शनिवार, 10 अक्टूबर 2009
बिजली कं के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार दिन से बिजली कटोती विगत दो दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2009
सड़क सुरक्षा समिति की बैक आज (दैनिक मध्यराज्य)
सड़क सुरक्षा समिति की बैक आज
मुरैना.. कलेक्टर श्री एम के अग्रवाल की अध्यक्षता में 9 अक्टॅूवर को दोपहर 12 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेकटर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्वसंबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।
जनप्रतिनिधि,किसानों की भलाई के लिए जबाव देह बनें: सांसद, आपकी बैंक आपके द्वार का शुभारंभ (दैनिक मध्यराज्य)
जनप्रतिनिधि,किसानों की भलाई के लिए जबाव देह बनें: सांसद, आपकी बैंक आपके द्वार का शुभारंभ
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज मुरैना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आयोजित आपकी बैक आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि उन्नति सहकारिता से ही संभव है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे किसानों की उन्नति के प्रयासों में तेजी लायें और किसानों की भलाई को अपनी प्राथमिकता तथा जिम्मेदारी में शामिल करें।
श्री तोमर ने कहा कि शासन के माध्यम से किसानों की सुविधा के लिए आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए अधिक से अधिक किसानों को सहकारी बैंक का सदस्य बनाकर लाभान्वित करना चाहता है। शासन की मंशा है कि बैंक आम आदमी तक पहुंचे और किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक पवित्र क्षेत्र है और निर्वाचित प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सेवा भावना से सहकार के जरिए किसानों की प्रगति के प्रयास करें। उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त कि कि मुरैना में संचालक गण के कुशल मार्गदर्शन में सहकारी बैंक के वार्षिक टर्न आवर में पिछले तीन वर्ष से निरंतर वृद्धि हो रही है उन्होनें कहा कि गांव गरीब और किसान की उन्नति होन पर ही परिवार समाज और लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे जन आंकाक्षों और जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें तथा किसानों और गरीबों की भलाई को सर्वोपरि मानें। उन्होने आशा व्यक्त की कि जिलें में आपकी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम किसानों की भलाई के लिए मील का पत्थर बनेगा। दिमनी विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुरूप सहकारी साख समितियों के माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म का खाद मुहैया कराया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप सभी समिति मुख्यालयों पर यह शिविर 31 अक्टॅूवर तक आयोजित किए जायेंगे।
प्रारंभ में बैंके के महाप्रबंधक श्री अरस्तु ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में यह बैंक 31 हजार रूपये हानि में थी जबकि इस वर्ष बैंक द्वारा 2 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया है। जिले के 1 लाख 23 हजार किसान सहाकरी संस्थाओं के सदस्य बन चुके है। बैंक द्वारा पिछले 15 दिनों में 21315 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, जो समूचे प्रदेश में एक कीर्तिमान है। अभी तक एक लाख से अधिक किसानों को प्रदाय किये जा चुके है। अक्टॅूवर अंत तक लगभग दस हजार और किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को प्रदाय किये जायेंगे।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष श्रीमाधव प्रसाद रावत ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, गजराज सिंह सिकरवार, योगेन्द्र राणा, नागेन्द्रतिवारी, कलेक्टर एमके अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परमार, सहकारी बैंक के संचालकगण तथा बडी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
जिला क्रिकेट एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित (दैनिक मध्यराज्य)
जिला क्रिकेट एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) मध्यप्रदेश एसो. एवं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार में, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसो. के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रशांत महेता के मार्गदर्शन में मुरैना जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष तस्लीम खांन ने जिला क्रिकेट एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, एक सचिव, 4 संयुक्त सचिव व एक कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये है। इसके साथ ही दस सदस्यी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। कार्यकारिणी में संदीप तिवारी, सुनील गर्ग, अशोक यादव, हरिओमबांदिल, को उपाध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता को सचिव दिनेश राजपूत राजकुमार गुर्जर नफीस अफजल व रमन शर्मा को सयुंक्त सचिव जितेन्द्र सिंह बाबा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दस सदस्यी कार्यकारिणी में परवेश हुर्रानी, हमीर सिंह शहजाद खां बृजेश पाठक बालुददीन उर्फ बल्लो सोमेश शुक्ला साबिर खां सतेन्द्र तिवारी हनीफ खां व धमेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है।
अग्रवाल महासभा का सदस्यता अभियान शुरू, .बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: गर्ग (दैनिक मध्यराज्य)
अग्रवाल महासभा का सदस्यता अभियान शुरू, .बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: गर्ग
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) अग्रवाल महासभा मुरैना कार्यालय से जारी बिज्ञिप्त में बताया गया है कि महाराजा अग्रसेन की जंयती पर 19 सितंवर 09 को बिहारी जी के मंदिर के ऊपर पूर्व से स्थित महा सभाकार्यालय का उद्धाटन महासभा के संरक्षक व के एस ग्रुप के चैयरमैन रमेशचंद गर्ग द्वारा जिला अध्यक्ष कैलासनारायण सिंघल की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में समाज के करीव पांच सौ लोग मौजूद थे । जिला अग्रबाल महासभा के महामंत्री श्री राकेश गर्ग एडवोकेट ने बताया कि श्री रमेशचंद के निर्देशानुसार एवं महासभा की 16 अगस्त को बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप जिले भर में अग्रबाल महासभा का सदस्यता अीाियान शुरू किया गया है।अभियान के दौरान जिले भर बीस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्यरखा गया है। श्री गर्ग ने बताया कि समाज के 18 बर्ष से अघिक की आयु वाल प्रत्येक पुरूष व महिला को सदस्य बनने का अधिकार है। सदस्यता दो बर्ष के लिये होगी सदस्यता पाने बाले को आगामी चुनाव में भाग लेने का अधिकार होगा। जिला महामंत्री श्री गर्ग ने अग्रबन्धुओं से अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील की है। उन्होने बताया कि महासभा के जिला कार्यालय श्री बिहारी जी मंदिर के ऊपर जिला कार्यालयपर प्रति दिन सुबह 11 से सायं तक सदस्यता ग्रहण कर सकते है। श्री गर्ग ने महासभा के पदाधिकारियों से भी सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने का आब्हान किया है।
दहेज की खतिर रजिया को सताया (दैनिक मध्यराज्य)
दहेज की खतिर रजिया को सताया
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्)..स्थानीय इस्लामपुरा में दहेज की खातिर रजिया नामक युवती को उसके ससुरालजनों ने मारपीट कर सताये जाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दहेज लोभी ससुरालजनों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के बनुसार रजिया वानो पत्नी गब्बर ने शहर कोतवाली में जा कर शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति गब्बर तथा सास ससुर व ननद उसे दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताडित करते है। पुलिस ने दहेज लोभियों द्वारा प्रताडित की गई उक्त युवती की शिकायत पर धारा 498 ए तथा दहेज एक्अ का मामला कायम कर लिया है।