मंगलवार, 13 मई 2008

डा. दौलतानी मंदिर श्री बिहारी जी के प्रशासक नियुक्त

डा. दौलतानी मंदिर श्री बिहारी जी के प्रशासक नियुक्त

मुरैना 12 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एक आदेश जारी कर मंदिरश्री बिहारी जी महाराज एवं उससे लगी अन्य सम्पति की देखभाल करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्वमुरैना डा. एम.एल. दौलतानी को प्रशासक नियुक्त किया है । यह आदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के आदेश के पालन में जारी किया गया है ।

 

पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

पंचायत कर्मीकी नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

मुरैना 12 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत गढ़िया पोरसा और जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत बतौखर में पंचायत कर्मी (सचिव) की नियुक्ति हेतु अंतिम आवसर प्रदान किया है ।

       ग्राम पंचायतों में पंचायत कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से पंचायत के कार्यों में व्यवधानहो रहा है । संबंधित सरपंचों को पंचायत राज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत 30 दिवस के भीतर पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतुअंतिम अवसर दिया है । निर्धारित अवधि में पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने पर धारा 86(2) के अंतर्गतपद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां संबंधित मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी जायेगी ।

 

एनजीओ से 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

एनजीओ से 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 12 मई 08/ अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के मुरैनाजिले में 46 छात्रावास / आश्रम संचालित है । विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 हेतु जिला मुख्यालय पर नमूना बतौर दो छात्रावास / आश्रम में भोजन व्यवस्था एन.जी.ओ. के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राशि एवं भोजन के मीनू अनुसार किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवेदन पत्र  20 मई 08 तक आमंत्रित कियेगये है । अधिक जानकारी के लिए जिलासंयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग मुरैना से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।

 

स्वरोजगार योजना में 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वरोजगार योजना में 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 12 मई 208/ रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के तहत अनु. जाति और जन जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों से 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है ।

       महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस. पचौरी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत अनु. जाति एवं जन जाति वर्ग के युवक/ युवतियों को स्वरोजगार के रूप में उद्योग सेंवा एवं व्यवसाय स्थापित करने हेतु सहायता उपलब्ध कराई जावेगी । उद्यम के चयन से लेकर प्रशिक्षण वित्तीय सहायता विपणन आदि सभी चरणों में सहायता तथा संघन अनुश्रवण दिया जायेगा ।

       इस योजना के अन्तर्गत चयनित युवक / युवतियों को आवश्यक प्रशिक्षण लेने के उपरांत विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैकों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से वितीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी तथा आवश्यकतानुसार हितग्राही की ओर से लगाई जाने वाली अंश पूंजी (मार्जिन मनी) सहायता जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी । योजनान्तर्गत हितग्राही को अनुदान आदि का लाभ संबंधित योजना के प्रावधानों अनुसार उपलब्ध कराया जावेगा । इस योजना के अन्तर्गत राज्य के अनुसूचित जाति और जन जाति वर्ग के म.प्र. के मूल निवासी तथा 18 से 50वर्ष तक की आयु के आवेदक आवेदन कर सकते हैं । आवेदक का शासकीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों से कम से कम 05 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । योजना के अन्तर्गत तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग की बहुउद्देशीय इन्जीनियर अन्तर्गत प्रशिक्षित आवेदकों को प्राथमिकता रहेगी । आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है । आवेदन पत्र के साथ आवेदक को सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता हेतु अंक सूची, रोजगार कार्यालय द्वारा जारी बैद्य पंजीयन की प्रति राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर संलग्न करना आवश्यक है । आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जावेगा ।

 

सोमवार, 12 मई 2008

मुरैना में भाजपा नेता के कांग्रेसी दामाद के यहॉं आयकर का छापा

मुरैना में भाजपा नेता के कांग्रेसी दामाद के यहॉं आयकर का छापा

मुरैना 12 मई 08, आज सबेरे से ही आयकर विभाग के दल बल ने मुरैना के प्रसिद्ध भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद हरी सिंह सिकरवार के ही मकान में निवासरत उनके कांग्रेसी दामाद अशोक सिंह भदौरिया के यहॉं छापा मारा है, खबर लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी थी । उल्‍लेखनीय है कि अशोक सिंह भदौरिया ठेकेदारी का कार्य करते हैं । उनके श्र्वसुर हरी सिंह सिकरवार भी पेशे से ठेकेदार हैं । हरी सिंह सिकरवार भाजपा के कद्दावर नेता हैं, उनके शादी समारोहों में कई भाजपाई मुख्‍यमंत्री व मंत्री शिरकत करते रहे हैं । अभी छापे की कार्यवाही जारी है, छापा स्‍थल पर अशोक सिंह व हरी सिंह के परिवार के सदस्‍यों को घुसने नहीं दिया जा रहा है साथ ही क्षेत्र में मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ।

