मंगलवार, 11 मार्च 2008

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

सेंथरा में उद्यानिकी मेला सम्पन्न

मुरैना 10मार्च 08/ ग्रामीणों को उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए शासकीय संजय निकुंज सेंथरा पोरसा में गत दिवस उद्यानिकी मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया है । इसमें अध्यक्ष कृषि विकास समिति श्री रामनरेश शर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, अधिकारी  और कृषक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

       सहायक संचालक उद्यानकी श्री जी.पी. पर्ते ने उद्यानिकी योजनाओं कीजानकारी दी तथा कृषि अनुसंधान केन्द्र के बैज्ञानिक श्री के.के.यादव ने सब्जी, मशाले, औषधीय और पुष्पीय खेती और कीट व्याधि नियंत्रण के तरीके बताये । उद्यान अधीक्षक श्री एस.एस.सिकरवार ने आलू की खेती के विषय में बताया तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत ने मिट्टी परीक्षण और उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर किसानों को कृषि अनुदानकी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया ।

       इस अवसर पर आयोजित उद्यानिकी प्रदर्शनी में अच्छे प्रादर्श बाले कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री रामनिवास उपाध्याय ने किया तथा अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति श्री एस.एस. सिकरवार ने आभार व्यक्त किया।

 

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

मुरैना 10मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर के सामने खुली जगह पर ओपरेशन हेतु आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, 14 पलंग का नेत्र वार्ड और प्रसूति विभाग में 20 पलंग के प्रसूति वार्ड का शिलान्यास किया ।

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल तथा सर्वश्री विजय राठी, प्रमोद राठी, डा. के.एल. राठी , डा. विवेक राठी और और डा. दिलीप प्रेमी एवं मनोज जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के सामने प्रतीक्षालय और नेत्र वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कराया जायेगा । इसके लिए राठी परिवार द्वारा 10 लाख रूपये की राशि जन भागीदारी योजना मद में जमा कराई जा चुकी है ।

 

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास

मुरैना 10मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर के सामने खुली जगह पर ओपरेशन हेतु आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, 14 पलंग का नेत्र वार्ड और प्रसूति विभाग में 20 पलंग के प्रसूति वार्ड का शिलान्यास किया ।

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल तथा सर्वश्री विजय राठी, प्रमोद राठी, डा. के.एल. राठी , डा. विवेक राठी और और डा. दिलीप प्रेमी एवं मनोज जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के सामने प्रतीक्षालय और नेत्र वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कराया जायेगा । इसके लिए राठी परिवार द्वारा 10 लाख रूपये की राशि जन भागीदारी योजना मद में जमा कराई जा चुकी है ।

 

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

मुरैना 10 मार्च 2008/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विजय अग्रवाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पुलिस बानमोर द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत एक इस्तगासा प्रस्तुत किया है, जिसमें ग्राम भगीलापुरा में पुलिस बानमोर को दो लावारिस हालत में मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.06 एच.बी.7386 सी.डी. डॉन एवं मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.07 के.एच. 9578 मिली हैं । पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिलों को जप्ती की कार्रवाई कर अभिरक्षा में रखा गया है । जप्त शुदा मोटर साइकिलों के वास्तविक स्वामी न्यायालय में उपस्थित होकर उक्त मोटर साइकिलों के संबंध में लेखीय प्रमाण न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

मुरैना 10 मार्च 2008/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डब्ल्यू एच.ओ.एस.एम.ओ. ग्वालियर डा.पराग शाह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर, नोडल अधिकारी डा. डी.के. सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष पुरोहित एवं जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड विस्तार प्रशिक्षक उपस्थित थे । समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई एवं समस्त खंण्ड चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया । इन कार्यक्रमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

वी.पी.एल. कार्ड पर पांच लीटर और एपीएल पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

वी.पी.एल. कार्ड पर पांच लीटर और एपीएल पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

 

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से 

 

मुरैना 10 मार्च 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण व्यवस्था में किये गये संशोधन अनुसार माह मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण हुआ करेगा । बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच लीटर तथा एपीएल कार्डों पर चार लीटर प्रति कार्ड के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आईटी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मार्च तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मार्च तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मार्च को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मार्च को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 मार्च को कैरोसिन वितरित किया जायेगा। कलेक्टर ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर पोरसा में कैरोसिन का वितरण राजस्व और पुलिस अधिकारियों को अपने नियंत्रण में कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

सोमवार, 10 मार्च 2008

संगीनों के साये में हुआ लम्‍बे और कठिन पेपर का इम्तिहान

संगीनों के साये में हुआ लम्‍बे और कठिन पेपर का इम्तिहान

अतर सिंह डंडौतिया (तहसील संवाददाता मुरैना)

मुरैना 09 मार्च 08, विगत शनिवार 08 मार्च को सम्‍पन्‍न हाईस्‍कूल की गणित परीक्षा के दौरान जहां अत्‍यधिक लम्‍बा व कठिन प्रश्‍नपत्र आने से परीक्षार्थियों के होश फाख्‍ता हो गये वहीं मुरैना के परीक्षा केन्‍द्रों पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर उन्‍हें पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया।

        पुलिस कर्मियों के परीक्षा केन्‍द्रों में अंदर आवागमन और चहल कदमी से जहां छात्र खौफजदा होकर सारी परीक्षा के दौरान भारी डिस्‍टर्व रहे वहीं अधिकतर छात्रों के प्रश्‍नपत्र भी बिगड़ गये । इस प्रकार पहली बार परीक्षा भवनों के अंदर पुलिस की मौजूदगी में आतंकित छात्रों ने परीक्षा दी वहीं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में भी भारी दहशत और आतंक छाया रहा ।        शहर के लगभग सभी परीक्षा केन्‍द्र जहां जेल या हवालात में तब्‍दील नजर आये और मानसिक रूप से परीक्षार्थी डिस्‍टर्व हुये वहीं अबकी बार लम्‍बा व जटिल प्रश्‍नपत्र आने से औसत छात्रों की पकड़ से परीक्षा बाहर हो गयी । हालांकि कोई भी प्रश्‍न कोर्स से बाहर नहीं आया था लेकिन प्रश्‍नपत्रों में अनेक गलतियां थीं और औसत छात्रों के लिये इसे निर्धारित समयावधि में हल कर पाना जहां नामुमकिन था वहीं कुछ परीक्षा केन्‍द्रों पर छात्र छात्रायें प्रश्‍नपत्र लगभग 50 मिनिट विलम्‍ब से वितरित किये जाने और समय पूर्ण होने से पूर्व उत्‍तर पुस्तिकायें छीन लिये जाने से रूष्‍ट व आक्रोशित हो गये वहीं उन्‍होंने इस संबंध में शिकायतें भी दर्ज करायीं और परीक्षा केन्‍द्रों पर हंगामा और नारेबाजी की । छात्राओं ने एक ड्यूटी दे रहे शिक्षक द्वारा छात्राओं से अभद्रता किये जाने और जबरदस्‍ती उत्‍तर पुस्तिकायें छीने जाने पर भारी रोष व्‍यक्‍त किया ।