शनिवार, 19 जुलाई 2008

न फरियाद सुनने वाला कोई, न हाकिम न हक्‍काम, हुआ हुक्‍का तमाम

अन्‍धाधुन्‍ध बिजली कटौती: गुस्‍साई जनता ने मुरैना बिजलीघर के अधीक्षण यंत्री कार्यालय को ताला लगाया

न फरियाद सुनने वाला कोई, न हाकिम न हक्‍काम, हुआ हुक्‍का तमाम

मुरैना 19 जुलाई 08, अंतत: मुरैना की आक्रोशित जनता के सब्र का बांध टूट ही गया और बुधवार को मुरैना के बिजली घर पर जम कर धरना प्रदर्शन के बाद अधीक्षण यंत्री के कार्यालय को ताला जड़ दिया । मजे की बात ये रही कि घटनाक्रम के दरम्‍यान दोपहर डेढ़ बजे तक बिजलीघर के आला दर्जे के भ्रष्‍ट रईस अधिकारी अपने दफ्तर नहीं पहुँचे थे ।

उल्‍लेखनीय है बिल्‍कुल ठीक इसी तरह लगभग एक साल पहले जब ग्‍वालियर टाइम्‍स की टीम मामले की पड़ताल करने और शिकायत करने इसी बिजलीघर पर पहुची थी तब भी दोपहर दो बजे तक सुपरवाइजर से लेकर ए.ई., जे.ई., डी.ई. और एस.ई. तक कोई अधिकारी दफ्तर में नहीं मिला था, इसके बावजूद हमने अधीक्षण यंत्री के स्‍टेनो को शिकायत जमा कर पावती प्राप्‍त की थी । इसी शिकायत में एक शराबी और अभ्रद्र व्‍यवहार करने वाले इंजीनियर की भी शिकायत दर्ज थी, लेकिन महकमे की अधीक्षण यंत्री के नाम प्रस्‍तुत यह शिकायत आज तक कार्यवाही के लिये लंबित है और शराबी इंजीनियर जहॉं का तहॉं त्‍यों का त्‍यों पदस्‍थ और धांधलीशीन है । खैर इसका तो हम वक्‍त रहते अपने आवेदन को आपके सामने पेश जरूर करेंगें और बतायेंगें कि असल में क्‍या चल रहा है । आवेदन की पावती आपको दिखायेंगे जरूर ।

अब जनता की सुनिये, बुधवार को नैनागढ़ रोड मुरैना की बिलबिलाई जनता ने अपनी फरियाद सुनाने के लिये जब मुरैना के बिजली घर पर पहुँची तो कोई भी अधिकारी उन्‍हें वहॉं नहीं मिला । गुस्‍साई जनता ने धरना प्रदर्शन मुर्दाबाद और जो बेचारी कर सकती थी किया । अंतत: कोई अधिकारी न होने पर अधीक्षण यंत्री कार्यालय पर ताला जड़ दिया ।

कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुँचा

चम्‍बल के सम्‍भागीय मुख्‍यालय के नाम पर शहर मुरैना में यूं तो कमिश्‍नर साहब तक की बैठक (कचहरी) है । लेकिन गरीब लाचार जनता की सुनने वाला कोई नहीं । कमाई, पद व मद में मगरूर प्रशासननिक अधिकारीयों को दो घण्‍टे तक चले जनताई शिकवो शिकायत पर ध्‍यान देने की जरूरत ही महसूस नहीं हुयी । कम से कम अम्‍बाह में तहसीलदार और एस.डी.एम. (तहसील के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी ) तो पहुँच गये थे । मगर मुरैना में सोता रहा जिला और संभागीय प्रशासन । मजे की बात यह कि क्षेत्र का स्‍थानीय विधायक और मंत्री भी शहर में शिलान्‍यासी श्रेय बटोरता घूमता रहा मगर उसे भी जनता की तकलीफ सुनने देखने की फुरसत नहीं मिली ।

लोकतंत्र में ऐसे अधिकारी मंत्री और विधायकों  के लिये भई हम तो यही कहेंगें कि डूग मरो चुल्‍लू भर पानी में, शर्म शर्म शर्म ......।

बुधवार, 16 जुलाई 2008

बिना फिरौती दिये अक्षय को भी मुक्‍त कराया मुरैना पुलिस ने

गूजर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, अपहृत अक्षय को छुड़ाया, छ: डकैत पकड़े, छ: भागे