यह भी उल्‍लेखनीय है कि आज से ही कांग्रेस ने जिले में राज्‍य सरकार के खिलाफ तहसील स्‍तरो पर तमाम धरने व प्रदर्शनों का आयोजन किया है इस समय कांग्रेस के प्रदेश व जिले स्‍तर के सभी नेता भी शहर में ही मौजूद हैं ।     

 

मुरैना के वकील से दो लाख रूपये मांगे वरना मार देंगें जान से, इण्‍टरनेट से हुआ मामला दर्ज

मुरैना के वकील से दो लाख रूपये मांगे वरना मार देंगें जान से, इण्‍टरनेट से हुआ मामला दर्ज

मुरैना 12 मई 08, अपराधियों के हौसले किस कदर बुलन्‍द हैं, और पुलिस कितनी चाक चौबन्‍द है इसकी एक बेहतर मिसाल सामने आयी है । मुरैना के एक अभिभाषक श्री पवन कुमार गुप्‍ता को पिछले पॉंच महीनों से लगातार न केवल मोबाइल पर फोन करके बाकायदा दो लाख रूपये मांगे जा रहे हैं बल्कि न देने पर उन्‍हें सपरिवार जान से मारने की भी धमकियां दीं जा रहीं हैं ।

मजे की बात यह है कि अभिभाषक महोदय मुरैना पुलिस को लिखित रूप से मौखिक रूप से न केवल कई बार इसकी इत्‍तला दे चुके हें बल्कि बाकायदा पंजीकृत डाक द्वारा भी दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154(3) के तहत पुलिस अधीक्षक मुरैना को भी प्रथम सूचना रिपोर्ट भेज चुके हैं, मगर पुलिस है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही ।

मामला भी किसी साधारण आदमी का नहीं है, श्री पवन गुप्‍ता जिला अभिभाषक संघ मुरैना के न केवल सचिव रह चुके हैं बल्कि मुरेना के अभिभाषकों के बीच खासे लोकप्रिय और न्‍यायाधीशों की नजर में विद्वान और प्रतिष्ठित अभिभाषक हैं ।

श्री गुप्‍ता का स्‍वयं का मोबाइल क्रमांक 9826087820 पर एक व्‍यक्ति जिसने अपना नाम कभी अविनाश शर्मा बताया तो कभी अविनाश पलघर कभी रवि शर्मा तो कभी अभिनव शर्मा एवं अपना पद कभी पुलिस का डी.एस.पी. होना बताया तो कभी कमिश्र्नर तो कभी कांस्‍टेबल होना ने दिनांक 21 दिसम्‍बर 2007, 26 दिसम्‍बर 2007, 9 जनवरी 2008, एवं 30 अप्रेल 2008 को मोबाइल क्रमांक 09892434994 से फोन लगाकर एवं एस.एम.एस. भेज कर श्री गुप्‍ता को न केवल धमकाया और आतंकित किया बल्कि बाकायदा दो लाख रूपये उसे अदा करने की मांग भी की वरना श्री गुप्‍ता को उनके परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दे दी ।

भयाक्रान्‍त व आतंकित होकर श्री गुप्‍ता ने पुलिस को लिखित व मौखिाक रूप से कई बार इत्‍तला मुरैना पुलिस को दी लेकिन मुरैना पुलिस ने श्री गुप्‍ता के आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की । हार थक कर श्री गुप्‍ता ने एक एफ.आई.आर. मुरैना पुलिस अधीक्षक को दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154(3) के अंतर्गत पंजीकृत डाक से तथा व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी दी, इसके बावजूद भी न तो एडवोकेट श्री गुप्‍ता की एफ.आई.आर. ही दर्ज की गयी और न ही कोई कार्यवाही की गयी ।

धमकाने और धन वसूली करने वाले के हौसले इस कदर बुलन्‍द थे कि वह नियमित रूप से श्री गुप्‍ता को धमका कर व आतंकित कर पैसे मांगता रहा ।

अंतत: एडवोकेट श्री पवन गुप्‍ता ने दिनांक 10 मई को म.प्र. के पुलिस महानिदेशक की वेबसाइट पर इण्‍टरनेट के जरिये एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जो कि क्रमांक Morena/1428/2008 एवं क्रमांक Morena/1429/2008 पर दर्ज हुयीं ।

बकौल एडवोकेट श्री गुप्‍ता अब वे उस अपराधी के साथ ही पुलिस के रवैये और सम्‍बन्धित मोबाइल कम्‍पनी के खिलाफ लम्‍बी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे । फिलहाल वे न्‍यायालय में इसतगासा के साथ दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 210 के तहत आवेदन प्रस्‍तुत कर डी.जी.पी. के यहॉं इण्‍टरनेट से दर्ज हुये मामले का चालान तलब करवा रहे हैं, इसके बाद श्री गुप्‍ता दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के तहत भी कार्यवाही करेंगे ।   

