शनिवार, 19 दिसंबर 2009

ग्रामीण विकास ने आजीविका के क्षेत्र में दस्तक दी- माया सिंह

ग्रामीण विकास ने आजीविका के क्षेत्र में दस्तक दी- माया सिंह

भोपाल, 17 दिसम्बर, 09/ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद माया सिंह ने प्रदेश में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उठाये गये ठोस कदम को राय सरकार की मौन सुखद क्रांति बताया है। इससे महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक उéयन के अवसर मिलने से वे स्वावलंबन की पगडंडी से निकलकर तरôी के रास्ते पर बढ़ी हैं। माया सिंह ने कहा कि कुटीर उद्योगों के कलस्टर बनाकर राय में सैकड़ों महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो गया है। जिससे फुरसत के क्षणों में महिलाएं आर्थिक अर्जन में जुट गयी हैं।
          
माया सिंह ने अनूपपुर में विकसित अगरबत्ती कलस्टर को एक मॉडल मार्गदशक परियोजना बताते हुए कहा कि इससे आदिवासी बहुल अंचल की 300 महिलाओं को सुनिश्चित रोजगार मिल गया है। इसी तरह अन्य जिलों में ग्रामीण विकास योजना महिलाओं क��� लिए बरदान साबित हुई है। माया सिंह ने ग्रामीण विकास के तहत इस कल्पनाशील क्रांतिकारिता के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को बधायी दी है।
            
माया सिंह ने कहा कि आंचलिक संसाधनों से आर्थिक प्रगति के साधन जुटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने मंडला और डिंडौरी जिलों का चयन करके अनुसूचित जनजाति बहुल अंचलों में नया स्पंदन पैदा किया है। सीसल रस्सी बनाने के दो सेंटर आरंभ किये गये, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर कमायी का जरिया खोज लिया है। सीसल रस्सी और इससे बनने वाले सजावटी सामान अब शहरी क्षेत्रों की रिहायशी बस्तियों में ड्राईंग रूम की शोभा बढ़ा रहे हैं। मंडला और डिंडौरी की शिल्पी महिलाओं की कला महानगरों के हाट में पहुंचने लगी है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में भोजन तैयार करने के कार्य में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को जुटाया गया है। 95.90 प्रतिशत स्व-समूह इस अभियान में संलग्न हो गये हैं। जिससे हजारों महिलाएं शिशु संगोपन और शिशु पोषण के कार्य से गौरवािन्वत हो रही हैं। स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना में हाल के वर्ष में 13694 महिलाओं का आर्थिक पुनर्वास किया गया। इस वर्ष साढ़े चार पचपन हजार महिलाओं के स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार धंधों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :