बुधवार, 10 मार्च 2010

गीता रखती कुरान रखती हॅ दिल में हिन्दुस्तान रखती हॅ - प्रेस क्लब जौरा का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

गीत रखती कुरान रखती हॅ दिल में हिन्दुस्तान रखती हॅ - प्रेस क्लब जौरा का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

जौरा- गत दिवस प्रेस क्लब जौरा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं  की तालियॉ लूटी वही लखनऊ से पधारी कु. कविता तिवारी श्रोताओं की धड़कने उस समय थमने को मजबूर कर दी जब उन्होंने कहा की गीत रखती हॅू कुरान रखती हॅू  ग्रंथ, बाइबिल    महान रखती हॅू, फर्क रखती  नहीं मजहबों में दिल में हिन्दुस्तान रखती हॅू। वहीं कड़ी से पधारे रामबाबू सिकरवार ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी उन्होंने कहा कि  ऋषि मुनियों का ज्ञानी कर्मयोगियोें का देश, सोने की चिड़िया का ऐसा हाल कैसे हो गया, रात दिन मेहनत कर चूर हुआ फिर भी किसान बदहाल कैसे हो गया। एक नेता को देखा तो ऐसा लगा.. सुमावली से पधारे अरविन्द्र कोटा ने कहा की रामजी का गॉव भूले और कैलाधाम भूले रास के रचैया श्रीरामजी को भूल गये सूरदास मीराबाई रहिमन भूले आप कवि बिहारी तुलसी दास जी को भूल गये। मेरठ से पधारे अर्जुन सिसौदिया ने कहा कि जब-जब कंस शिशुपाल के लडेगें पाप नटखट कृष्ण की कहानी काम आयेंगी। देश को जरूरत पडेगी जब खून की तो अल्हड सी यही नौजवानी काम आयेगी। इसी तरह मेनपुरी से पधारे गीतकार बलिराम श्रीवास्तव ने कहा कि किसी से प्यार के प्रतिदिन की इच्छा नही कुरते स्वप्न के व्यार्थ में यशगान की इच्छा नहीं डरते जन्म हर बार लेना चाहता हॅू भूमि भारत पर अमरता के किसी वरदान की इच्छा नहीं करते । ललितपुर से पधारे वीरेन्द्र विद्रोही ने कहा कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा भारत की पहचान रहे सारे जग से अच्छा अपना हिन्दुस्तान रहे। इसके बाद हास्य के कवि सवरस  मुरसानी मथुरा ने तो श्रोताओं को खूब हसाया उन्होंने कहा कि स्वार्थ को जो भी जीते है उनकी भी क्या जिन्दगानी मात्र भूमि पर जो मिटन सके वो भी क्या जवानी है। मुरैना से पधारे लडिले कवि रत्नेश पाराशर ने सम्मेलन का संचालन संभालते हुऐ कहा कि छूकर चरण बोला रो रही हो तुम सिंहनी के है मैया सिहनी  के जाये हम यों ने में रोपी मेरा लाल जा रहा बार-बार एक ही मलाल आ रहा, मात्र भूमि का में थोडा पुण्य से  सही देश हित बस एक लाल देश देसकी आज सौ-सौ होते तो भी पड़जाते कम लाडले ने गीत गाया वन्देमातरम् इससे पूर्व कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल सिंह सिकरवार एवं विशेश अतिथि नगर पंचायत जौरा के अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं जनपद पंचायत जौरा की अध्यक्ष श्रीमती राजदा सादिक कुर्रेशी व जनपद पहाडगढ के अध्यख राजकुमार सिंह सिकरवार ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की तत्पश्चात अतिथियों एवं कवियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष जनक सिंह कुशवाह द्वारा फूल मालाओं से किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :