बुधवार, 18 जून 2008

भैंस की मृत्यु पर दस हजार की सहायता

भैंस की मृत्यु पर दस हजार की सहायता

मुरैना 17 जून 08/ जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा के आदेशानुसार नंदगांगोली जौरा के श्री केदार शर्मा को बिजली गिरने से हुई भैंस की मृत्यु हेतु स्वेच्छानुदान मद से दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

मुरैना 17 जून 08/ म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा जिला पंचायत कार्यालय  मुरैना में 26 जून को कार्यालयीन समयमें शिल्पी कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसशिविर में राजीव गांधी स्वास्थ्य बीमा, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र तैयार किये जावेंगे । इसके लिए शिल्पी / कारीगर अपना प्रमाण- पत्र , 8 फोटो पासपोर्ट साईज, राशन कार्ड / बिजली बिल / विकास आयुक्त हस्त शिल्प का परिचय पत्र आदि के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

 

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

मुरैना 17 जून 08/ म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा जिला पंचायत कार्यालय  मुरैना में 26 जून को कार्यालयीन समयमें शिल्पी कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसशिविर में राजीव गांधी स्वास्थ्य बीमा, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र तैयार किये जावेंगे । इसके लिए शिल्पी / कारीगर अपना प्रमाण- पत्र , 8 फोटो पासपोर्ट साईज, राशन कार्ड / बिजली बिल / विकास आयुक्त हस्त शिल्प का परिचय पत्र आदि के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 17 जून 08 / जिले में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये । इच्छुक महिलायें संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करा सकती हैं । आवेदक महिला का संबंधित ग्राम का निवासी होना और हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । हायर सेकण्ड्ररी उत्तीर्ण महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर कक्षा आठ उत्तीर्ण महिला आवेदन कर सकती हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति के दो वर्ष में हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य रहेगा ।

       परियोजना पहाडगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्र काबिल, वघेवर गूलापुरा और देवगढ़ में एक-एक कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति की जाना है । इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र पर्वतपुरा, तिदोखर, जैतपुर, खेरली, छैड़िया, सुर्रापुरा, सिमरोदा, मुरलीपुरा, देवगढ़ एवं गूलापुरा में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है ।

 

लोक कल्याण शिविर 19 जून को

लोक कल्याण शिविर 19 जून को

मुरैना 17 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को प्रात: 10.30  बजे से सांय 5.30बजे तक टाउन हॉल मुरैना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जन शिकायतों के समाधान के साथ ही शासन की समस्त हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही चयनित हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाया जायेगा । शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी । शिविर में जन स्वास्थ्य और पशु स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगातथा टीकाकरण पोलियो ड्राप, गर्भवती महिलाओं को आयरन गोलियां आदि वितरित की जायेगीं । शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जायेगा तथा उन शिकायतों को यथा संभव उसी दिन निराकृत किया जायेगा । समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को शिविर का व्यापक प्रसार- प्रसार सुनिश्चित करने तथा जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों को शिविर में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गये हैं ।

विकास कार्यों की समीक्षा 20 को

       शिविर के अगले दिन 20 जून को अपरान्ह 3 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह , कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शासकीय कार्यक्रमों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित रहने की ताकीद की गई है ।

 

इलाज हेतु बीस हजार रूपये की सहायता

इलाज हेतु बीस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 17 जून 08/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति  एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अखंड प्रताप सिंह के आदेशानुसर जौरा के श्री सूरजमल को इलाज हेतु स्वेच्छानुदान मद से 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

निर्माण कार्यों के लिए तीस लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए तीस लाख रूपये मंजूर

मुरैना 17 जून 08/ विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन निर्माण कार्यों के लिए विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई है । कैलारस जनपद के ग्राम बड़मन में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु एक लाख रूपये तथा श्मशानघाट में हैण्डपंप खनन हेतु 49900 रूपये एवं सबलगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कडावना में पत्थर खरंजा निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रूपये मंजूर किये गये हैं ।