सोमवार, 11 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

चंबल नहर के फूटने से किसानों की सैकड़ों वीघा फसल पानी से बर्बाद , कलेक्टर एस पी मौके पर पहुंचे कहा कि किसानों को नुकसान की पाई पाई मिलेगी

Posted: 10 Jan 2021 05:20 PM PST

विगत दिवस चंबल नहर में पानी के तेज बहाव के कारण सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम मानपुर, बाबरीपुरा और किशोरगढ़ के समीप टूट गई थी । जिसके कारण वहां के किसानों की सैकड़ों वीघा फसल पानी से नष्ट हुई है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान का अवलोकन किया और किसानों को ढाढस बंधाया। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नहर जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को टीम बनाकर किसान के हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए । सर्वे कार्य भी तीव्र गति से राजस्व अधिकारी करें। सर्वे के वाद जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग  सुजानिया एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

विगत दिवस चंबल नहर में पानी के तेज बहाव के कारण सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम मानपुर, बाबरीपुरा और किशोरगढ़ के समीप टूट गई थी । जिसके कारण वहां के किसानों की सैकड़ों वीघा फसल पानी से नष्ट हुई है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान का अवलोकन किया और किसानों को ढाढस बंधाया। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नहर जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को टीम बनाकर किसान के हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए । सर्वे कार्य भी तीव्र गति से राजस्व अधिकारी करें। सर्वे के वाद जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग  सुजानिया एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

चार दिन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 5. 41 लाख से ज्यादा का मोटरयान वसूला

Posted: 10 Jan 2021 05:16 PM PST

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि यात्री बसों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें 5 जनवरी से 8 जनवरी तक 5 लाख 41 हजार 144 रूपये मोटरयान कर वसूला गया है। जिसमें 5 जनवरी को 16 हजार 800, 6 जनवरी को 78 हजार 400, 7 जनवरी को 1 लाख 73 हजार 946 और 8 जनवरी को 2 लाख 71 हजार 998 रूपये वसूले गये है। यह राशि 201 वाहनों से वसूली गई है। 

एसडीएम मुरैना आर एस बाकना ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, ओ पी डी में लाइट , साफ सफाई करवायें और एक्सपायरी डेट की दवायें पकड़ीं

Posted: 10 Jan 2021 05:13 PM PST

प्रत्येक शनिवार को जिले के समस्त एसडीएम को कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण करने के निर्देश है। निर्देशों के तहत मुरैना एसडीएम श्री आरएस बाकना ने जिला चिकित्सालय का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर में टी.बी. की एक्सपायर दवाई पाईं गई। एक्सपायर दवाई देखकर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता को तत्काल दवा स्टोर से एक्सपायर दवाई निकालने के निर्देश दिये। इस पर सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि एक्सपायर दवाईयों को गठित समिति द्वारा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जाती है। यह कार्रवाही टीम द्वारा दो दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जावेगी।  
    एसडीएम मुरैना ने मैटरनिटी वार्ड में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली माताओं से जिला चिकित्सालय से मिलने वाली दवायें एवं सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जिसमें सभी ने सकारात्मक जबाव दिये। एसडीएम ने कहा कि जच्चा वार्ड में पैसे लेने की बात कई जाती है, इस पर प्रसूताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई पैसा अब जिला चिकित्सालय में नहीं लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. आशीष मिश्रा अनुपस्थित पाये गये थे, जब उपस्थिति रजिस्टर के देखा तो वहां पर छुट्टी की एप्लीकेशन मौजूद थी। एसडीएम ने ओपीडी कक्षों में लाइट लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डॉक्टरों के लिये बॉसरूम में साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सिविल सर्जन से शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। 

मुरैना में 1026 समूहों को 1224 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत एवं वितरण - मुख्यमंत्री द्वारा लाइव संबोधित किया

Posted: 10 Jan 2021 05:09 PM PST

मुरैना जिले में 1026 समूहों को 1224 लाख रूपये का ऋण एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा वितरण कर लाइव उद्बोधन को हितग्राहियों को सुनाया गया। मुरैना जिले में यह कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के अथक प्रयासों से हुआ। यह सब प्रभारी जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी, एलडीएम श्री कर्नल कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। मुरैना में स्वयं सहायता समुहो को ऋण वितरण स्वीकृति की संख्या से मुरैना प्रदेश में 13 वां स्थान प्राप्त कर चुका है। परियोजना संचालक श्री दिनेश तोमर ने बताया कि जिले में 24 सितम्बर 2020 को कुल 324 समूहों को 324 लाख रूपये वितरण किया जा चुका है। 

सभी बस ऑपरेटरों की बैठक कर दिये किराया निर्धारित के निर्देश, किराया सूची बस पर चिपकायें, एक सीट एक आदमी का नियम खत्म, कम करें किराया , नार्मल किराया लें

Posted: 10 Jan 2021 05:06 PM PST

 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी बस ऑपरेटरों की बैठक आयोजित कर ली गई है। बैठक में समस्त बस ऑपरेटरों को निर्धारित दर अनुसार किराया लेने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। बस ऑपरेटरों को लिखित में चेतावनी पत्र, नोटिस भी जारी किये जा चुके है।      
    इसके अलावा औचक निरीक्षण कर यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की स्थिति की जांच की गई, जिसमें कोई भी वाहन ओवरलोडिंग नहीं करते हुये पाये गये है। चूंकि परिवहन आयुक्त कार्यालय के माध्यम से फुल बैठक क्षमता के अनुसार यात्री वाहन संचालन की अनुमति दी जा चुकी है। एक सीट पर एक यात्री बैठने की बाध्यता वर्तमान आदेशानुसार समाप्त कर दी गई है। शेष नियमानुसार वाहन संचालन की स्थिति जानने एवं नियंत्रण हेतु नियमित रूप से चैकिंग का कार्य जारी है। कई बसों पर किराया सूची में चस्पा कराई जा चुकी है।

11 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा ‘‘दस्तक अभियान’’

Posted: 10 Jan 2021 05:02 PM PST

 शासन द्वारा दस्त से होने वाली बाल मृत्यु रोकने के उद्देश्य से दस्तक अभियान 11 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के परिवारों में सम्पर्क कर बीमारियों की सक्रिय पहचान की जाएगी। 5 वर्ष से कम आयु वर्ग में दस्त रोग बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है, इसलिए सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में विशेष ध्यान देना जरूरी है।

राज्य शिक्षा केंद्र की वीसी आज

Posted: 10 Jan 2021 05:01 PM PST

 राज्य शिक्षा केंद्र की 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से वीडियों कांफ्रेंसिंग आयोजित होगी। वीसी के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी डीपीसी, सहायक परियोजना समन्वयक ईएंडआर एवं बालिका शिक्षा तथा प्रोग्रामर पूर्ण तैयारी के साथ वीसी में उपस्थित रहें।

सीएमओ एवं तहसीलदार जनगणना 2021 के लिये सूची उपलब्ध करायें

Posted: 10 Jan 2021 04:58 PM PST

 भारत की जनगणना 2021 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन कार्य करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य के समस्त नगरीय निकायों के वार्डवार समस्त मोहल्लों, कॉलोनियों एवं जनगणना नगरों के नामों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर द्वारा आयुक्त नगर निगम, जिले के समस्त तहसीलदार एवं समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया है कि चाही गई जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा पर र्तैयार कर निदेशालय को भिजवाकर इस कार्यालय को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी एक जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार की जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं :