बुधवार, 18 मार्च 2009

अखबारों में छाने लगीं प्रायोजित खबरें

मुरैना 18 मार्च 09, अखबार विज्ञापनों के लिये बिकते हैं यह आपने सुना ही होगा लेकिन अब खबरें भी बिक कर लिखीं जाने लगीं हैं या फिर अखबार बेचने के लिये खबर का फर्जीकरण आप कुछ भी मान लें । मगर हमारी नजर में यह पीत पत्रकारिता सबसे निकृष्ट यानि घटिया रूप है ।
अखबार हमारे मुरैना जिला का जातिगत वोट गणित बता रहा है , यह इस अखबार में आज की प्रकाशित खबर का ताजा चित्र है । खबर में कोई महोदय ने लिखा है कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में इत्ते ठाकुर उत्ते ब्राह्मण इत्ते फलाने उत्ते ढिकाने हैं ।
हालाँकि यह खबर लागू आचार संहिता के खिलाफ है पर महोदय ने छाप दी है । खैर सबके अपने अपने ढंग हैं कमाई के , पर सच यह है कि अखबार द्वारा छापे तथ्य व आँकडे सरासर फर्जी एवं मनगढन्त हैं, सबूत हमारे पास हैं ।
--------------------------------------------------------------
N-Gage: Track games, check scores on-the-go
http://www.n-gage.com

कोई टिप्पणी नहीं :