प्रसूति गृह के कूडे दान में मृत नवजात कन्या, .अस्पताल प्रशासन लापरवाह
मुरैना..विगत दिवस जिला अस्पताल मुर्रैना के प्रसूत गृह के कूडेदान में एक नवजात कन्या का शव बरामद हुआ है। शव की बरामदी कूडेदान से होना इस वात का संकेत है कि किसी अवांक्षित गर्भधारण करने वाली किसी महिला ने जिला अस्पताल मुरैना के प्रसूत गृह में प्रसव के दौरान बालिका को जन्म दिया जन्मउपरांत बालिका को प्रसूत गृह के नजदीकी कूडेदान में फैक दिया जहां बालिका भयंकर शीत से ठिठूर कर मर गई शव बरामदी के बाद अस्पताल प्रशासन इस पर कोई भी जानकारी देने में अनिविज्ञता जाहिर कर रहा है तथा किसी भी प्रकार की टिप्पणी भी नही करना चाहता है। शव की बरामदी प्रसूत गृह के कूडेदान से हुई है जो यह बताती है कि प्रसव प्रसूत गृह में ही हुआ है किन्तु यह प्रसव किस का हुआ इसकी जानकारी अस्पताल नही दे रहा है तो निश्चित ही इस नवजात बालिका की हत्या में प्रसव के समय मौजूद स्टाफ का हाथ होने से इंकार नही किया जा सकता है। जब शव अस्पताल परिसर में मिला है तो इससे यह भी स्पष्ट है कि कहीं न कहीं अस्पताल प्रवंधन से चूक हुई है मगर पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर प्रकरण को बिबेचना में ले लिया है अगर अस्पताल प्रबंधन इस प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करता तो नवजात को जन्म देने के बाद उसे कूडेदान में फैंक ने वाली कलयुगी मां सींखचों के अंदर होती।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें