शनिवार, 10 मार्च 2007

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा पौध रोपण

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा  पौध रोपण

मुरैना 9 अगस्त 2007

       हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत गत बुधवार को संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने कमिश्नर कार्यालय चम्बल संभाग परिसर में आम का पौधा रोपित किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख्, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशकृत तिवारी, उपायुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री आर.सी. मिश्रा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये । कमिश्नर ने कहा कि रोपे गये पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय ।

            उल्लेखनीय है कि हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत चम्बल संभाग को 18 लाख 67 हजार 500 पोधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है । लक्ष्य की तुलना में 1 लाख 38 हजार 579 उद्यानिकी प्रजाति के, 15 हजार 923 जलाऊ लकड़ी प्रजाति के, 62 हजार 781 ईमारती लकड़ी प्रजाति के, 41 हजार 116 व्यापारिक उत्पादन प्रजाति के, 62 हजार 310 शोभादार एवं छायादार प्रजाति के तथा 43 हजार 754 बहुद्देशीय प्रजाति के कुल 3 लाख 64 हजार 453 पौधे अभी तक रोपित किये जा चुके है । 

       मुरैना जिले में 6 लाख 67 हजार 500, पौध रोपण का लक्ष्य है जिसकी तुलना में 2 लाख 28हजार 244 पौधों को रोपण किया गया है । इसी प्रकार भिण्ड जिले में 6 लाख 17 हजार 500 पौधों के रोपण के लक्ष्य की तुलना में 90 हजार409 और श्योपुर जिले में 5 लाख 82 हजार 500 के लक्ष्य की तुलना में 45 हजार 800 पौधे रोपित किये जा चुके हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :