 36 छात्र छात्रायें सम्मिलित हैं । वहीं प्रथम 9 स्‍थानों पर चम्‍बल सम्‍भाग और विशेषकर मुरैना जिला का बोलबाला रहा हैं ।  

घोषित परीक्षा परिणामों में मुरैना जिला की सिटी माण्‍टेसरी स्‍कूल की छात्रा कु. अंजना ठाकुर ने 500 में से 483 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है ।

प्रतीक कुमार दुबे शास.बहुददेशीय उ.मा.वि. छतरपुर तथा सरस्‍वती विद्या मन्दिर काटजू रतलाम की अनामिका पाटीदार ने 482 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है ।

सौरभ गुप्‍ता ने श्‍योपुर के सरस्‍वती विद्या मन्दिर उ.मा.वि. तथा कु. जितिशा वायकर  छात्रा शास.बालक उ.मा.वि. झाबुआ ने 480 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में तीसरा स्‍थान पाया है ।

चम्‍बल ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चम्‍बल संभाग के सर्वाधिक छात्रों ने मध्‍यप्रदेश की प्रथम 9 पॉजीशनों में 9 छात्रों ने स्‍थान प्राप्‍त कर डकैतों के नाम पर बदनाम की गयी चम्‍बल के कलंक को धो डाला है । उल्‍लेखनीय है कि प्रथम 9 पॉजीशनों में 26 छात्र अव्‍वल घोषित हुये हैं । तथा प्रथम दस पॉजीशन में 36 छात्र छात्रायें सम्मिलित हैं ।

मुरैना सबसे अव्‍वल

घोषित परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में मुरैना की अव्‍वलता और श्रेष्‍ठता रही है । मुरैना जिला के 6 छात्र मध्‍यप्रदेश की टॉप टेन पॉजीशन में आये हैं ।

वहीं श्‍योपुर से दो छात्र टॉप टेन पॉजीशन में आकर अपने अपने जिलों को गौरवमयी दर्जा दिलाने में सफल रहे हैं ।  

 

रक्तदान जागरूकता के लिए रैली निकली

रक्तदान जागरूकता के लिए रैली निकली

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

 

मुरैना 13 जून07- विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के उपलक्ष्य में आज जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए रक्त का विकल्प रक्त ही है एवं रक्तदान महादान के नारों के साथ जिले में प्रशिक्षणरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक रैली प्रात: 9 बजे जिला चिकित्सालय से प्रारंभ हुई । डा. ए.आर. खान, जिला रक्तकोष अधिकारी एवं डा. सियाराम शर्मा, आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय मुरैना ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला चिकित्सालय पर वापस आई । रक्तदान पखवाड़ा के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों से डा. एच.एस.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने एवं रक्तदान महादान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 14 जून  को जिला चिकित्सालय मुरैना में होने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कराने की अपील की ।

       जिले के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं एवं जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि रक्तदान महादान की प्रेरणा के आधार पर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में 14 जून को जिला चिकित्सालय मुरैना में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान कराकर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें ।

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 13 जून07- स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 17 और 18 जून की दरम्यानी रात्रि में एक बजे मुरैना पधार रहे हैं । श्री जैन 18 जून को दोपहर 12 बजे जौरा में पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आड़वाणी के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।

       प्रभारी मंत्री श्री जैन 19 जून को प्रात: 8 बजे सर्किट हाऊस मुरैना में जन सामान्य और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे । श्री जैन 19 जून को अपरान्ह 2.30 बजे स्थानीय कार्यकम में सम्मिलित होने के पश्चात सांय 6 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 को

विशेष ग्राम सभायें 18 जून को

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 को

मुरैना 13 जून07- राज्य शासन के निर्देशानुसार महारानी लक्ष्मीवाई के वलिदान दिवस पर 18 जून को समस्त ग्रामों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल के अनुसार विशेष ग्राम सभा के संबंध में 15 जून को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत कार्यालय मुरैना में समस्त नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।

 

नकली बीज के विक्रय पर कार्रवाई की जायेगी

नकली बीज के विक्रय पर कार्रवाई की जायेगी

मुरैना 13जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने कृषि अधिकारियों को बीज बिक्रय पर सजग व सतर्क निगाह रखने और किसानों को प्रमाणित एवं अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं । उन्होने कहा है कि नकली एवं घटिया बीज की विक्री कतई नहीं होने दी जाये और इस संबंध में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठौर कार्रवाई की जाये ।

       कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बीज विक्रय की व्यवस्था पर सजग निगाह रखें और फंफूदनाशक दवा द्वारा उपचारित बीज का विक्रय कदापि नहीं होने दें । इस तरह का बीज वोनी पश्चात जमीन के ऊपर रहने की स्थिति में पक्षियों द्वारा खाने से उन्हें हानि पहुंचना संभावित है । फंफूद नाशक दवा द्वारा उपचारित बीज का विक्रय पाये जाने पर संबंधित बीज विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

       इसी प्रकार जे.के.कंपनी द्वारा बाजरा बीज कपड़े की थैली में पैंकिग कर विक्री हेतु बाजार में उपलब्ध कराया गया है । कंपनी द्वारा प्रदाय पैकिंग में ही बीज की विक्री सुनिश्चित कराई जाये । अन्य पैंकिंग में बीज विक्रय पाये जाने पर संबंधित बीज विक्रेता के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।

 

सरपंचों का पुरातत्वीय सम्मेलन 16 जून को

सरपंचों का पुरातत्वीय सम्मेलन 16 जून को

मुरैना 13 जून07- पुरातात्विक सम्पदाओं के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उध्देश्य से ग्राम पंचायतों के सरपंच और हायर सेकण्डरी स्कूल के शिक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 16 जून को प्रात: 9 बजे आयोजित की गई है । टाऊन हॉल जीवाजी गंज में आयोजित इस कार्यशाला में सरपंच शिक्षक और इन्टैक के सदस्य उपस्थित रहेंगे ।

 

रविवार को दुकानों का साप्ताहिक अवकाश

रविवार को दुकानों का साप्ताहिक अवकाश

मुरैना 13 जून07- म.प्र. दुकान स्थापना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत दुकानों के लिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश तथा प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दुकानें खोलने का समय नियत किया गया है । श्रम निरीक्षक के अनुसार निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन दुकानें खुली पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जायेगी ।