बिना फिरौती दिये अक्षय को भी मुक्‍त कराया मुरैना पुलिस ने

संजय गुप्‍ता मांडिल ब्‍यूरो चीफ मुरैना

मुरैना 15 जुलाई 08, आज मुरैना पुलिस ने राजस्‍थान पुलिस के सहयोग से राजस्‍थानी गूजर गिरोह के साथ मुठभेड़ कर छ: डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जबकि छ: डकैत भाग निकलने में कामयाब हो गये । पकड़े गये सभी डकैत पॉंच पॉंच हजार रूपये के इनामी हैं, भाग निकले सभी बदमाश भी पॉंच पॉंच हजार के इनामी थे, जिन पर इनाम बढ़ा कर दस दस हजार रूपये कर दिया गया है ।

उल्‍लेखनीय है कि अम्‍बाह के एक हरिजन बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव उम्र 8 साल का तीन महीने पहिले कुछ बदमाशों द्वारा सोते समय अपहरण कर लिया गया था । बालक अक्षय को सोते समय डकैत प्रकाश गूजर और किलेदार गूजर निवासी दलजीत का पुरा थाना अम्‍बाह जिला मुरैना द्वारा उठा लिया गया था और अपने राजस्‍थानी डकैतों के साथ अपहृत बालक को चम्‍बल के बीहड़ों में छिपाये हुये थे, और अपहृत के घर वालों से  10-15 लाख की फिरौती मांग रहे थे ।

मोबाइल ट्रेकिंग के सहारे मिले सुराग

पुलिस के सायबर सेल के आर0 योगेन्‍द्र सिंह तोमर एवं डी0पी0 गुप्‍ता ने मोबाइल ट्रेकिंग सॉफ्टवेयर के सहारे, उन मोबाइल फोनों की लोकेशन सर्च की जिनसे अपहृत बालक अक्षय के घर वालों से फिरौती मांगी जा रही थी ।

यूं हुयी मुठभेड़ और बिन फिरौती कराई रिहाई

आज दिनांक 15 जुलाई को मुखबिर के द्वारा मुरैना के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को इत्‍तला मिली कि अम्‍बाह से अपहरण किया गया बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव उम्र 8 वर्ष को डकैत उसके परिजनों को दिखाने धारी के बीहड़ सरायछोला में आने वाले हैं ।

इत्‍तला पर सक्रियता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

नगर पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी अम्‍बाह सुधीर सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक डी0पी0 गुप्‍ता प्रभारी यातायात, उपनिरीक्षक श्‍याम चंद्र शर्मा थाना प्रभारी सुमावली, को मय बल के तत्‍काल थाना सरायछोला पहुँचने हेतु निर्देशित किया ।

थाना सरायछोला में पुलिस बल एकत्रित होने के बाद थाना प्रभारी सरायछोला हितेन्‍द्र राठौर एवं थाना प्रभारी सदर धौलपुर गुलाम नवी को लेकर मय बल के तीन पुलिस पार्टियां बनाकर सी.एस.पी. मुरैना जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान धारी के बीहड़ में सर्चिंग की, तब लगभग एक दर्जन सशस्‍त्र बदमाश एक आठ वर्षीय बालक को केंथरी की तरफ ले जाते दिखे । जिस पर पुलिस ने चारों ओर से बदमाशों पर घेरा डाल कर अपने शिकंजे में ले लिया ।

पुलिस बल को भारी संख्‍या में अपने सामने पाकर डकैत घबड़ाये, सी.एस.पी. मुरैना ने डकैतों को आत्‍मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन बदमाशों ने गालियां देते हुये अपने शस्‍त्रों से अत्‍यन्‍त नजदीक से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, तब पुलिस पार्टी लीडरों ने डकैतों को ललकारा और थाना प्रभारी सरायछोला हितेन्‍द्र राठौर ने आत्‍मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की ।

गोलीबारी की इस घटना के दौरान आरक्षक 89 प्रताप सिंह, आरक्षक 561 योगेन्‍द्र सिंह, आरक्षक 154 कन्‍हैया सिंह, आरक्षक 423 कौशलेन्‍द्र सिंह, आक्षक 1 मनोज सिंह, और आरक्षक 636 मान सिंह द्वारा जान की परवाह किये बगैर अदम्‍य साहस एवं कर्तव्‍य परायणता दिखाते हुये वीरता पूर्वक फायरिंग कर रहे डकैतों विद्याराम गूजर सियाराम गूजर, मुन्‍ना गूजर, बीरईया उर्फ बीरभान गूजर सभी निवासी थाना क्षेत्र डांग बसई जिला धौलपुर राजस्‍थान एवं इतवारी मेहतर एवं भोला मेहतर निवासी थाना क्षेत्र अम्‍बाह जिला मुरैना को मय आग्‍नेयास्‍त्रों शस्‍त्रों एवं लाठीयों सहित धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया । शेष डकैत बीहड़ और बरसाती फिसलन का लाभ उठा कर भाग गये ।

भागे डकैतों में गैंग लीडर रामवीर सिंह गूजर पुत्र गनेशा गूजर निवासी डेहरा, निर्भय सिंह गूजर पुत्र चंदन गूजर निवासी बद्दूपुरा, रामवकील पुत्र जगन्‍नाथ गूजर निवासी निधारा, विशम्‍भर गूजर पुत्र हाकिम गूजर निवासी नीमबसई थाना डांगबसई जिला धैलपुर राजस्‍थान एवं प्रकाश गूजर और किलेदार गूजर निवासी दलजीत का पुरा थाना अम्‍बाह जिला मुरैना के नाम ज्ञाात हुये हैं । पकड़े गये सभी बदमाश पॉंच पॉंच हजार रूपये के इनामी डकैत हैं ।

सर्चिंग के दौरान अपहृत बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव निवासी अम्‍बाह बीहड़ में मिला जिसे दस्‍तयाब किया जाकर पुलिस कब्‍जे में लिया गया ।

अपहृत अक्षय उम्र 8 साल करीब 80 दिनों से इन डकैतों के कब्‍जे में था । इस प्रकार मुरैना मध्‍यप्रदेश पुलिस और धौलपुर राजस्‍थान पुलिस ने संयुक्‍त मुछभेड़ के दौरान इस आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपहृत बालक अक्षय को मुक्‍त करा लिया ।   

मंगलवार, 15 जुलाई 2008

नंदन वन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

नंदन वन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 15 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने हरियाली महोत्सव एवं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. की नंदन वन उपयोजना के लिए जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को पौध रोपण के लिए प्रभारी अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों को खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । नियुक्त अधिकारी पौध रोपण के लिए ग्रामीणों को तकनीकी मार्गदर्शन तथा संबंधित ग्राम पंचायत को सलाह देंगे । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को प्रत्येक ग्राम पंचायत की जानकारी के साथ हर मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये है।

 

कैलारस में वाटर शेड प्रोजेक्ट बनेगा

कैलारस में वाटर शेड प्रोजेक्ट बनेगा

मुरैना 15 जुलाई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने मिली वाटर शेड सरसौनी के परियोजना अधिकारी श्री नीरज शर्मा को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत विकास खण्ड कैलारस के अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों के लिए वाटर शेड प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए है । विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वाटर शेड प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु अनुरोध किया गया था।

इसी प्रकार जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष ने ग्राम बरेठा, निवाढ़ी, केमारा खुर्द, गोन्दोली, गलोरा, बन्थर और कछन्दा में वाटर शेड परियोजना की मांग की है । मिली वाटर शेड बामसोली के परियोजना अधिकारी श्री राजवीर सिंह जादौन को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत उक्त ग्रामों का वाटरशेड प्रोजेक्ट सात दिवस में तैयार कर प्रस्तुत करने की ताकीद की गई है ।

 

सी.सी. खरंजा के लिए पौने चार लाख रूपये मंजूर

सी.सी. खरंजा के लिए पौने चार लाख रूपये मंजूर

मुंरैना 15 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना जनपद की तीन ग्राम पंचायतों में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 3 लाख 80हजार 444 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत 1 लाख 90 हजार 065 रूपये और 12 वां वित्त आयोग निधि के संयोजन से 1 लाख 90 हजार 381 रूपये की व्यवस्था की गई है ।

       जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत गिरगौनी में 1 लाख 6 हजार रूपये, बरेथा में डेढ़ लाख रूपये और उराहना में 1 लाख 24 हजार 444 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       स्वीकृत कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी । कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में कराया जायेगा । कार्य स्थल पर 12 वां वित्त आयोग निधि से प्रावधानित राशि का विवरण देते हुए सूचना फलक लगाना होगा । कार्य पर ठेके दारों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा जो कार्य मजदूरों द्वारा किया जा सकता है, उसमें मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख-रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की रहेगी । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखने होंगे ।

 

