मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

विधिक सेवा सप्ताह का समापन आज

विधिक सेवा सप्ताह का समापन आज

 

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // मानसिक स्वास्थ्य सेवा दिवस 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह का समापन 16 अक्टूबर को सांय 4 बजे अम्बेडकर पार्क वार्ड नं. 8 में कियाजा रहा है । समापन के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्री गुलाव शर्मा रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा करेंगे । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति, विकलांग, असहाय एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, एवं पिछड़े वर्गों को नि: शुल्क कानूनी सलाह और कानूनी सहायता दिलाये जाने की दिशा में समस्त वार्ड वासियों एवं नागरिकों को शिविर में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है । शिविर में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण श्री अरबिंद कुमार गोयल , अधिवक्ता संघ मुरैना के अध्यक्ष श्री मोहन चंन्द्र वांदिल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहेंगे ।

 

बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु सुविधा योजना पुन: प्रारंभ

बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु सुविधा योजना पुन: प्रारंभ

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के घरेलू उपभोक्ताओं और ग्रामीण क्षेत्र के आटा चक्की उपभोक्ताओं के लिए बंद सुविधा योजना पुन: प्रारंभकर दी गई है । यह योजना 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी ।

       कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री आर.के.एस. राठौर के अनुसार सुविधा योजना के अन्तर्गत बकाया विद्युत देयकों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज की माफी दी जायेगी । उपभोक्तओं से सुविधा योजना का लाभ उठाकर अप्रिय स्थिति से बचने की अपेक्षा की गई है ।

 

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 15 अक्टूबरर 2007 // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं को मध्यान्ह भोजन हेतु माह नवम्बर से जनवरी 08 तक की अवधि के लिए 18 हजार 75 क्विंटल 90 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है । इसे मिलाकर शालाओं को अभी तक 43 हजार 22 क्विंटल46 किलो खाद्यान्न कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु दिया जा चुका है ।

       शिक्षण सत्र में माह अप्रैल से जनवरी 08 तक के लिए पोरसा को 5 हजार 568 क्विंटल 70 किलो, अम्बाह को 5 हजार 695 क्विंटल 60 किलो, मुरैना को 10 हजार 693 क्विंटल 56 किलो,जौरा को 6 हजार 76 क्विंटल 55 किलो, कैलारस को4 हजार 616 क्विंटल 30 किलो, पहाडगढ़ को 4 हजार 671 क्विंटल 10 किलो और सबलगढ़ को 5 हजार 689 क्विंटल 65 किलो खाद्यान्न आवंटित किया जा चुकाहै ।

 

नई वितरण व्यवस्था का प्रशिक्षण आज

नई वितरण व्यवस्था का प्रशिक्षण आज

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न, शक्कर, कैरोसिन आदि का वितरण 22, 23 और 24 अक्टूबर को एक समय में ही किया जायेगा । नियत समय पर सामग्री का वितरण अपने समक्ष कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो वितरण पश्चात पालन प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे । व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु 16 अक्टूबर को पूर्वान्ह11 बजे जिला पंचायत सभागार शिक्षा नगर मुरैना में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित कियागया है । समस्त नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूपसे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

17 से 19 अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

17 से 19 अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 17, 18 और 19 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जांयेगी । इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।

 

गरीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक शपथ 17 अक्टूबर को

गरीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक शपथ 17 अक्टूबर को 

 

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को सभी कार्यालयों, पंचायत एवं शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टेंड अप स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे समस्त कर्मचारी और विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सहस्त्रावदी लक्ष्यों की पूर्ति के लिए एवं उन लक्ष्यों से भी आगे बढ़ने के लिए किये जा रहे प्रयत्नों के प्रति प्रतिवध्दता व्यक्त करेंगे तथा अत्याधिक गरीबी और असमानता के खिलाफ कृत संकल्प हो कर कार्य करने की प्रतिज्ञा लेंगे ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के रूपमें मनाते हुए प्रत्येक कार्यालय, स्कूल कालेज तथा संस्था में पूर्वान्ह 11 बजे गरीबी उन्मूलन के लिए शपथ ग्रहण की जायेगी । जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे । इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यालय मुरैना के सभी स्कूलों के बच्चे सम्मिलित होकर शपथ ग्रहण करेंगे । इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगी । प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी परियोजना समन्वयक की होगी तथा हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूलों में इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे । खंड स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन हेतु प्राचार्य कन्या महाविद्यालय मुरैना समन्वयक रहेंगें ।

       कलेक्टर ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर गरीबी उन्मूलन की शपथ ग्रहण कराई जायेगी । उन्होंने अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों और महिला वाल विकास की आंगनवाडियों में भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी रहेंगे और कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात सभी अधिकारी नोडल अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे । इस संबंध में किसी भी प्रकार कीजानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 250133 परसंपर्क किया जा सकता है ।

 

नेत्रहीन बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार

नेत्रहीन बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार

 

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित नेत्रहीन बच्चों के आवासीय विद्यालय के लिए वृध्दाश्रम की 12 हजार वर्ग फुट भूमि पर भवन बनकर तैयार हो गया है । विद्युती करण की कार्रवाई के पश्चात यह भवन विद्यालय संचालन हेतु रेडक्रास सोसायटी के सुपुर्द कर दिया जायेगा ।

       ज्ञात हो कि 6 से 14 वर्ष के नेत्रहीन बच्चों को कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा देने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा चम्बल कॉलोनी के एफ-1 और एफ-2 शासकीय आवास गृह में नेत्रहीन आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है । वर्तमान में इस विद्यालय में 20 बच्चे अध्ययन रत हैं । काफी दिनों से इस विद्यालय के लिए जगह की कमी के दृष्टिगत नये भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर इस विद्यालय के लिए वृध्दाश्रम की 12 हजार वर्ग फुट खाली पड़ी जमीन उपलब्ध कराई गई और लोक निर्माण विभाग को भवन निर्माण के लिए रेडक्रास मद से 21 लाख रूपये की राशि प्रदाय कीगई । कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के अनुसार विद्यालय का भवन निर्माण का काम पूरा कराया जा चुका है । इस भवन को तीन ब्लॉक में बनाया गया है । नेत्रहीन बच्चों के लिए वर्कशॉफ, स्कूल और हॉस्टल भवन अलग- अलग बनाये गये हैं । बिजली फिटिंग का शेष कार्य भी इस माहके अंत तक पूरा करा लिया जायेगा। इस भवन के बन जाने से अब पचास नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा के साथ ही रहने की समुचित सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।