 

रविवार, 11 मई 2008

•पारदर्शिता और भ्रष्‍टाचार निवारण के नाम पर अंचल में ठगी का कारोबार

भ्रष्‍टाचार मिटाने की योजना में भ्रष्‍टाचार, ई शासन प्रणाली पहले चरण में ही अवसान पर

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

·        पारदर्शिता और भ्रष्‍टाचार निवारण के नाम पर अंचल में ठगी का कारोबार

  • क्‍या हवा में चलेंगे ई ज्ञान सूचना केन्‍द्र, करोड़ों लुटाने के बाद भी अंचल में सेवायें उपलब्‍ध नहीं

भाग -1

आपने ई शासन प्रणाली या ई गवर्नेन्‍स या ई ज्ञान सूचना सेवा केन्‍द्र, कॉमन सर्विस सेण्‍टर जैसे नाम अवश्‍य ही सुन रखे होंगे । इन दिनों चम्‍बलांचल में तथाकथि‍त सेवा केन्‍द्रों की स्‍थापना के नाम पर बाहर की संस्‍थाओं ने गरीब बेरोजगारों को सुनहरे सब्‍ज बाग दिखा कर करोड़ों रूपये बटोर लिये हैं और रकम जमा करने के पॉंच महीने बाद भी इन केन्‍द्रों और इनकी सेवाओं का कोई अता पता नहीं हैं । पैसा जमा करने वाले बेरोजगार इन दिनों न केवल दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं बल्कि उनकी शिकायत सुनने वाला भी कोई नहीं है ।

एक संस्‍था ने जनवरी माह से लगातार अखबारी विज्ञापन देकर बेरोजगारों को सुनहरे सब्‍जबाग दिखाना शुरू किये और चन्‍द माह के भीतर करोड़ो रूपये वसूल डाले । उनकी योजना के मुताबिक चम्‍बलअंचल में ई ज्ञान केन्‍द्र खोले जाने के लिये उन्‍हें म.प्र.शासन द्वारा अधिकृत किया गया है और एवज में वे बाकायदा म.प्र. के इलेक्‍ट्रॉनिकी विभाग के एक पत्र और जिला पंचायत मुरैना के एक पत्र की छायाप्रतियां जनता में बांटते फिर रहे हैं । लोग इन पत्रों को देख कर भ्रम में फंस कर उनकी लुभावनी बातों में फंस कर उन्‍हें रकम दे बैठते हैं और बड़ी खूबसूरती से ठग लिये जाते हैं ।

हमने सारे मामले की पड़ताल की तो कई रहस्‍य प्‍याज के छिलकों के मानिन्‍द खुलते चले गये और बेरोजगारों को ठगे जाने तथा तथाकथित यूचना केन्‍द्रों की सच्‍चाई खुद ब खुद सामने आ गयीं । हमारी तहकीकात के मुताबिक रोचक तथ्‍य यह है कि तथाकथित संस्‍था जो कि चम्‍बल अंचल में ई ज्ञान केन्‍द्र खेले जाने का दावा कर के बेरोजगारों से अनाप शनाप धन हड़पने में लगी है और म.प्र. शासन द्वारा स्‍वयं को अधिकृत बता रही है उसकी असलियत यह है कि अव्‍वल तों सूचना सेवा केन्‍द्र स्‍थापना हेतु ई ज्ञान केन्‍द्र नामक कोई परियोजना न तो म.प्र. शासन की ही है और न भारत सरकार की । और न ही ई ज्ञान केन्‍द्र नामक कोई योजना ही भारत शासन की ई गवर्नेन्‍स प्रणाली का हिस्‍सा है ।

इसी प्रकार ई गुमटी के नाम पर बरगलाये जा रहे लोगों को यह जानकर हैरत होगी कि ई गवर्नेन्‍स प्रणाली में ई गुमटी नामक कोई योजना वर्तमान में अस्तित्‍व में ही नहीं है ।

ई गुमटी व ई ज्ञान नामक परियोजनायें म.प्र. की पिछली दिग्विजय सिंह सरकार द्वारा किसी जमाने में चलाईं गयीं थीं जो कि बुरी तरह फ्लाप होकर वर्षो पहले ठप्‍प होकर बन्‍द हो गयीं थीं । आज वर्षो बाद इन योजनाओं को ई गवर्नेन्‍स की आड़ में चालू करने की कोशिश न केवल उपहास की स्थिति निर्मित कर रही है बल्कि म.प्र. के भ्रष्‍टाचार के महामहिमों की उखड़ती सत्‍ता पर उनके पुन: काबिजी और नियंत्रण की कोशिशों की भी रोचक दास्‍तां बयां करती है ।

 

क्रमश: जारी अगले अंक में ...........