पोरसा के 49 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

पोरसा के 49 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

मुरैना 15 जुलाई 08/ मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत मुरैना द्वारा पोरसा जनपद के 49 हितग्राहियों को '' अपना घर '' बनाने के लिए प्रति आवास 25 हजार रूपये के मान से 12 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे प्राप्त राशि को दो विश्तों में हितग्राही को उपलब्ध करायें । पहली किश्त एक सप्ताह के भीतर तथा दूसरी किश्त कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम 45 दिनों में हितग्राही के खाते में जमा करानी होगी । आवास में धुआं रहित चूल्हा की स्थापना और स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना जरूरी होगा । ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । हितग्राही को राशि उपलब्ध न कराने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा को सरपंच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । 

       जनपद पंचायत के ग्राम बुधारा के विद्याराम,पाली के दशरथ, नन्दकापुरा के रघुबीर, मटियापुरा के घमण्डी, दोहरेटा के रामप्रकाश, मेहदोरा के कप्तान, कोंथर खुर्द के रामप्रसाद, कोथरकला के नवल सिंह, भजपुरा के जयचन्द्र, सेथरा अहीर के जगदीश, हिंगावली के रामप्रकाश, बरवाई के रामजीलाल, रतन बसई के विजय सिंह, अम्लेहडा की हरिप्यारी, अधनंपुर के गब्दराम, अझेडा के नत्थीलाल, श्यामपुर कलां के रामेश्वर, सेंथरा बाढ़ई के रामस्वरूप, कसमढ़ा के गोरीशंकर, विजयगढ़ के राजहंस, खोयला के कलियान, जोटई के राजकुमार, धर्मगढ़ के कमलकिशोर, परदूकापुरा के रणवीर, रूअर के बेदरी, रछेड़ के भूपचन्द्र, उसैथ के इन्द्रवीर, लुधावली के शिवसिंह, महुआ के सीताराम, रेपुरा के गयाराम, रायपुर के रामभरोषी, करसंडा के रंजीत, खेरली पोरसा के कलियान, खडिया पोरसा के सत्यसिंह, सांठो के किशनलाल, कुरेठा की गयादेवी, रजौधा के फिरंगी, अर्रोन के जोमदार, सिकहरा के कमल सिंह, कीचोल की रमको, डोडरी के रामगोविन्द, लालपुरा के मान सिंह, भदावली के केदार, नगरा पोरसा के दौजीराम, सिलावली के हरीसिंह, धौर्रा के देव सिंह, हमीरपुरा के मायाराम, रन्हेरा की मुन्नीछारी और बिजलीपुरा के लक्ष्मीनारायण प्रत्येक को अपना घर बनाने के लिए 25 हजार रूपये की स्वीकृत दी गई है ।

 

मुरैना जनपद में नीम-बीज रोपण की अभिनव पहल

मुरैना जनपद में नीम-बीज रोपण की अभिनव पहल

मुरैना 14जुलाई 08/ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुरैना जनपद में हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत नीम-बीज रोपण का अभिनव अभियान प्रारंभ किया गया है । आज इस अभियान के अन्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री शिवप्रसाद ने ग्राम पंचायत अतरसुमा में नीम-बीज का रोपण कर हरियाली महोत्सव का शुभारंभ किया । इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामरूप माहौर, उपसरपंच श्री शिवचरण बघेल, सचिव श्री राजेन्द्र सिंह टेगौर और ग्रामीणों ने भी योगदान दिया ।

       ज्ञात हो कि वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई से चम्बल अंचल की जलवायु पर विपरीत असर पड़ रहा है । स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकता के दृष्टिगत मुरैना जनपद में औषधीय गुणों से भरपूर '' नीम '' के रोपण की एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई है । मान्यता है कि चैत्र माह में नीम की पत्ती की कोपलें खाने से पेट की बीमारी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं । नीम की पत्ती, बीज, छाल, जड और तेल सभी कुछ अत्यंत उपयोगी है और औषधीय गुणों से भरपूर हैं तथा इनमें अनेक बरियों को ठीक करने की तासीर है ।

       मुरैना जनपद में नीम बीजरोपण की कार्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में करीब 50 हजार नीम बीज (निम्बोलियां) का एकत्रीकरण किया गया है। इन एकत्रित निम्बोलियों का गांव में झाड़ियों, बागड़ों, खेत-खलियानों की मेड , पड़त भूमि, चरनोई और पहुच मार्ग तथा सड़क के किनारों और नदी-नालों के किनारे पर रोपण करने की शुरूआत आज ग्राम पंचायत अतरसुमा से की गई है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से इसी तरह से नीम-बीज रोपणकर पर्यावरण को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल होगी।