सोमवार, 15 सितंबर 2008

ऊषा किरण योजना के लिए सेवा प्रदत्त संस्था के चयन हेतु बैठक सम्पन्न

ऊषा किरण योजना के लिए सेवा प्रदत्त संस्था के चयन हेतु बैठक सम्पन्न

मुरैना 12 सितम्बर 08/ घरेलू हिंसा सरक्षण अधिनियम 2005-06 के अन्तर्गत मुरैना जिले में ऊषा किरण योजना के क्रियान्वयन हेतु अशासकीय संस्थाओं में से सेवा प्रदत्त के चयन संबंधी बैठक कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं समस्त संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे ।

       समिति द्वारा संस्थाओं से प्राप्त सात प्रस्तावों पर बिचार किया गया जिसमें 04 को विभागीय मान्यता प्राप्त है । शेष 03 के विषय में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि इनका निरीक्षण जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी करें और पात्र पाये जाने पर तथा विभागीय मान्यता के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर उनके प्रस्तावों पर भी विचार किया जावे ।

       घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के विषय में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त संरक्षण अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें । घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलायें संरक्षण अधिकारी पोरसा के दूरभाष 07538254800, अम्बाह के दूरभाष 07538256221,मुरैना शहरी के दूरभाष 07532223647, मुरैना ग्रामीण के दूरभाष 07532233230, कैलारस के दूरभाष 07536287204, सबलगए के दूरभाष 07536252235, पहाडगढ़ के मोवाइल नम्बर 9926519443 और जिला कार्यालय मुरैना के दूरभाष 07532 223379 पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :